Aadhar Link With Voter Card 2022 | आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक कैसे करें?

Aadhar Link With Voter Card : भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को 01 अगस्त 2022 से जोड़ना/लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया हैं. जो भी व्यक्ति आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक करवाएंगे उनको ही अगली चुनाव में वोट डालने का अधिकार दिया जायेगा.

Aadhar & Voter Card Link Online

NVSP पोर्टल पर आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं. इसलिए यदि आप भी Aadhar & Voter ID Link Online करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

Aadhar Card & Voter ID Card Link

आर्टिकल Online Aadhar & Voter ID Link
साल 2022
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट Nvsp.in
फॉर्म 6B
हेल्पलाइन नंबर 1800111950

NVSP Aadhar Link With Voter Card (Quick Process)

  1. राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाइये. Click Here
  2. Login/Register पर क्लिक करिए.
  3. User Name और Password डालकर Login करिए.
  4. Information of Aadhar Number by Exiting Electors पर क्लिक करिए.
  5. प्रारूप 6B Form पर क्लिक करके फॉर्म को पूरा भरिये.
  6. फॉर्म Preview करके Submit करिए.

Note:- अगर आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नही हैं तो आप Register>As New User पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

फॉर्म 6B को सबमिट करते ही आपका आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिसंक करने के लिए आपका किया हुआ आवेदन इसके अधिकारी के पास पहुँच जाएगा और अप्रूवल मिलने के बाद आपका आधार और वोटर कार्ड लिंक हो जाएगा.

यदि आपको ऊपर बताये गये Quick Process द्वारा Aadhar & Voter Card Link करने में परेशानी हो रही हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को Step By Step पूरा जरुर पढ़िए.

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करें?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. उसके बाद आपको होम पेज में निचे के तरफ स्क्रॉल कर के Login/Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Aadhar & Voter Card Link

Step3. उसके बाद आपको अगले पेज में अपना UserName और Password डालना होगा तथा Captcha भरकर Login करना होगा. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.

Aadhar & Voter Card Link Online

Step4. उसके बाद आपको अगले पेज में Information of Aadhar Number by Existing Electors के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Aadhar & Voter

Step5. उसके बाद आपको अगले पेज में प्रारूप 6B/Form 6B के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Aadhar and Voter Card

Step6. उसके बाद आपके सामने अगले पेज में Form 6B खुल जाएगा. जिसमे पूछी गयी जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Aadhar and Voter ID Card Link Form

Step7. उसके बाद आपको लास्ट में सभी भरी हुई जानकारी चेक कर के Final Submit बटन पर क्लिक करना होगा. आवेदन संख्या नोट करना होगा या आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.जैसे निचे इमेज में हैं.

Aadhar Card And Voter Card Link

इसप्रकार आप ऑनलाइन लैपटॉप/मोबाइल फोन से आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक कर पायेंगे तथा अगले चुनाव में वोट दे पायेंगे.

Aadhar & Voter ID Card Link करने से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q. आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड लिंक करने के लिए ऑफिसियल व्ब्सिते क्या हैं?

Ans. आधार और वोटर कार्ड लिंक करने की ऑफिसियल वेबसाइट यह https://nvsp.in/ हैं.

Q. वोटर कार्ड और आधार कार्ड लिंक Form 6B डाउनलोड कैसे करें?

Ans. आप यह फॉर्म ऑनलाइन नहर कर नही सबमिट कर सकते हैं. यदि फिर भी आप Form 6B पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ Click करें

आपको इसे भी पढना चाहिए

PM Kisan Correction Form Update Online

Punjab E Shram Card Online Registration

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Voter Id Aadhar Link Online बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे वोटर कार्ड और आधार कार्ड लिंक कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Online Aadhar & Voter ID Link, आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक कैसे करें?, Aadhar & Voter ID Link Online, Aadhar Card & Voter ID Card Link 2022, Aadhar Link With Voter Card, NVSP Aadhar Link With Voter Card, Aadhar Card Voter ID Link Website, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड लिंक कैसे करें?, इत्यादि.

यदि इसके बाद भी आपके मन वोटर कार्ड और आधार कार्ड लिंक करें से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद !

1 thought on “Aadhar Link With Voter Card 2022 | आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक कैसे करें?”

Leave a Comment