यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये? UCO Bank ATM Pin Generate Online 2023

UCO Bank ATM Pin Kaise Banaye : यदि आप UCO Bank ATM Pin Generate Online करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल UCO bank ATM PIN कैसे बनाये? – Green PIN Generate को अंत तक जरुर पढ़िए.

UCO Bank ATM Pin Generate Online

क्योकि आपको इस आर्टिकल में हम बताएँगे की यूको बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? आपको इस आर्टिकल द्वारा पूरी जानकारी हिंदी में दी जायेगी. जिससे आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं यूको बैंक एटीएम पिन चेंज.

UCO Bank New ATM Pin Generate

आर्टिकल UCO Bank Debit Card Pin Generation Online
उद्देश्य यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये
बैंक का नाम UCO Bank (United Commercial Bank)
यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 103 0123
ऑफिसियल वेबसाइट ucobank.com

यूको बैंक न्यू एटीएम बनाने के लिए दस्तावेज | UCO Bank ATM Pin Generate Online

  • एटीएम कार्ड 16 डिजिट नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • कार्ड समाप्त की तिथि
  • जन्म तिथि

यूको बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन (How to Generate UCO Bank ATM Pin)

आइये दोस्तों हम जानते हैं की यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनता हैं? आपको मेरे इस आर्टिकल UCO Bank ATM Pin Generate द्वारा यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनेगा इसकी पूरी जानकारी हिंदी में दी जायेगी.

यूको बैंक एटीएम पिन बनाने के कई आसान तरीकें हैं जिसमे से हम अभी 3 तरीकों के बारे में जानेंगे जो की निम्नलिखित हैं.

  1. Mobile Number द्वारा यूको बैंक एटीएम पिन बनाना
  2. Mobile Banking द्वारा
  3. ATM मशीन द्वारा एटीएम पिन जनरेट करना

Mobile Number यूज कर यूको बैंक एटीएम पिन बनाना (UCO Bank ATM Pin Generate By Mobile Number)

यदि आप मोबाइल नंबर द्वारा यूको बैंक एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको अपने बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर से यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना हैं.

Note:- UCO Bank Customer Care Number – 1800 103 0123

Step2. उसके बाद आपको अपना भाषा चुनना हैं तथा प्रीपेड कार्ड सेवाओं का विकल्प चुनना हैं.

Step3. अब आपको Green Pin जनरेट करे के ऑप्शन को चुनना हैं.

Step4. उसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड नंबर टाइप करें और कन्फर्म करें.

Step5. अब आप यूको बैंक खाता संख्या दर्ज करें और पुष्टिकरण दें.

Step6. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी के साथ एक एसएमएस मिलेगा.

Step7. दो दिनों के भीतर, निकटतम यूको बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना एटीएम पिन जनरेट करें। आगे की प्रक्रिया के लिए, वैलिडेट ओटीपी से सीधे एटीएम विधि चरणों की जांच करें.

Green Pin Generation Using UCO Mobile Banking Application

UCO Bank New Debit Card Pin Generation Online : यूको बैंक एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉग इन करना होगा.

Step2. लॉग इन करने के बाद आपको Manage Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस सेक्शन में आप अपना एटीएम कार्ड मैनेज कर सकते हैं.

Step3. अब आपको स्क्रीन पर Green Pin Generation के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step4. उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर भरकर Continue के बटन पर क्लिक करना होगा.

Step5. उसके बाद “जेनरेट ग्रीन पिन” विकल्प चुनें आप अपना वर्तमान सक्रिय डेबिट कार्ड देख सकते हैं.

Step6. अंत में, सबमिट करने से पहले अपना 16 अंकों का यूको डेबिट कार्ड नंबर, कार्ड की समाप्ति तिथि (MM/YY), और अपने डेबिट कार्ड के लिए एक नया एटीएम पिन दर्ज करें.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग द्वारा UCO Bank Online ATM Pin Activation कर सकते हैं.

How to Activate UCO Bank ATM Card in ATM Machine

UCO Bank ATM Pin Generation Through ATM : यदि आप यूको बैंक एटीएम पिन एटीएम मशीन द्वारा बनवाना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी यूको बैंक एटीएम में जाएँ.

Step2. उसके बाद आप अपना यूको बैंक डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डालें तथा स्क्रीन पर अपनी भाषा चुनें.

Step3. अब ग्रीन पिन विकल्प चुनें. निम्नलिखित स्क्रीन पर – आपको दो विकल्प मिलेंगे:- Generate OTP और Validate OTP.

Step4. आप Generate OTP को सेलेक्ट करें.

Step5. उसके बाद आप अपना यूको बैंक खाता नंबर टाइप करें, इसे अपने बैंक पासबुक से लें और उचित विकल्प चुनें.

Step6. अब आपको स्क्रीन पर एक अधिसूचना दिखाई देगी जो यह बताएगी कि आपका लेनदेन संसाधित हो रहा है और यह थोड़े समय में समाप्त हो जाएगा. सफल संदेश स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Step7. उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. अब आपको इस ओटीपी का उपयोग करके एक पिन जनरेट करना होगा. आपका डेबिट कार्ड हटा दिया जाएगा.

Step8. आप अपना यूको बैंक डेबिट कार्ड स्लॉट में एक बार और डालें और Green Pin विकल्प चुनें.

Step9. इसके बाद Validate OTP विकल्प चुनें.

Step10. अब आप अपना यूको बैंक खाता नंबर टाइप करें और उचित विकल्प चुनें.

Step11. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और Press If Correct Button पर क्लिक करें.

Step12. उसके बाद स्क्रीन पर एक नोटिस दिखाई देगा जो बताएगा कि आपका लेनदेन संसाधित हो रहा है.

Step13. अब, अपनी पसंद का 4-डिजिट डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें, और फिर पुष्टि के लिए नया पिन दोबारा दर्ज करें.

Step14. फिर से, स्क्रीन पर एक अधिसूचना दिखाई देगी जो दर्शाती है कि आपका लेनदेन संसाधित हो रहा है और कुछ सेकंड में पूरा हो जाएगा. सफल अधिसूचना भी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से जान पाएंगे की How to Generate the UCO Bank ATM PIN through the ATM.

बैंक से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comबंधन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?
New icon by NirajForHelp.comबैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM Pin कैसे बनाएं?
New icon by NirajForHelp.comPunjab National Bank Ka New ATM Pin Kaise Banaye
New icon by NirajForHelp.comState Bank Of India Ka ATM Pin Online Kaise Banaye

UCO Bank ATM Pin Change से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. मैं अपना यूको एटीएम पिन कैसे एक्टिव कर सकता हूं?

Ans. यदि आपना यूको बैंक एटीएम पिन एक्टिव करना चाहते हैं तो मेरे इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें. इस लेख में आपको यूको बैंक एटीएम पिन बनाने की स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी दी जायेगी.

Q. क्या मैं यूको बैंक एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकता हूं?

Ans. सबसे पहले आपको मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आपको Manage Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस सेक्शन में आप अपना एटीएम कार्ड मैनेज कर सकते हैं.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल यूको बैंक एटीएम पिन जनरेट बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे UCO Bank ATM PIN कैसे बनाये? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

यदि आपके मन में UCO Bank ATM Pin Generate Number से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

3 thoughts on “यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये? UCO Bank ATM Pin Generate Online 2023”

Leave a Comment