Punjab Old Age Pension Online Apply : पंजाब वृद्धा पेंशन योजना पंजाब सरकार द्वारा पंजाब राज्य के बूढ़े लोगो के लिए जारी किया गया हैं. इस योजना से बूढ़े-बुजुर्गो की सहायता होती हैं. आजकल कई लोग अपने घर के बुजुर्गो की सेवा नही करना चाहते हैं और उहे अकेला छोड देते हैं या वृद्धाश्रम छोड़ देते हैं. इस समय इस योजना से दी जाने वाली राशि से बुजुर्गो की सहायता होती हैं.

इसलिए अगर आप भी पंजाब वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन जरुर करे. हम आपको इस आर्टिकल Punjab Old Age Pension Online Apply के द्वारा बताएँगे की बड़ी ही आसानी से आप पंजाब वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं.
Old Age Pension Punjab | Old Age Pension Punjab Online Apply
आर्टिकल | Punjab Old Age Pension Online Apply |
उद्देश्य | पंजाब राज्य के बुजुर्गो को वित्तीय राशि देकर सहायता करना |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के बुजुर्ग |
पेंशन राशि | 1500 रुपये प्रतिमाह |
बुजुर्गो की आयु | महिलओं की आयु – 58 साल पुरुषों की आयु – 65 साल |
ऑफिसियल वेबसाइट | Sswcd.punjab.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 14567 |
Article Site | PunjabGovtScheme.com |
Punjab.Gov.in Old Age Pension Online Apply
Punjab Old Age Pension Scheme 2025 PDF : पंजाब वृद्धा पेंशन आवेदन करने के लिए जो दस्तावेज लगेंगे वो निचे दिया गया हैं.
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर – जो आपके आधार से लिंक हो
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
Punjab Pension Scheme 2025 | Punjab Old Age Pension Scheme 2025 Apply Online
- इस योजना का लाभ पंजाब राज्य के वृद्धा लोगो को ही मिलेगा और यह लाभ लेने वाली वृद्ध महिलाओं की आयु 58 साल से अधिक तथा वृद्ध पुरुषों की आयु 65 साल से अधिक होना चाहिए.
- लाभार्थी को सहायता के लिए वित्तीय राशि 1500 रुपये दी जायेगी.
- इसकी वजह से वृद्ध लोग आराम से अपनी जिंदगी जियेंगे. उन्हें किसी पर निर्भर नही रहना पड़ेगा.
- इस योजना से वृद्ध लोगो के पास आय का साधन रहेगा.
- इस योजना से वृद्ध लोग सम्मान से रह पायेंगे.
- इस योजना की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जायेगी.
Punjab Old Age Pension के पात्रता
- आवेदक पंजाब राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- आवेदन करने वाले बुजुर्गो के परिवार की आय 60,000 रुपये से अधिक नही होनी चाहिए.
- पंजाब राज्य के वृद्ध लोग ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक के पास अधिकतम 2 एकड़ जमीं होनी चाहिए या 5 एकड़ बिरानी जमीन होनी चाहिए.
- आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए वो भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक महिलाएं 58 साल से अधिक की होनी चाहिए और पुरुष 65 साल से अधिक के होने चाहिए.
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होना चाहिए.
- जो वृद्ध लोग पहले से किसी योजना का लाभ ले रहे हैं वो इसके लिए आवेदन नही कर सकते हैं.
How to Apply for Old Age Pension in Punjab | 2500 Pension in Punjab Online Apply
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके पंजाब सर्कार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने उसका होम पेज खुल जायेगा जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step3. होम पेज में आपको Forms के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की ऊपर इमेज में दिया गया हैं.
Step4. उस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step5. उसके बाद आपको उस पेज में Application form under old age pension scheme के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की ऊपर इमेज में दिया गया हैं.
Step6. क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. जिसे आपको डाउनलोड करना होगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step7. डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंटआउट निकाल ले. उसके बाद उसमे पूछी गयी जानकारी को सही-सही भर देना होगा.
Step8. सभी जानकारी भर लेने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गये दस्तावेजो को जोड़ दे.
Step9. उसके बाद आप उस फॉर्म को दस्तावेज के साथ SDPO, SDM कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत या BPDO ऑफिस में जमा करवा दे.
Step10. जमा करने के बाद अधिकारी द्वारा आपके सभी दस्तावेजो को जांचा जायेगा. उसके बाद आपका आवेदन कर दिया जाएगा.
इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
![]() | पंजाब ई श्रम कार्ड कैसे बनाये |
![]() | पंजाब के मुख्यमंत्री की सूचि |
![]() | पंजाब विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें? |
![]() | पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना आवेदन कैसे करें? |
Old Age Pension Apply Online से सम्बंधित कुछ सावल और उनके जवाब
Q. पंजाब वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?
Ans. पंजाब वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Sswcd.punjab.gov.in हैं.
Q. पंजाब वृद्धा पेंशन योजना के द्वारा बुजुर्गो को कितनी वित्तीय राशी दी जायेगी?
Ans. पंजाब वृद्धा पेंशन योजना के द्वारा बुजुर्गो को प्रतिमाह 1500 रुपये वित्तीय राशी दी जायेगी.
Q. Sswcd.punjab.gov.in का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
Ans. Sswcd.punjab.gov.in का हेल्पलाइन नंबर यह 14567 हैं.
Q. पंजाब वृद्धा पेंशन आवेदन करने के लिए बुजुर्गो की उम्र क्या होनी चाहिए?
Ans. पंजाब वृद्धा पेंशन आवेदन करने के लिए बुजुर्ग महिलाओं की उम्र 58 साल तथा बुजुर्ग पुरुषों की उम्र 65 साल होनी चाहिए.
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करते हैं की आपको ये आर्टिकल Punjab Old Age Pension Online Apply पसंद आया होगा और आपके मन में पंजाब वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करें से सम्बंधित जितने भी सवाल होंगे वो सब क्लियर हो गये होंगे.
जैसे: Punjab Old Age Pension Online Apply, पंजाब वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करें, Old Age Pension Punjab Eligibility, Budhapa Pension Punjab, पंजाब वृद्धा पेंशन योजना क्या हैं, 2500 Pension in Punjab, इत्यादि.