10 Best Upcoming Cars in India 2025 | नए साल में लॉन्च होने वाली कारें, New Car Launch in India 2025

10 Best Upcoming Cars in India : दोस्तों, आज हम जानेंगे की 2025 में कौन सी 10 बेस्ट कार आने वाली हैं. हम अपने इस आर्टिकल में सभी कारों के बारे में जानेंगे की उनकी लॉन्च डेट क्या हैं?, Upcoming Cars प्राइस क्या हैं?

10 Best Upcoming Cars in India

यदि आप भी Upcoming Cars in India 2025 के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Upcoming Cars in 2025 in India को अंत तक जरुर पढ़ें.

10 New Upcoming Cars | 10 Best Upcoming Cars in India

S.L.Upcoming CarsPrice
1Jeep Avenger₹50 Lakh
2Kia EV5₹55 Lakh
3BMW M3₹1.47 Cr
4Nissan Compact SUV ₹10 Lakh
5Renault Kwid EV₹5 Lakh
6Volkswagen ID.7₹70 Lakh
7Maruti e Vitara₹22-25 Lakh
8Hyundai Creta EV₹20 Lakh
9Tata Harrier EV₹30 Lakh
10BMW X3 2025₹70 Lakh

1. Jeep Avenger

Avenger Jeep हमारे भारत में जीप की पहली SUV हो सकती है. एवेंजर जीप जनवरी 2025 तक लॉन्च हो सकती हैं. इसकी कीमत 50 Lakh रुपये (ex-showroom) से शुरू होगी. इस कार में 54kWh का बैटरी पैक हैं, जिसमे 156PS और 260nM इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जो की आगे के पहियों को पॉवर देता हैं. इसमें आप 100kW का चार्जर इस्तेमाल कर के 24 मिनट में इलेक्ट्रिक SUV को 20-80% तक चार्ज कर सकते हैं. इसमें 11kW AC चार्जर का ऑप्शन भी है, जो लगभग 5.5 घंटे में इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज कर देता है.

Jeep Avenger India

एवेंजर जीप में कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जो की दो आकार, सात या 10.25 इंच में है. इसमें इलेक्ट्रिक SUV में पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड टेलगेट भी है.

इसमें सुरक्षा के लिए ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) का एक पूरा सूट मिलता है जिसमें अनुकूली क्रूज़ नियंत्रण, लेन-कीप सहायता, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटो आपातकालीन ब्रेकिंग और नींद में ड्राइवर अलर्ट जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं, तथा यह 360-डिग्री कैमरा, ड्रोन व्यू के साथ 180-डिग्री रियर-व्यू कैमरा के साथ आता है.

2. Kia EV5

Kia EV5, जनवरी 2025 तक लॉन्च होगी. इसकी किमत 55 लाख रुपये (ex-showroom) से शुरू होगी. Kia EV5, 5-सीटर इलेक्ट्रिक SUV हैं. यह कार दो बैटरी 64kWh तथा 88kWh के साथ आएगी. EV5 को सुपरफास्ट DC चार्जर से 27 मिनट में 30-100% चार्ज किया जा सकता हैं.

Kia EV5 India

Kia EV5 की सुविधाओं में 12.3-इंच डुअल-इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, गर्म और हवादार फ्रंट सीटें, वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-टू-ग्रिड (V2G) हैं. सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग और लेन कीप असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित ADAS का एक पूरा सूट मिलता है.

3. BMW M3

BMW M3 की कीमत रु. 1.47 Cr. हैं. इस कार की लॉन्च डेट 15 जनवरी 2025 हो सकती हैं. BMW M3 एक coupe होगी जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल विकल्पों में उपलब्ध होगी.

BMW M3 Price

इस कार का मुकाबला रोल्स-रॉयस कलिनन, रोल्स-रॉयस फैंटम, लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो, बेंटले कॉन्टिनेंटल, रोल्स-रॉयस घोस्ट से होगा. BMW M3 में सनरूफ नही हैं.

4. Nissan Compact SUV

Nissan Compact SUV की किमत 10 Lakh रूपए से शुरु होगी. इस कार की लॉन्च डेट जनवरी 2025 हैं. यह कार 5-seater हैं.

Nissan Compact SUV 2025

Nissan Compact SUV में सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर हो सकते हैं.

5. Renault Kwid EV

Renault Kwid EV को 2026 में कभी लॉन्च किया जा सकता हैं. Kwid इलेक्ट्रिक वर्जन की किमत 7 लाख रुपये हो सकती हैं. यह कार 26.8 kWh बैटरी पैक के साथ आती है.

Renault Kwid EV Price

Renault Kwid EV अंतरराष्ट्रीय-स्पेक स्प्रिंग ईवी की तरह, Kwid EV 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन, सभी चार पावर विंडो, ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाओं के साथ आ सकती है. इसमें कई एयरबैग, एक रियर व्यू कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम द्वारा यात्री को सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.

6. Volkswagen ID.7

Volkswagen ID.7 की कीमत 70 लाख रुपये होने की उम्मीद है. इस कार की लॉन्च डेट 15 जनवरी 2025 हैं. Volkswagen ID.7 एक सेडान हो सकती हैं जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिक रेंज विकल्पों में उपलब्ध होगी.

Volkswagen ID.7

Volkswagen ID.7 का मुकाबला निसान एक्स-ट्रेल, बीएमडब्ल्यू X1, वोल्वो XC60, ऑडी Q3 स्पोर्टबैक, ऑडी Q3 से होगा. इस कार में सनरूफ नही हैं.

7. Maruti e Vitara

Maruti e Vitara की लॉन्च डेट जनवरी 2025 हैं. जिसकी किमत 22 लाख रुपये हो सकती हैं. मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV में इंटीग्रेटेड डुअल स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) मिलेगा. इसमें ऑटोमैटिक एसी, हवादार फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं मिल सकती है.

Maruti e Vitara Price

e Vitara के यूरोपीय-स्पेक संस्करण में दो बैटरी पैक 49 kWh और 61 kWh विकल्प हैं. इस कार के सुरक्षा किट में 6 एयरबैग (मानक के रूप में), एक 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हो सकता है. e Vitara MG ZS EV, टाटा कर्व EV और आगामी हुंडई क्रेटा EV को टक्कर देगी.

8. Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV भारत में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी. इन कारों की किमत 19 लाख रुपये से 27 लाख रुपये तक हो सकती हैं. Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की कीमत Hyundai Creta से अधिक होगी, लेकिन इसके ज्यादातर फीचर्स स्टैंडर्ड Creta वाले ही होंगे.

Hyundai Creta EV Launch

एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधायें हो सकती हैं. कार में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी हो सकता हैं.

9. Tata Harrier EV

Tata Harrier EV जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती हैं. इसकी किमत 30 लाख रुपये स शुरू हो सकती हैं. Tata Harrier EV 5-सीटर हैं.

Tata Harrier EV Price

इस कार में यात्री सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और हिल-होल्ड और हिल-डिसेंट कंट्रोल मिलने की संभावना है. हैरियर EV उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) का भी उपयोग कर सकता है.

10. BMW X3 2025

BMW X3 2025 की किमत 70 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं. इस कार की लॉन्च डेट जनवरी 2025 हैं. BMW X3 में चार इंजन विकल्पों का विकल्प मिलता है,

BMW X3 2025 India

इस कार में सुरक्षा के लिए, SUV कई उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणालियों (एडीएएस) के साथ आती है, जिसमें मानक के रूप में फ्रंट टक्कर चेतावनी, लेन परिवर्तन चेतावनी, लेन प्रस्थान चेतावनी और रिवर्सिंग सहायता के साथ पार्क सहायता शामिल है.

Leave a Comment