Jan Samarth Portal Login : जन समर्थ पोर्टल को केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों द्वारा संचालित की गयी योजनाओं की आपूर्ति के लिए एक कॉमन पोर्टल शुरू की गयी हैं. यह पोर्टल सरकारी योजनाओं को जोड़ने वाला एक वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल हैं. इस पोर्टल में सभी लोगो को अलग-अलग विभागों की योजनाओं का लाभ लेने का मौका मिलेगा. इस पोर्टल के अंतर्गत गरीब लोगो के जीवन को आसान किया जाएगा.
यदि आप इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Jan Samarth Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंत तक जरुर पढ़ें.
Jan Samarth Portal In Hindi
आर्टिकल | Jan Samarth Portal Login |
साल | 2024 |
शुरू किया गया | भारत सरकार द्वारा |
उद्देश्य | सभी सरकारी क्रेडिट लिंक्ड कार्यक्रमों के लिए एक मंच देना |
लाभार्थी | भारत देश के नागरिक |
लाभ | सभी विभागों से सम्बंधित योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | jansamarth.in |
हेल्पलाइन नंबर | +91 79690-76111 |
Jan Samarth Portal 2024 Schemes Available
जन समर्थ पोर्टल पर निम्नलिखित योजनायें उपलब्ध हैं.
Jan Samarth Portal Education Loan (शिक्षा ऋण)
- Central Sector Interest Subsidy (CSIS)
- Padho Pardesh
- Dr. Ambedkar Central Sector Scheme
Jan Samarth Portal Agricultural Infrastructure Loan (कृषि अवसंरचना ऋण)
- कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (Agri Clinic and Agribusiness Center Scheme)
- कृषि विपणन अवसंरचना (Agriculture Marketing Infrastructure)
- कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund)
Jan Samarth Portal Business Activity Loan (व्यावसायिक गतिविधि ऋण)
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- बुनकर मुद्रा योजना
- प्रधानमन्त्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना
- पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना
- स्टैंड अप इंडिया योजना
- स्टार विवर मुद्रा योजना
Jan Samarth Portal Livelihood Loan (आजीविका ऋण)
- दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
Jan Samarth Portal 2024 Partner Banks, Jan Samarth Portal Login
जन समर्थ पोर्टल में भागीदार बैंको की सूचि निम्नलिखित हैं.
- Punjab National Bank
- State Bank of India (SBI)
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Axix Bank
- Indian Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Canara Bank
- IDBI Bank
- UCO Bank
- Bank of Baroda
- SIDBI
- Punjab and Sind Bank
- Union Bank
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Central Bank of India
- Indian Overseas Bank
- National Bank for Agriculture and Rural Development
Benefits of Jan Samarth in the Portal
- आवेदक
- नोडल एजेंसिया
- ऋणदाता और वित्तीय संसथान
- केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालय
- सूत्रधारों
Jan Samarth Portal Registration 2024 Benefits and Features
- यह पोर्टल एकल मंच के रूप में कार्य करता है. जो की नागरिकों की सुविधा के लिए एक ही स्थान पर सभी क्रेडिट लिंक योजनाएं देता है.
- जन समर्थ पोर्टल की मदद से ऋण देने की पूरी प्रक्रिया को सरल, तेज और परेशानी मुक्त बनाया जाएगा.
- इस पोर्टल पर शुरू से अंत तक सभी 13 क्रेडिट संबंधी सरकारी कार्यक्रम कवर किए गए हैं.
- केंद्र सरकार के इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी नागरिक आसानी से ऋणदाताओं से सीधे जुड़ सकते हैं.
- इसके साथ ही इस पोर्टल के लॉन्च होने से विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को सही प्रकार के सरकारी लाभों के साथ-साथ सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से भी निर्देशित किया जा सकेगा.
- इस पोर्टल में कई एकीकरण प्लेटफार्मों को शामिल करने से डेटा को प्रमाणित करने के लिए डिजिटल पहुंच की रीढ़ मिलेगी, जिससे सदस्य ऋण देने वाली संस्था और लाभार्थियों दोनों की परेशानी कम होगी
- jansamarth.in पोर्टल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 6 जून 2022 को शुरू किया गया. यह एक तरह का वन-स्टॉप गेटवे है.
Jan Samarth Portal Online Registration (पात्रता एवं दस्तावेज)
Jansamarth Loan Apply : जन समर्थ पोर्टल से लाभ लेने के लिए लाभार्थी भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Jan Samarth Portal Registration 2024 Apply Online
Jan Samarth Loan Apply Online : यदि आप भी लोन लेने के लिए जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके जन समर्थ पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step3. होम पेज में आपको Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में हैं.
Step4. क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step5. फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में हैं.
Step6. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP आ जाएगा. उस ओटिपी को बॉक्स में भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step7. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको जन समर्थ पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
Jan Samarth Portal में Login कैसे करें?
यदि आप जन समर्थ पोर्टल में लॉग इन करना चाहते हैं तो निचे बताये गये स्टेप्स को पूरा पढ़ें.
Step1. सबसे पहले आपको जन समर्थ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step3. क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉग इन फॉर्म खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step4. इस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार आप जन समर्थ पोर्टल में आसानी से लॉग इन कर पायेंगे.
Jan Samarth Portal Helpline
For Borrower
Email – [email protected]
Call – +91 79690-76111
For Bank & Others
Email – [email protected]
Call – +91 79690-76123
पंजाब सरकार की योजनाएँ
अन्त्योदय अन्न योजना आवेदन कैसे करें? | |
सरल जीवन बीमा योजना | |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन करें | |
पंजाब सरकार की योजनाएँ |
Jan Samarth Loan से सम्बंधित कुछ सवाल तथा उनके जवाब (FAQ)
Q. जन समर्थ पोर्टल क्या हैं?
Ans. PM Jan Samarth Portal एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. यहां से किसान, छात्र, उद्योगकर्मी एवं बिजनेसमैन सरकारी लोन योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं. तथा अपनी पात्रता के बारे में जानते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह सभी योजनाएं इन चार श्रेणियों के लिए एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है.
Q. जन समर्थ पोर्टल किसने लॉन्च किया?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए Jan Samarth Portal लॉन्च किया हैं. इससे सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना आसान हो गया हैं.
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Jan Samarth Portal Login बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
यदि इसके बाद भी आपके मन में Jan Samarth Portal Online Apply से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद!