[New Vacancy] India Post Office Recruitment 2025 | भारतीय डाक विभाग में 98083 पदों पर भर्ती

India Post Office Recruitment, Post Office Recruitment 2022 Apply Online, Post Office Recruitment 2022 Apply Online Last Date, Post Office Recruitment 2022 PDF Download, India Post GDS Recruitment 2022 PDF Download, indiapost.gov.in 2022, Post Office Recruitment 2022 MTS, Post Office Registration Online, India Post Recruitment, पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022, इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?,

आइये दोस्तो हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा India Post Office Recruitment Online के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. पोस्ट ऑफिस भर्ती में आवेदन के सभी प्रोसेस को जानते हैं तथा भारतीय डाक भर्ती में खुद से ही आवेदन करते हैं.

India Post Office Recruitment

यदि आप इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Post Office Registration Online को अंत तक जरुर पढ़ें.

Post Office Vacancy 2025

आर्टिकल India Post Office Recruitment
साल 2025
पद Postman, Mail Guard, MTS
Vacancy की संख्या 98,083
श्रेणी सरकारी नौकरी
आवेदन मोड ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर
ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 18002666868

India Post Recruitment In Hindi

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. India Post Recruitment Notification में कुल 98083 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना को देखना चाहिए. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से इंडिया पोस्ट भर्ती नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक अधिसूचना मार्च 2024 के दुसरे सप्ताह में (अस्थायी रूप से) जारी की जायेगी. आधिकारिक अधिसूचना में पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और भी अधिक जानकारी के बारे में पूरी जानकारी होगी.

India Post Recruitment Notification PDF Download

Post Office Recruitment Age Limit

  • इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिसूचना के अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को आयु का निर्धारण किया जाएगा.
  • आयु में छूट भी नियमानुसार प्रदान की जाएगी.

India Post Office Recruitment Date

इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती अधिसूचना रिलीज की तिथि March 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्द ही जारी किया जायेगा
आवेदन की अंतिम तिथि जल्द ही जारी किया जायेगा
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि जल्द ही जारी किया जायेगा

India Post Office Recruitment 2024 Vacancy

पद पदों की संख्या
Postman 59,099
Mail Guard1,445
Multi-Tasking (MTS)37,539
कुल 98,083

India Post Recruitment Selection Process

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के बारे में पीडीएफ जारी होने के बाद बताई जाएगी.

India Post Postman, Mail Guard, MTS Vacancy Circle Wise

Circle NamePostman VacancyMail Guard VacancyMTS Vacancy
Punjab1824291178
Andhra Pradesh22891081166
Assam93473747
Bihar 1851951956
Chhattisgarh61316346
Delhi2903202667
Gujarat4524742530
Haryana104324818
Himanchal Pradesh42307383
Jammu & Kashmir 395NA401
Jharkhand 88914600
Karnataka3887901754
Kerala2930741424
Madhya Pradesh2062521268
Maharashtra98841475478
North East581NA358
Odisha153270881
Rajasthan2135631336
Tamil Nadu61301283361
Uttar Pradesh49921163911
Uttarakhand67408399
West Bengal52311553744
Total :-59,0991,44537,539

India Post Office Bharti Application Fee

  • सामान्य श्रेणी (General Category) के उम्मीदवारों को सभी पदों के आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
  • महिला, SC/ST, PWD या ट्रांस्वोमन उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नही लगेगा.

Indian Post Office Recruitment Educational Qualification

Post Educational Qualification
Postman आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं/ 12 वीं पास होना चाहिए.
Mail Guard आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं/ 12 वीं पास होना चाहिए. बुनियादी कंप्यूटर कौशल होना चाहिए.
MTS आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं/ 12 वीं पास होना चाहिए. बुनियादी कंप्यूटर कौशल होना चाहिए.

Post Office Recruitment Salary

इंडिया पोस्ट एक प्रतिष्ठित सरकारी संगठन है जो की अलग अलग पदों के लिए अधिक संख्या में रिक्तियों की भर्ती करता है. इंडिया पोस्ट के लिए चुने गए उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन मिलेगा. एक मेल गार्ड का वेतन 33,718 और एक डाकिया का सकल वेतन 35,370 है. अधिसूचना जारी होने के बाद Post Office Recruitment वेतन के बारे में अधिक जानकारी दी जायेगी.

Post Office Recruitment 2024 Apply Online

इंडिया पोस्ट ऑफिस में आवेदन करने लिए आवेदकों को अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा. इंडिया पोस्ट विभाग अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर India Post Recruitment अप्लाई ऑनलाइन लिंक सक्रिय कर देगा. अंतिम तिथि से पहले लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

आपको इसे भी पढना चाहिए

New icon by NirajForHelp.comPunjab Anganwadi Recruitment
New icon by NirajForHelp.comNHM Punjab Recruitment
New icon by NirajForHelp.comPatna High Court Recruitment
New icon by NirajForHelp.comISRO ICRB Recruitment

India Post Office Recruitment से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans. इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्द ही जारी की जायेगी.

Q. इंडिया पोस्ट ऑफिस में भर्ती के लिए पोस्टमैन की योग्यता क्या होनी चाहिए?

Ans. इंडिया पोस्ट पोस्टमैन और मेल गार्ड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए और न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं.

Q. पोस्ट ऑफिस भर्ती का ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans. पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट यह indiapost.gov.in हैं.

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल India Post Office Recruitment बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

India Post Office Recruitment 2024 Official Website, India Post Office Recruitment 2024 Last Date, India Post Office Recruitment 2024 Apply Online,

यदि इसके बाद भी आपके मन में Post Office Vacancy 2024 in Hindi से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

Leave a Comment