Punjab Labour Card Renewal Online, पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू आवेदन, Punjab Labour Card Renewal, Punjab Labour Card Renewal Online Apply, पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें?,
आइये दोस्तो हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा Punjab Labour Card Renewal Online के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू आवेदन के सभी प्रोसेस को जानते हैं तथा पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू करने के लिए खुद से ही आवेदन करते हैं.

यदि आप अपना लेबर कार्ड रिन्यू करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Labour Card Renewal Online Apply को अंत तक जरुर पढ़ें.
Punjab Labour Card Renewal
आर्टिकल | Punjab Labour Card Renewal Online |
राज्य | पंजाब |
साल | 2022 |
उद्देश्य | श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ गरीब श्रमिको को देना |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के मजदुर |
ऑफिसियल वेबसाइट | pblabour.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 91-172-2702486 |
पंजाब श्रमिक कार्ड की योजनायें
- मजदूर अन्त्येस्टि सहायता योजना
- मजदूर बच्चे साइकिल सहायता योजना
- मजदूर शगुन योजना
- श्रमिक वजीफा योजना
- विकालंग सहायता योजना
पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू करने से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज
- मजदुर का आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता का पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ मजदुर की फोटो
पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू करने के पात्रता
- जिन मजदुर का लेबर कार्ड बना हैं वही लेबर कार्ड रिन्यू करा सकते हैं.
- मजदुर द्वारा श्रमिक कार्ड रिन्यू फॉर्म सबमिट करने के बाद अंशदान का भुगतान करने पर ही लेबर कार्ड रिन्यू किया जायेगा.
- जिन श्रमिक के लेबर कार्ड की वैधता 1 साल कि है उन मजदुर को 1 साल बाद दोबारा श्रम विभाग में अंशदान जमा करके Punjab Labour Card Renewal करना होगा.
- जिन मजदुर के लेबर कार्ड की वैधता 5 साल कि है उन मजदुर को 5 साल बाद दोबारा पंजाब श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करा लेना है.
पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें?
यदि आप अपना लेबर कार्ड ऑनलाइन रिन्यू करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके eLabour के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

Step3. उसके बाद आपको श्रमिक कार्ड रिन्युअल अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा और अगर आप पहले से पोर्टल पर रजिस्टर है तो आपको लॉग इन करना होगा.
Step4. पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको होम पेज में Create New User के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

Step5. उसके बाद आपके सामने अगले पेज में Registration Form खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखया गया हैं.

Step6. आपको उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.
Step7. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा जिससे आप लॉग इन कर सकते हैं.
Step8. लॉग इन करने के लिए आपको होम पेज में Login के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे के निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

Step9. उसके बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Step10. आपको उस फॉर्म को भर कर Login के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.
Step11. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा जिमसे आपको श्रमिक नवीनीकरण करें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step12. उसके बाद आपके सामने पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू करने का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको सभी जानकारी को सही से भरना होगा.
Step13. इसके बाद आपको दस्तावेज को अपलोड करना होगा और आपको श्रमिक कार्ड रिन्यू कि फीस का भुगतान करना होगा. जिसमें आप कम से कम अपने श्रमिक कार्ड को 1 साल तक तथा अधिकतम 5 वर्ष तक के लिए रिन्यू कर सकते है.
Step14. उसके बाद आपको एक आप्शन सिलेक्ट करना होगा और श्रमिक कार्ड कि फीस भरना होगा. शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा.
इसप्रकार आप पंजाब श्रमिक कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से रिन्युअल अप्लाई कर सकते है.
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Punjab Labour Card Online Apply
- Punjab Labour Card List Online Check
- Punjab Ration Card Online Apply
- Punjab Ration Card List Check Online
- NHM Punjab Recruitment
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Labour Card Renewal Online बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब लेबर कार्ड ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
यदि इसके बाद भी आपके मन में Punjab Labour Card Renewal Online Apply से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !
Nice information
Nice work 💕💕💕
Nice information for me
Nice information for me
This is very useful