Janani Suraksha Yojana Form : जननी सुरक्षा योजना (JSY) में गर्भवती महिला की डिलीवरी होने पर जच्चा-बच्चा को पर्याप्त पोषण उपलब्ध कराने के लिए उनके बैंक अकाउंट में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. देश में हर साल गर्भावस्था के दौरान होने वाली दिक्कतों और बीमारियों की वजह से 56,000 से अधिक महिलाओं की मौत हो जाती है.
गर्भवती महिलाओं और नवजातों की स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने Janani Suraksha Yojana की शुरुआत की है. जेएसवाई में मदद की यह रकम जच्चा-बच्चा को पर्याप्त पोषण उपलब्ध कराने के हिसाब से दी जाती है. जननी सुरक्षा योजना से सालाना एक करोड़ से अधिक महिलाओं को मदद मिल रही है.
सरकार जेएसवाई पर सालाना 1600 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. जेएसवाई की शुरुआत 12 अप्रैल 2005 को की गयी थी. जननी सुरक्षा योजना पंजाब के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे इस आर्टिकल जननी सुरक्षा योजना PDF, जननी सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें को अंत तक जरुर पढ़ें.
Janani Suraksha Yojana 2025
आर्टिकल | जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
साल | 2025 |
योजना का नाम | जननी सुरक्षा योजना (JSY) |
योजना की शुरुआत | 12 अप्रैल 2005 को डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा |
लाभार्थी | गरीबी रेखा के निचे की सभी गर्भवती महिलाएं |
लाभ राशि | ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को 1000 रुपये |
बच्चे जे जन्म होने के बाद की राशि | 6000 रुपये उनके पर्याप्त पोषण के लिए |
ऑफिसियल वेबसाइट | nhm.gov.in |
जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर | 011-23061360 |
जननी सुरक्षा योजना क्या हैं?
जननी सुरक्षा योजना (JSY) गर्भवती महिलाओं और नई माताओं के लिए एक सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम है. इस योजना को वर्ष 2005 में भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा लॉन्च किया गया था. यह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा की गई एक पहल है. इस योजना का उद्देश्य भारत में गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए संस्थागत प्रसव सेवाओं को सस्ता और सुलभ बनाकर मातृ तथा नवजात मृत्यु दर को कम करना है. जननी सुरक्षा योजना भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है.
इस योजना के तहत, स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय की देखरेख में प्रसव और प्रसव के बाद की देखभाल के साथ नकद सहायता दी जाती है. मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) जेएसवाई योजना के साथ मिलकर काम करती है और 10 कम प्रदर्शन वाले राज्यों में सरकार और गरीब गर्भवती महिलाओं के बीच एक माध्यम के रूप में काम करती है.
JSY Guidelines PDF, जननी सुरक्षा योजना पोर्टल
जननी सुरक्षा योजना की कुछ गाइडलाइन्स हैं जिसे आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या हैं?
जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य बच्चों के जन्म के समय मां और नवजात मृत्यु दर को कम करना है. इसके लिए सरकारी अस्पतालों में सरकार बच्चों की डिलीवरी को प्रोत्साहित करना चाहती है.
जननी सुरक्षा योजना के लाभ
- जननी सुरक्षा योजना 2025 (जेएसवाई) के तहत सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर गर्भवती महिला को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
- जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1,400 रुपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उन्हें पांच हजार रुपये और मिलते हैं.
- प्रसव के बाद पांच साल तक जच्चा-बच्चा के टीकाकरण को लेकर भी उन्हें संदेश मिलते रहते हैं.
- परिवार नियोजन को बढ़ावा देना
- परिवार नियोजन के उपाय बताना
- शिशु का नाम यहां के रजिस्टर्ड में दर्ज करना
- जेएसवाई योजना का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य योग्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव को बढ़ावा देना है. नकद सहायता क्रमबद्ध पैमाने पर दी जाती है. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को नकद सहायता मिलती है.
- योजना के तहत जो गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी या आशा चिकित्सकों की सहायता से बच्चे को घर पर जन्म देती है. ऐसी महिलाओं को 500 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी.
- प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना 2025 के तहत पंजीकरण करवाने वाली सभी महिलाओं को कम से कम दो प्रसव पूर्व जांच बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।
Janani Suraksha Scheme पात्रता | Janani Suraksha Yojana Punjab 2025 Registration
- जननी सुरक्षा योजना द्वारा दिए जाने वाले लाभों का लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना चाहिए:-
- गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी के तहत गर्भवती महिलाएं, चाहे वह ग्रामीण हों या शहरी क्षेत्र.
- इस योजना के अंतर्गत केवल वे गर्भवती महिलाएं जिनकी आयु 19 वर्ष से अधिक है, वह ही दिए जाने वाले लाभ उठा सकती हैं. 19 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीकरण नहीं करा सकती हैं.
- केवल दो जीवित जन्मों वाली महिलाएं ही इस योजना के तहत पात्र हैं.
- वे ही योजना के तहत केवल वे गर्भवती महिलाएं जिन्होंने जेएसवाई योजना के तहत पंजीकरण कराया है और सरकारी अस्पतालों या चयनित निजी चिकित्सा केंद्रों में प्रसव कराया है वह ही पात्र हैं.
जननी सुरक्षा योजना 2025 के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
- आधार कार्ड
- डिलीवरी सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- JSY कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण इत्यादि.
जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | Janani Suraksha Yojana Apply Online
जननी सुरक्षा योजना फॉर्म कैसे भरें? : निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा पढ़ कर जान सकते हैं की How to Apply for Janani Suraksha Yojana.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.
Step2. उसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा जिसमे आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
Step3. क्लिक करते ही आपके सामने Janani Suraksha Yojana Application Form खुल जाएगा.
Step4. उस फॉर्म में पूछे गये सभी जानकारियों को सही से भरना हैं जैसेः गर्भवती महिला का नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि.
Note:- यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप जननी सुरक्षा योजना फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं.
Step5. उसके बाद आपको मांगे गये सभी दस्तावेजों को अपलोड करना हैं.
Step6. सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
Step7. फॉर्म सभी दस्त्वेजों के साथ सबमिट होते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे आपको सेव करके रखना हैं.
Step8. आपके द्वारा दिए गए विवरण की दोबारा जांच की जाएगी और जेएसवाई कार्ड डाक या आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भेजा जाएगा.
Step10. ऑफ़लाइन विधि से आगे बढ़ने के लिए, फॉर्म का प्रिंटआउट लें और उसे भरें. संबंधित दस्तावेज़ संलग्न करें और उसे आशा या आंगनवाड़ी केंद्र पर जमा करें.
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Janani Suraksha Yojana Online Apply in Hindi कर सकते हैं.
Janani Suraksha Yojana Form
Janani Suraksha Yojana Application Form PDF : यदि आप जननी सुरक्षा योजना फॉर्म PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप जेएसवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
पंजाब शहरी आवास योजना आवेदन कैसे करें? | |
पंजाब बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | |
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना आवेदन कैसे करें? | |
पंजाब ई श्रम कार्ड कैसे बनाये? |
JSY Online Apply से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQ)
Q. JSY का फुल फॉर्म क्या हैं?
Ans. JSY का पूरा नाम Janani Suraksha Yojana हैं.
Q. जननी सुरक्षा योजना कब प्रारंभ हुई?
Ans. जेएसवाई की शुरुआत 12 अप्रैल 2005 को डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा की गयी थी.
Q. जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. Janani Suraksha Yojana Amount : जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1,400 रुपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं 1000 रुपये दिए जाते हैं.
Q. 2025 में जेएसवाई योजना की राशि कितनी है?
Ans. होम डिलीवरी की स्थिति में ₹5000 की राशि प्रदान की जाएगी. यह राशि केवल 2 बच्चों के जन्म पर ही दी जाएगी. यह राशि सरकार द्वारा डिलीवरी के समय या डिलीवरी के 7 दिनों के भीतर वितरित की जाएगी.
Q. जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी कौन हैं?
Ans. गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों से संबंधित सभी गर्भवती महिलाएं और 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र की दो जीवित जन्म तक ही इस योजना के लाभार्थी हैं.
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल जननी सुरक्षा योजना 2025 बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे Janani Suraksha Yojana Online Registration से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसे: Janani Suraksha Yojana Form, जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जननी सुरक्षा योजना PDF, जननी सुरक्षा योजना पोर्टल, जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, Janani Suraksha Yojana Karnataka, जननी सुरक्षा योजना क्या हैं?, JSY Guidelines PDF, जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या हैं?, जननी सुरक्षा योजना के लाभ, जननी सुरक्षा योजना के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?, जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?, Janani Suraksha Yojana MP, Janani Suraksha Yojana Offcial Website,
Janani Suraksha Yojana Application Form, जननी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़, जननी सुरक्षा योजना उत्तर प्रदेश, जननी सुरक्षा योजना फॉर्म PDF, JSY Online Apply, Janani Suraksha Yojana Apply Online Karnataka, Janani Suraksha Yojana Online Apply Kaise Karen, जननी सुरक्षा योजना का लाभ कौन ले सकता है?
यदि आपके मन में जननी सुरक्षा योजना का फॉर्म कैसे भरें? से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !
Thanks for this information 😇