Punjab E Shram Card Online Registration : पंजाब ई श्रम कार्ड एक नई योजना हैं जो पंजाब सरकार द्वारा लाई गयी हैं. जो पंजाब राज्य के मजदूरो और श्रमिको की आर्थिक सहायता के लिए लाई गयी हैं. इस योजना में पंजाब राज्य का कोई भी निवासी लड़का, लड़की, बुजुर्ग कोई भी इसके लिए आवेदन कर सकता हैं और इस योजना का लाभ ले सकता हैं.
यदि आप भी पंजाब राज्य के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पंजाब ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन जरुर करे. मेरे इस आर्टिकल Punjab E Shram Card Online Registration में बताया गया हैं की आप ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
Punjab E Shram Card Online Registration
आर्टिकल | Punjab E Shram Card Online Registration |
साल | 2024 |
उद्देश्य | पंजाब सरकार की योजना की सहायता का लाभ मजदूरो को देना |
लाभ | पंजाब सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मजदूरो को देकर उनकी मदद करना |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के सभी मजदुर |
ई श्रम कार्ड बनाने की उम्र | 16 साल से 59 साल तक |
इस योजना के द्वारा दी जाने वाली राशि | 500 रुपये प्रतिमाह |
ऑफिसियल वेबसाइट | eshram.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 14434 |
ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं (आवश्यक दस्तावेज)
पंजाब ई श्रम कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगेंगे जो की निचे दिया गया हैं.
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
Punjab E Shram Card Online Apply कौन करवा सकते हैं
E Shram Card Self Registration Online : पंजाब ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाला मजदुर करवा सकता हैं. कुछ मजदुर जैसे की निचे लिस्ट में दिए गये हैं.
- भवन निर्माण श्रमिक
- सब्जी और फल बेचने वाले
- दूध बेचने वाले
- ईट का काम करने वाले
- रिक्शा चलाने वाले
- सिलाई करने वाले
- घर में काम करने वाले
- खेतो में काम करने वाले
- कपड़ा बुनने वाले
- सड़क निर्माण वाले
- सड़क पर सामान बेचने वाले
- ऑटो चलाने वाले
- मनरेगा वर्कर्स
- रेशम उत्पादन श्रमिक
- प्रवासी मजदुर
E Shram Card Benefits (In Hindi)
पंजाब ई श्रम कार्ड बनवाने के कुछ लाभ हैं जो निचे दिए गये हैं.
- पंजाब ई श्रम कार्ड जिनके पास होगा उनको सबसे पहले सरकार द्वारा लायी गयी योजना का लाभ मिलेगा.
- इससे आपको यह लाभ होगा की सरकार द्वारा लाई सभी सहायता की राशि मजदुर के खाते में जायेगा.
- सभी कार्धराको को 2 लाख तक की बिमा का लाभ प्रधानमंत्री बिमा योजना के द्वारा मिलेगी.
- पंजाब ई श्रम कार्ड बनाने से आपके द्वारा किये जाने वाले काम की जानकारी पंजाब सर्कार के पास रहेगी और आगे कभी सरकार के पास आपके काम से जुड़ा कोई काम हो तो आपको काम मिल सकता हैं.
- इस कार्ड से आपको 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
Punjab E Shram Card Online Registration (Quick Process)
- सबसे पहले आपको Punjab E Shram के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको Register on e-Shram के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डाल कर और कैप्चा भर कर ओ.टी.पी. वेरीफाई करना होगा.
- अब आपको आधार नंबर दाल कर ओ.टी.पी. वेरीफाई करना होगा.
- अब आपको फॉर्म में सभी जानकारी सही सही भरना होगा.
- उसके बाद Submit पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपका पंजाब ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और आपका ई श्रम कार्ड बन जायेगा.
- आप अपने ई श्रम कार्ड को प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यदि आपको क्विक प्रोसेस में पंजाब ई श्रम कार्ड बनाने में दिक्कत हो तो निचे सिये गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.
पंजाब ई श्रम कार्ड कैसे बनाये
E Shram Card Registration : यदि आप पंजाब ई श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके Punjab E Shram के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step3. होम पेज में निचे आपको Register on e-Shram के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step5. इस पेज में आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा,कैप्चा डालना होगा और वह पर दिए गये Yes और No में से No के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
सब सही सही भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा. जैसा की उपर इमेज में दिया गया हैं.
Step6. क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुल जयेगा उस पेज में आपको OTP डालना होगा और Submit It के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step7. उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा और Send OTP पर क्लिक करना होगा.
जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होगा वो फ़ोन आपके पास होना चाहिए. उस पर एक ओ.टी.पी. आएगा उसे डाल कर सबमिट कर देना होगा.
Step8. आधार कार्ड डालते ही आपके पास आपका सारा डिटेल आधार से आ जायेगा और आपको Continue To Enter Other Details पर क्लिक करना होगा.
Step9. उसके बाद आपके सामने Personal Information पेज खुल जायेगा. जिसमे आपको मोबाइल नंबर, जेंडर, पिता का नाम, कास्ट कटेगरी, ब्लड ग्रुप और Defrently Abled में No के पर क्लिक करना होगा.
फिर आपको अपना नॉमनी का डिटेल भरना होगा और Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step10. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा उसमे आपको अपना करेंट एड्रेस सही से भरना होगा. उसके बाद No पर क्लिक करना होगा और Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step11. उसके बाद आपके सामने एक Educational Detail को भरने के लिए एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपने Education को सही से भरना होगा. यदि आपके पास उससे सम्बंधित दस्तावेज हो तो आप उसे अपलोड कर सकते हैं.
अब आपको अपने मंथली इनकम को सेलेक्ट करना होगा और Save & Continue के पर क्लिक करना होगा. यदि आपके पास इनकम सर्टिफिकेट हो तो आप उसे अपलोड कर सकते हैं.
Step12. उसके बाद आपके सामने Occupation Skill के पेज में आपको यह बताना हैं की आप कौन सा काम करते हैं और उस काम में आपका कितने दिन का एक्सपीरियंस हैं. सभी डिटेल भरने के बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना होगा.
Step13. उसके बाद आपको अपना बैन डिटेल भरने का आप्शन आएगा जिसको अच्छी तरह से भर लेना होगा जैसे खाता संख्या, आइ.एफ.सी. कोड, ब्रांच नाम, बैंक का नाम, इत्यादि को सही से भरना होगा फिर Save & Continue पर क्लिक करना होगा.
नोट : यहाँ आपको IFSC कोड डालने के बाद सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका ब्रांच का नाम अपने आप आ जायेगा.
Step14. उसके बाद आपके सामने आपने जो डिटेल भरा होगा वो खुल जायेगा जिसमे आपको अपना सभी डिटेल सही से मिला लेना होगा और Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step15. उसके बाद आपका ई श्रम कार्ड बन जायेगा और आप उसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं. उसके बाद Complete Registration पर क्लिक करके आप ई श्रम के होम पेज पर जा सकते हैं.
इसप्रकार आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से अपना पंजाब ई श्रम कार्ड बना सकते हैं.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
पंजाब आवास योजना लिस्ट कैसे देखें? | |
पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? | |
पंजाब मेरा काम मेरा मान आवेदन कैसे करें? | |
सक्षम योजना हरियाणा स्टेटस चेक |
Punjab E Shram Card Online Registration से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)
Q. पंजाब ई श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?
Ans. पंजाब ई श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट यह eshram.gov.in हैं.
Q. Eshram.gov.in का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
Ans. Eshram.gov.in का हेल्पलाइन नंबर यह 14434 हैं.
Q. ई श्रम कार्ड बनाने की उम्र क्या हैं?
Ans. ई श्रम कार्ड बनाने की उम्र 16 साल से 59 साल तक हैं.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की मेरा यह आर्टिकल Punjab E Shram Card Online Registration बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में पंजाब ई श्रम कार्ड कैसे बनाये से सम्बंधित जो भी सवाल होंगे वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Punjab E Shram Card Online Registration, पंजाब ई श्रम कार्ड कैसे बनाये, e shram card online apply, E Shram Card Benefits (In Hindi), E Shram Card Download by Mobile Number, इत्यादि.
Super information