Best Upcoming Cars Under 10 Lakhs : दोस्तों, आज हम जानेंगे की 2025 में कौन सी Upcoming Cars Under ₹ 10 Lakh in India आने वाली हैं. हम अपने इस आर्टिकल में सभी कारों के बारे में जानेंगे की Upcoming Cars in India 2025 Under 10 Lakhs लॉन्च डेट क्या हैं?
यदि आप भी Cars Under 10 Lakhs on-road Price के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Upcoming Cars in India Under 10 Lakhs को अंत तक जरुर पढ़ें.
आपको इसे भी पढना चाहिए:- 10 Best Upcoming Cars in India
New Car Launch in India 2025 Under 10 Lakhs | Best Upcoming Cars Under 10 Lakhs
S.L. | Cars Name | Price |
1. | Vayve Mobility EVA | ₹7 Lakh |
2. | Maruti Baleno 2025 | ₹6.80 Lakh |
3. | Nissan Terrano 2025 | ₹10 Lakh |
4. | Renault Duster 2025 | ₹10 Lakh |
5. | Maruti Brezza 2025 | ₹8.50 Lakh |
6. | Tata Punch 2025 | ₹6 Lakh |
7. | Tata Tiago 2025 | ₹5.20 Lakh |
8. | Tata Tigor 2025 | ₹6.20 Lakh |
9. | Maruti WagonR Electric | ₹8.50 Lakh |
1. Vayve Mobility EVA
Vayve EVA को Bharat Mobility Global Expo 2025 में प्रदर्शित किया जायेगा, तथा प्री-लॉन्च बुकिंग जनवरी में शुरू होगी. यह कार दो सीटों वाली आती हैं. Vayve EVA क्वाड्रिसाइकिल ड्राइवर एयरबैग और दोनों यात्रियों के लिए सीटबेल्ट के साथ आती है.
Vayve EVA की रेंज 250 km की दावा किया गया हैं. इस कार में एक सौर उर्जा चार्जर है जो 10 Km तक की रेंज प्रदान कर सकता हैं.
2. Maruti Baleno 2025
Maruti Baleno 2025 की कीमत ₹6.80 Lakh हो सकती हैं. Maruti Baleno 2025, 15 मार्च 2025 को लॉन्च होगी. यह कार एक हैचबैक होगी जो मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल विकल्पों में उपलब्ध होगी.
Maruti Baleno 2025 का मुकाबला टाटा टियागो, रेनॉल्ट क्विड, मारुति एस-प्रेसो, हुंडई एक्सटर, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा. इस कार में सनरूफ नही हैं.
3. Nissan Terrano 2025
Nissan Terrano 2025 की कीमत ₹10 Lakh हैं. Nissan Terrano 2025, 15 जून 2025 को लांच हो सकती हैं. Nissan Terrano 2025 एक SUV होगी जो मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल विकल्पों में उपलब्ध होगी.
इस कार का मुकाबला टाटा टियागो, टाटा टियागो एनआरजी, टाटा पंच, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू से होगा. Nissan Terrano 2025 में सनरूफ नहीं है.
4. Renault Duster 2025
Renault Duster 2025, October 2025 तक लॉन्च हो सकती हैं. Renault की नई कॉम्पैक्ट SUV की कीमतें 10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.
Renault Duster 2025 को 5-सीटर लेआउट में पेश किया जायेगा. इस कार में 472 लीटर का बूट स्पेस मिलता हैं.
5. Maruti Brezza 2025
Maruti Brezza 2025 की कीमत ₹8.50 Lakh हो सकती हैं. यह कार 15 अगस्त 2025 तक लॉन्च हो सकती हैं. Maruti Brezza 2025 एक SUV होगी जो की मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल विकल्पों में उपलब्ध होगी.
इस कार का मुकाबला मारुति ईको, टाटा टियागो, रेनॉल्ट किगर, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू से होगा. Maruti Brezza 2025 में सनरूफ नही होगा.
6. Tata Punch 2025
Tata Punch 2025 की लॉन्च डेट जून 2025 तक की हैं. इस कार की किमत ₹6 Lakh हो सकती हैं. पंच फेसलिफ्ट 5-सीटर माइक्रो SUV बनी रहेगी.
अपडेटेड पंच में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा और इसमें पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें और एयर प्यूरीफायर मिलने की संभावना है. सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), और एक टायर दबाव निगरानी प्रणाली (टीपीएमएस) शामिल हो सकते हैं.
7. Tata Tiago 2025
Tata Tiago 2025 की कीमत ₹5.20 Lakh हैं. इस कार की लॉन्च डेट 15 दिसम्बर 2025 हैं. Tata Tiago 2025 एक हैचबैक होगी जो मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल विकल्पों में उपलब्ध होगी.
Tata Tiago 2025 का मुकाबला मारुति एस-प्रेसो, मारुति ऑल्टो K10, मारुति ईको, मारुति ईको कार्गो, सिट्रोएन सी3 से होगा. इस कार में सनरूफ नही होगा.
8. Tata Tigor 2025
Tata Tigor 2025 की कीमत ₹6.20 Lakh हैं. यह कार 15 दिसम्बर 2025 तक लांच हो सकती हैं. Tata Tigor 2025 एक सेडान होगी जो मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल विकल्पों में उपलब्ध होगी.
इस कार का मुकाबला टाटा टियागो, रेनॉल्ट क्विड, मारुति एस-प्रेसो, हुंडई एक्सटर, हुंडई ग्रैंड i10 निओस से होगा. Tata Tigor 2025 में सनरूफ नही हैं.
9. Maruti WagonR Electric
यह कार जनवरी 2026 तक लॉन्च हो सकती हैं. Maruti WagonR Electric की कीमत की शुरुआत ₹8.50 Lakh से हो सकती हैं. वैगन आर ईवी को 300 किमी से अधिक की अपेक्षित ड्राइविंग रेंज के साथ कई बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है.
सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट मिल सकता है. ग्राहक इस अप्रैल में वैगन आर पर 66,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.