{New} Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022 | पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना आवेदन करें

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार देने के लिए इस योजना को लागू किया गया हैं. इस योजना के द्वारा युवाओं को गाड़ी खरीदने में मदद करके स्व-रोज़गार देने में भी मदद किया जाएगा. इस योजना के द्वारा जो भी बेरोजगार युवा अपनी गाड़ी खरीदेंगे उनको सिर्फ 15% ही रुपयों का खर्च करना होगा बाकी पुरे रुपयों का खर्च पंजाब सरकार द्वारा दिया जाएगा. इस योजना में पिछड़े जाति के लोगो के लिए 30% आरक्षण भी लागू हैं.

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना को अंत तक जरुर पढ़ें.

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना

आर्टिकल Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana
राज्य पंजाब
साल 2022
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य बेरोजगारी ख़तम करना

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार के लाभ

1. पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को निम्नलिखित तरीकों से 3 या 4 पहिया के लिए सब्सिडी दी जाएगी.

  • 4 व्हीलर – 4 पहिया गाड़ी की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% या 75,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
  • 3 व्हीलर – 3 पहिया गाड़ी की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% या 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
  • कुल लागत का 15% लाभार्थियों स्वयं भरना होगा.
  • शेष राशी पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा वित्तपोषित की जायेगी.
  • अभी तक कुल वाहनों के ऋण का 30% अनुसूचित जाति (SC) के आवेदकों के लिए आरक्षित किया गया हैं.

2. अनुसूचित जाति (SC) के आवेदकों के लिए कुल वाहनों के 30% ऋण आरक्षित किये गये हैं.

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana के द्वारा जिलानुसार वाहनों की संख्या

जिलें का नाम वाहनों की संख्या
पटियाला 50
अमृतसर 50
लुधियाना 100
मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ क्लस्टर 400

Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana के पात्रता

इस योजना के पात्र होने के लिए आवेदक की आयु 21-45 वर्ष तक होनी चाहिए.

आवेदक पंजाब राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए.

आवेदक के पास 3 पहिया या 4 पहिया गाड़ी चलने के लिए वैध लाइसेंस होना चाहिए.

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना के दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना की चयन प्रक्रिया

अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना में आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा मतलब कुल 100 अंको में से प्राप्त अंको के आधार पर, इसी अनुसार आवेदक पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना में आवेदन कर पायेगा इसका विवरण निचे दिया गया हैं.

शिक्षा अंक
8वीं पास 20
10वीं पास 25
12वीं पास 30
स्नातक 35

ड्राइविंग अनुभव

आवेदक की ड्राइविंग लाइसेंस अवधी निम्नलिखित प्रकार से होनी चाहिए तभी आवेदक पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना में आवेदन कर पायेंगे.

लाइसेंस होल्डिंग अवधी अंक
0 से 3 साल 20
3 साल से 6 साल तक 25
6 साल से 9 साल तक 30
9 साल से अधिक 35

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना आवेदन कैसे करें?

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना में आवेदन के लिए कोइ प्रकिया अभी आरंभ नही की गई हैं. इस योजना का अभी सिर्फ नोटिफिकेशन आया हैं. इसलिए इस योजना में आवेदक अभी ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते हैं. जल्द से जल्द इस योजना को शुरू किया जायेगा. जैसे ही इस योजना को शुरू किया जाएगा हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको बता देंगे. इसलिए मेरे इस आर्टिकल से जुड़े रहे.

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q. अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना क्या हैं?

Ans. अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना राज्य के उन बेरोजगार युवाओं के लिए हैं जिनके पास कोई रोज़गार नही हैं. सरकार उनको नया रोज़गार देगी.

Q. पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना में आवेदन करने की उम्र क्या हैं?

Ans. अपनी गाडी अपना रोज़गार योजना में आवेदन करने की उम्र 21-45 वर्ष हैं.

Q. अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना की स्थापना कब शुरू हुई थी?

Ans. अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना की स्थापना 2020 में हुई थी लेकिन अभी तक इस योजना पर काम शुरू नही किया गया हैं.

आपको इसे भी पढना चाहिए

चंडीगढ़ इंटरनेशनल हवाई अड्डे का नया नाम

NAREGA Job Card List Punjab

E Sewa Punjab

Punjab Free Smartphone Scheme

Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना आवेदन कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना आवेदन कैसे करें?, अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना, पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना आवेदन करें, Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana, Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana Online Apply, Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme, इत्यादि.

यदि इसके बाद भी आपके मन पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद !

2 thoughts on “{New} Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022 | पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना आवेदन करें”

Leave a Comment