[2023] PGB Balance Check | पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

PGB Balance Check : यदि आपने भी अपना खाता Punjab Gramin Bank में खुलवाया है और आप Punjab Gramin Bank Balance Online Check करना चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Gramin Bank का Balance कैसे Check करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.

PGB Balance Check

आपको इस आर्टिकल में पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? स्टेप बाई स्टेप बताया जाएगा. तथा और भी कुछ जानकारियां आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी.

Punjab Gramin Bank Balance Check in Hindi

आर्टिकल पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक
बैंक का नाम Punjab Gramin Bank [PGB]
लाभार्थी सभी बैंक खाता धारक
मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Punjab Gramin Bank का Balance कैसे Check करें?

यदि आप पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप 5 से अधिक तरीकों से कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम उन्ही 5 तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपना पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

1. SMS द्वारा

2. ATM द्वारा

3. Missed Call द्वारा

4. Mobile Banking द्वारा

5. Passbook द्वारा

Punjab Gramin Bank Important Link & Number

पंजाब ग्रामीण बैंक (PGB) ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
Punjab Gramin Bank Balance Check Number1800-180-7777
Punjab Gramin Bank IFSC CodePUNB0PGB003
Punjab Gramin Bank Balance Check SMS Number1800-180-7777
Punjab Gramin Bank Email ID [email protected]

Punjab Gramin Bank Balance Check SMS

यदि आप जानना चाहते हैं की पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस SMS से चेक कैसे करें? तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SMS Application को खोलना होगा.

Step2. उसके बाद आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से 1800-180-7777 पर SMS करना होगा.

Step3. SMS आपको इस प्रकार से टाइप करना है “Bal<Account number” यहाँ पर अकाउंट नंबर के जगह पर आपको आपना अकाउंट नंबर डालना होगा.

Step4. उसके बाद आपको SMS को 1800-180-7777 इसी नंबर पर Send कर देना होगा.

Step5. सेंड करते ही आपके बैंक बैलेंस की सभी जानकारी आपके सामने होगी.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस SMS द्वारा चेक कर सकते है.

ATM से Punjab Gramin Bank Balance कैसे चेक करें?

यदि आपके पास पंजाब ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप अपने ATM Card से भी आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.

ATM Card से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको आपने नजदीकी पंजाब ग्रामीण बैंक के एटीएम में जाना है और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.

Step1. सबसे पहले आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालना होगा.

Step2. उसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करना होगा. आप अपने सुविधा अनुसार हिंदी या इंग्लिश भाषा चुन सकते हैं.

Step3. भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको एटीएम कार्ड का पिन डालना होगा जो की 4 अंक का होता हैं.

Step4. उसके बाद आपको बैलेंस जानकारी के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step5. अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना होगा यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता सलेक्ट करना होगा.

Step6. खाता टाइप सलेक्ट करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मात्र कुछ ही मिनटों में एटीएम से पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

Punjab Gramin Bank Missed Call Balance Check

Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 1800-180-7777 नंबर डायल करना होगा. यह पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर हैं.

Step2. नंबर डायल करने के बाद आपको उस नंबर पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद एक से दो रिंग होने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगा.

Note : आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना होगा जो आपके खाते से Registered होगा.

Step4. उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Missed Call द्वारा Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.

Passbook से Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी पंजाब ग्रामीण बैंक के ब्रांच पर जाना है.

Step2. उसके बाद आपको यह देखना है की वहां पासबुक प्रिंट करने वाला मशीन है या नहीं

Step3. यदि मशीन है तो आपको आपना पासबुक प्रिंट क्र लेना है प्रिंट पासबुक में ही आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.

Mobile Banking द्वारा Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करें?

Punjab Gramin Bank Balance Check App : सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PGB mBanking एप्प को आपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है उसके बाद निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.

Step1. एप्प डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फ़ोन में उस एप्प को ओपन करना हैं.

Step2. अब अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना हैं.

Step3. उसके बाद आपको My Account / Balance Enquiry Section के आप्शन पर क्लिक करना हैं.

Step4. क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Punjab Gramin Bank App द्वारा Punjab Gramin Bank Balance चेक कर सकते हैं.

बैंक से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comएयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?
New icon by NirajForHelp.comबंधन बैंक एटीएम पिन कैसे जेनेरेट करें?
New icon by NirajForHelp.comबैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बनाएं?
New icon by NirajForHelp.comपंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

Punjab Gramin Bank Balance Enquiry Toll Free Number से सम्बंधित सवाल-सुझाव (FAQ)

Q. पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

Ans. आप आपने मोबाइल फ़ोन में 1800-180-7777 नंबर पर एसएमएस कर अपना पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. यह नंबर पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर है.

Q. पंजाब ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी?

Ans. पंजाब ग्रामीण बैंक की स्थापना 1 जनवरी 2019 को सतलुज ग्रामीण बैंक और मालवा ग्रामीण बैंक को मिलाकर हुई. पंजाब ग्रामीण बैंक का मुख्यालय पंजाब में कपूरथला में स्थित है. पंजाब ग्रामीण बैंक की 22 राज्यों में शाखा है जोकि कुल मिलाकर 416 है.

Q. पंजाब ग्रामीण बैंक ऐप का उपयोग कैसे करें?

Ans. एक बार जब आप MPIN सेट कर लेते हैं और OTP दर्ज कर लेते हैं, तो आप PGB mBanking ऐप में लॉग इन कर सकते हैं. हर बार जब आप ऐप खोलते हैं, तो आपको अपने खाते के लिए एमपीआईएन और उत्पन्न ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. एक बार जब आप दोनों को दर्ज कर लेते हैं, तो आप ऐप द्वारा प्रदान की जाने वाली मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Gramin Bank Balance Check बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन कैसे देखें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

Punjab Gramin Bank Balance Check Number, PGB Balance Check Number, Punjab Gramin Bank Balance Check App, Punjab Gramin Bank App, PGB mPassbook, Gramin Bank Balance Check Number Miss Call, PGB mBanking, Punjab Gramin Bank Balance Check SMS,

यदि आपके मन में Punjab Gramin Bank Check Balance Online से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

Leave a Comment