Post Office CSP Apply Online, पोस्ट ऑफिस CSP में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, post office csp registration, post office csp registration form, ippb csp registration form, india post payment bank csp kaise le, india post payment bank csp application form, india post payment bank csp login, Post Office CSP Apply Online Login,
Post Office CSP Apply Online : यदि आप भी 12 वीं पास हैं तथा आपके पास कंप्यूटर के बारे में कुछ जानकारी हैं और आप उसके बाल पर अपना कॉमन सर्विस पॉइंट खोलकर अपना स्व-रोजगार करना चाहते हैं तो
मेरे इस आर्टिकल Post Office CSP Registration को अंत तक जरुर पढ़े. इस आर्टिकल में आपको पोस्ट ऑफिस CSP में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई हैं.
Post Office CSP Online Apply
Article | Post Office CSP Apply Online |
साल | 2024 |
बैंक का नाम | India Post Payment Bank (IPPB) |
कौन आवेदन कर सकते हैं | देश के सभी आवेदक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आयु सीमा | 18 वर्ष |
आवश्यक शैक्षिक योग्यता | 12 वीं पास |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
हेल्पलाइन नंबर | 155299 |
Post Office CSP Apply Online के पात्रता
- आवेदक भारत देश के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए.
Post Office CSP Apply Online के आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- पिछले 6 महिनो का बैंक स्टेटमेंट
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Police Verification Certificate
- सभी शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट्स
Post Office CSP Apply Online (Step By Step)
India Post Payment Bank CSP Apply Online : यदि आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कॉमन सर्विस पॉइंट खोलना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को अंत तक जरुर पढ़ें.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुलेगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step3. होम पेज में आपको Service Request के ऑप्शन पर जाकर Non-IPPB Customers का टैब मिलेगा जिसमे आपको PARTNERSHIP WITH US के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने SERVICE REQUEST FORM खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step5. फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर कर फॉर्म में निचे दिए गये Submit के बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.
Step6. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको इसका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा. उस नंबर को आपको संभल के रखना होगा.
इस प्रकार आप अपने कॉमन सर्विस प्वाइंट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.
आपको इसे भी पढना चाहिए
- ISRO ICRB Recruitment
- IHE Delhi University Bharti
- Faridkort District Punjab Bharti
- Bihar Police Constable Recruitment
Post Office CSP Apply Online से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q. IPPB CSP Online Apply कैसे करें?
Ans. IPPB CSP ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया हैं. आप उसे पढ़ कर आसानी से IPPB CSP के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Q. India Post Payment Bank CSP Online Apply जरुरी दस्तावेज क्या हैं?
Ans. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं.
आवेदक का आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
बैंक खाता पासबुक,
कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट,
मोबाइल नंबर,
ईमेल आईडी,
निवास प्रमाण पत्र,
पिछले 6 महिनो का बैंक स्टेटमेंट,
चालू मोबाइल नंबर,
पासपोर्ट साइज फोटो,
Police Verification Certificate,
सभी शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट्स
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल IPPB CSP Online Apply बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कॉमन सर्विस पॉइंट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
यदि इसके बाद भी आपके मन में Post Office CSP Apply Online in Hindi से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !
Nice ❣❣
Good job