E Sewa Punjab : यह सेवा पंजाब सरकार द्वारा जारी की गयी हैं. इस सेवा के द्वारा लोग ऑनलाइन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इस पोर्टल के होने से आपको किसी भी कार्यालय में नही जाना पड़ेगा. घर बैठे ही सब ऑनलाइन काम हो जाएगा आपके समय की बचत भी होगी. इस सेवा के द्वारा आपको बहुत ही लाभ होगा. आप ऑनलाइन होने वाले सभी काम इस सेवा के जरिये कर सकते हैं.

यदि आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल पंजाब ई सेवा पोर्टल को अंत तक जरुर पढ़ें. ज्यादा जानकारी लेने के लिए आर्टिकल में दिए गये पंजाब ई सेवा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर लीजिये.
आर्टिकल | ई सेवा पंजाब 2022 |
राज्य | पंजाब |
उद्देश्य | सेवा केन्द्रों में जाने से पहले ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने की सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के सभी निवासी |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Esewa.punjab.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1100 |
E Sewa Kendra Punjab के लाभ
इ सेवा केंद्र पंजाब से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे.
- इ सेवा केंद्र पंजाब पोर्टल के द्वारा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
- इस पोर्टल से अब घर बैठे ही सभी काम हो जायेंगे.
- इस पोर्टल से सेवा केंद्र की अपॉइंटमेंट बुक की जा सकती हैं.
- इस पोर्टल के द्वारा e sewa Punjab track status किया जा सकता हैं.
- इस पोर्टल के मदद से आपको कार्यालय जाने की जरूरत नही पड़ेगी.
- इस पोर्टल से लोगों के समय की बचत होगी.
E Sewa Kendra Punjab से सम्बंधित दस्तावेज
ई सेवा केंद्र पंजाब में कुछ दस्तावेज लगेंगे जैसे निचे दिया गया हैं.
- मोबाइल फोन / लैपटॉप
- इन्टरनेट कनेक्शन
- एप्लीकेशन आईडी
- यूजरनेम और पासवर्ड
E Sewa Punjab Portal लॉग इन प्रक्रिया
- ई सेवा पंजाब पोर्टल में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

- उस होम पेज में आपको ऊपर दिए गये Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे की ऊपर के इमेज में हैं.
- Citizen Login पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. उसमे आपको कुछ डिटेल्स जैसे- Username, Password और Captcha Code भरना होगा.
- उसके बाद आपको Sign in के आप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

इस प्रकार आप ई सेवा पंजाब पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं.
Punjab Sewa Kendra Online Appointment
यदि आपको पंजाब सेवा केंद्र ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना हैं तो निचे दिए गये बातों को अच्छे से फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको ई सेवा पंजाब पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा. उस होम पेज में आपको Sewa Kendra Appointment Booking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में हैं.

- क्लिक करते ही आपके सामने स्लॉट बुकिंग का एक नया पेज खुल जायेगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

- यह पेज एक फॉर्म होगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी और अपने हिसाब से टाइम स्टॉल बुक करें.
- उसके बाद आपको I am not a robot के चेकबॉक्स पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा.
इसप्रकार आपका ई सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा.
E Sewa Punjab Status Track
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके ई सेवा केंद्र के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step3. उस होम पेज में आपको Track Status के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिया गया हैं.
Step4. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Application ID और Captcha Code भरकर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में दिया हैं.

Step5. उसके बाद आपके सामने आपका एप्लीकेशन स्टेटस आ जायेगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

इस प्रकार आप ई सेवा पंजाब स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
Punjab E Sewa से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)
Q. ई सेवा पंजाब को और किस नाम से जाना जाता हैं?
Ans. E Sewa Punjab पोर्टल को Digital Punjab के नाम से भी जाना जाता हैं.
Q. पंजाब ई सेवा केंद्र का ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?
Ans. Punjab E Sewa Kendra का ऑफिसियल वेबसाइट यह Esewa.punjab.gov.in हैं.
Q. E Sewa Punjab पोर्टल पर Appointment Slot Booking कैसे करें?
Ans. ई सेवा पंजाब पोर्टल में अपॉइंटमेंट स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गयी हैं.
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल E Sewa Punjab बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होगा ई सेवा केंद्र पोर्टल से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः E Sewa Punjab 2022, Sewa Kendra Online Appointment Center Slot Booking, पंजाब ई सेवा पोर्टल, ई सेवा पंजाब 2022, E Sewa Kendra Punjab, E Sewa Punjab Portal Login, Punjab Sewa Kendra Online Appointment, E Sewa Punjab Status Track, E Sewa Punjab Form, E Sewa Punjab Form Download, Sewa Kendra Apply Online, इत्यादि.
यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल हो ई सेवा पंजाब पोर्टल से सम्बंधित तो निचे कमेंट में जरुर लिखें.
Thanks for this information 👍👍👍
Thanks for information