Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme : पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना को पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी ने 11 अक्टूबर 2021 को शुरुआत की थी. इस योजना के के द्वारा गाव या शहरो में जिनका घर लाल लकीर के अन्दर रहेगा उनको ही घर के माकन मालिक का हक़ दिया जायेगा. इस योजना के द्वारा जिसके पास अपने घर पर उसका अधिकार नही हैं उनको उनका अधिकार दिया जाएगा.
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme को अंत तक जरुर पढ़े. इस आर्टिकल के जरिये आपको सभी जानकारी मिल जायेगी.
Mera Ghar Mere Naam Scheme
आर्टिकल | Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme |
साल | 2024 |
किस विभाग द्वारा जारी किया गया हैं | राजस्व विभाग द्वारा |
किसके द्वारा लागु किया गया हैं | मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा |
लाभ | अपने सम्पत्ति पर अपना अधिकार प्राप्त करें |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के स्थाई निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Mera Ghar Mere Naam Scheme Punjab
- मेरा घर मेरे नाम योजना में पंजाब सरकार द्वारा उन्हें मकान हक दिया जायेगा जिनका घर लाल लकीर के अन्दर होगा.
- इस योजना के अंतर्गत 12700 गावों को शामिल किया जाएगा.
- इस योजना के द्वारा पुराने मोहल्ले में बने घरों में बहुत दिनों से रह रहे लोगो को भी इस योजना में लाकर उनको लाभ दिया जायेगा.
- इस योजना के लिए राजस्व विभाग को डिजिटल मैपिंग के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी आवासीय संपत्तियों का ड्रोन द्वारा सर्वेक्षण करने का आदेश दिया गया हैं.
- सर्वेक्षण पूरा होने के बाद जो निवासी इस योजना के पात्र उनका सत्यापन किया जाएगा.
- सत्यापन और जाच प्रक्रिया पूरा होने के बाद जो निवासी इस योजना के पात्र होंगे उनको संपत्ति कार्ड दिए जायेंगे.
Mera Ghar Mera Naam Scheme Online Apply
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- इमेल आईडी
- मोबइल नंबर
पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना के पात्रता
पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना का पात्र होना होगा. इस योजना के पात्र वही लोग होंगे जो पंजाब राज्य से स्थाई निवासी होंगे.
पंजाब मेरा मेरे नाम योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इके लिए आवेदन भी करना चाहते हैं तो अभी आपको कुछ दिन इन्तेजार करना होगा क्युकी पंजाब सरकार द्वारा अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा हुई हैं. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई प्रक्रिया लागू नही हुई हैं और न ही कोई ऑफिसियल वेबसाइट लाया गया हैं. जैसे ही पंजाब सरकार द्वारा मेरा घर मेरे नाम योजना में आवेदन करने की कोई प्रक्रिया जारी होगी तो हम अपने इस आर्टिकल द्वारा सभी जानकारी दे देंगे. इसलिए मेरे इस आर्टिकल से जुड़े रहे.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना आवेदन कैसे करें? | |
पंजाब विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें? | |
पंजाब निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये? | |
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | |
पंजाब सरकार की योजनाएँ |
पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)
Q. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना को किसने लागू किया हैं?
Ans. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना को पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी ने लागू किया हैं.
Q. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना का लाभ कौन ले सकते हैं?
Ans. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना का लाभ पंजाब राज्य के स्थाई निवासी ले सकते हैं.
Q. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना कब लागू की गयी?
Ans. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना 11 अक्टूबर 2021 को लागू की गयी.
Q. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना का क्या उद्देश्य हैं?
Ans. पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना उद्देश्य यह हैं की जिनके घर उनके पास नही हैं उनको उनका घर दिलाना और उस घर का उनको मकान मालिक का हक़ दिया जाना.
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-जवाब जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे Mera Ghar Mere Naam Yojana से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme, पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Mera Ghar Mere Naam Scheme, Mera Ghar Mera Naam Scheme Form, Mera Ghar Mere Naam Scheme Punjab Form PDF, इत्यादि.
यदि इसके बाद भी आपके मन में How to Apply for Mera Ghar Mere Naam? से समबन्धित कोई सवाल-जवाब हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.
Nice