दोस्तों आइये हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा Punjab Police FIR Copy Download के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
अब आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फोन/लैपटॉप के जरिये Punjab Police FIR Download कर सकते हैं.
यदि आप पंजाब पुलिस FIR की कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Police FIR Online Download को अंत तक जरुर पढ़ें.
Online FIR Copy Download in Punjab
आर्टिकल | पंजाब पुलिस FIR डाउनलोड कैसे करें? |
राज्य | पंजाब |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
डाउनलोड प्रकार | |
ऑफिसियल वेबसाइट | ppsaanjh.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0172 2220050 |
पंजाब पुलिस ऍफ़०आई०आर० कॉपी डाउनलोड कैसे करे? (Quick Process)
- पंजाब पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- निचे मेनू में Download FIR/ਡਾਊਨਲੋਡ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- जिला, पुलिस स्टेशन, FIR साल सेलेक्ट कीजिये और FIR नंबर तथा निचे कुछ अंक जोड़कर भरकर Get FIR पर क्लिक कर दीजिये.
- अंत में डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक कीजिये और अपने FIR कॉपी के पीडीऍफ़ में डाउनलोड कीजिये.
पंजाब पुलिस FIR कॉपी की पीडीऍफ़ फाइल आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगी. जिसका प्रिंट आउट निकल कर आप कभी भी कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि ऊपर बताये गये Quick Process को फॉलो कर Punjab Police FIR Copy Download करने में आपको परेशानी हो रही हैं तो निचे बताये गये Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Punjab FIR Copy Online Download कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के Punjab Police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step3. उस होम पेज में निचे आपको Download FIR/ਡਾਊਨਲੋਡ ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step4. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step5. उस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी आपको सही से भरनी होगी. जैसे- District, Name of Police Station, FIR Year सेलेक्ट करना होगा तथा FIR No और वह कुछ दिए गये अंको को जोड़कर भरना होगा.
Step6. सभी सही से भरने के बाद आपको वहा दिए गये Get FIR के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step7. उसके बाद आपके सामने अगले पेज में आपकी FIR कॉपी खुल जायेगी. उसमे आपको डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होगा
Step8. इसतरह आपका FIR कॉपी पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा. इस पीडीऍफ़ का आपको प्रिंट आउट निकलवा कर जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसप्रकार आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से मोबाइल या लैपटॉप से Punjab FIR Copy PDF Download कर सकते हैं.
Punjab Police FIR Copy Download से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q. केस नंबर से ऍफ़०आई०आर० कॉपी कैसे डाउनलोड करें?
Ans. केस नंबर से FIR डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गये स्टेप्स को पूरा पढ़िए. आप आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे.
Q. पंजाब पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?
Ans. पंजाब पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट यह ppsaanjh.in हैं.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab Online Registration | |
Punjab Police Character Verification Certificate | |
Punjab Birth Certificate Online Apply | |
HRMS Punjab Portal Login |
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Police FIR Copy Download बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे मोबाइल से पुलिस FIR कॉपी डाउनलोड कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Online FIR Copy Download in Punjab, FIR Search by Name in Punjab, Police FIR Download, Punjab FIR Copy Online Download कैसे करें?, पंजाब पुलिस ऍफ़०आई०आर० कॉपी डाउनलोड कैसे करे?, पंजाब पुलिस FIR डाउनलोड कैसे करें?,
यदि इसके बाद भी आपके मन Online FIR Copy Download in Punjab से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद !
Nice information