Kisan Credit Card Online Apply, Kisan Credit Card Apply, Kisan Credit Card Scheme, Kisan Credit Card Official Website, Kisan Credit Card Loan, Punjab National Bank Agriculture Loan, किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई, किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे, Kisan Credit Card, PM Kisan Credit Card, KCC Loan, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं,
आइये दोस्तो हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा PM Kisan KCC Online Apply के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. किसान क्रेडिट योजना आवेदन के सभी प्रोसेस को जानते हैं तथा किसान क्रेडिट कार्ड बीमा योजना में खुद से ही आवेदन करते हैं.

यदि आप अपना प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Kisan Credit Card को अंत तक जरुर पढ़ें.
Kisan Credit Card Scheme (KCC)
आर्टिकल | Kisan Credit Card Online Apply |
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
किसकी योजना हैं | केंद्र सरकार की |
साल | 2023 |
उद्देश्य | किसानों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | देश के किसान |
कितना ऋण दिया जायेगा | 3 लाख रुपये तक (3 लाख से अधिक ऋण लेने पर ब्याज दर बढ़ जायेगी) |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 155261 / 011-24300606 |
किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ऋण स्कीम को शुरू करने का उद्देश्य किसानो को कम ब्याज दर पर ऋण देकर साहूकार से मुक्ति दिलाना हैं. सरकार इस योजाना के माध्यम से अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफल भी हुई हैं. सरकार द्वारा ग्रीन कार्ड की शर्तों को इतना आसन कर दिया गया हैं की कोई भी किसान इसे आसानी से पूरा करवा सकता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कोई भी किसान बड़ी ही आसानी से लोन ले सकता हैं. अब उनको साहूकार के पास नही जाना पड़ेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड के पात्रता
- किसान क्रेडिट के लिए सभी किसान पात्र हैं जिनके पास जमीन हैं.
- SHG / JLG को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा सकता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित दस्तावेज
- आधार कार्ड
- खसरा
- खतौनी
- पहचान पत्र
- शपतपत्र
- हिस्सा प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Kisan Credit Card Benefits (किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे)
- इस योजना के द्वारा किसान कभी भी अपने नजदीकी बैंक में जाकर आसान शर्तो के साथ अपनी खेती के जमीन के कागज़ लेकर कृषि ऋण ले सकता हैं. इसलिए अब किसानो को ग्रीन कार्ड लेने का इन्तजार नही करना पड़ेगा.
- इस योजना के तहत किसानो को गाव में साहुकार द्वारा दिए जाने वाले महंगे कर्ज से छुटकारा मिल गया हैं.
- किसानो को ग्रीन कार्ड ऋण के माध्यम से अपनी फसल के रख रखाव के लिए पैसा मिल जाता हैं. जिससे किसान अपनी फसल की अच्छे से रख रखाव करते हैं तथा नुक्सान से बचत होती हैं.
- किसान इस योजना के तहत अपने खेतों में जोताई, बुवाई तथा कटाई आदि जैसे काम बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं. क्युकी अब उनको पैसो की कमी नही होती हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण हेतु समय सीमा
KCC एक ओवरड्राफ्ट की तरह कार्य करता हैं. मतलब की जब चाहे आप पैसे जमा कर सकते हैं तथा जब चाहे निकर सकते हैं. जब आप पैसा निकालियेगा तभी आपको ब्याज देना पड़ेगा. किसान क्रेडिट कार्ड 5 वर्षों के लिए स्वीकृत किये जाते हैं. पांच वर्ष पूरा हो जाने के बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड का पुनः नवीनीकरण करवाना होगा. आपका ऋण एक बार स्वीकृत हो जाने के बाद आपको बार-बार दस्तावेज नही देना होगा. बस पांच साल पूरा होने के बाद रिन्युअल करने के लिए आपको दस्तावेज देने होंगे. लेकिन इसका ब्याज आपको हर साल जमा करना होगा.
Note :- ओवरड्राफ्ट क्या हैं? – ओवरड्राफ्ट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाने वाला एक ऐसा ऋण हैं. जिसमे ग्राहक के खाते में पैसे न होने पर भी पैसे निकाल सकते हैं. इसमें एक फिक्स ओवरड्राफ्ट LIMIT निर्धारित कर दी जाती है. ऋण सीमा आपका बैंक द्वारा संबंधो पर निर्भर करता हैं. जब आप पैसा निकालियेगा तभी आपको ब्याज देना होगा.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमींन चाहिए
किसान क्रेडिट कार्ड में कितना लोन मिलता है या किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमींन चाहिए यह सवाल आपके मन जरुर आता होगा. कितना लोन मिलेगा या तो जिले स्तर की एक तकनिकी समिति DLTC (District Level Technical Commitee) द्वारा निर्धारित स्केल ऑफ़ फाइनेंस पर निर्भर हैं. इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं. Scale of Finance को हर साल DLTC द्वारा निर्धारित किया जाता हैं. जिसमे सिंचित या असिंचित पर उगाई जाने वाली सभी फसल के लिए प्रति हेक्टेयर / प्रति एकड़ हेतु वित्तमान निर्धारित किया जाता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा निर्धारण
जैसा की आप सभी किसान जानते होंगे की KCC स्कीम केवल फसल बुवाई तथा इससे सम्बंधित कार्यों के लिए ही हैं. इसलिए बैंक के द्वारा ऋण सीमा का निर्धारण फसल एवं मरम्मत (यदि मशीनरी हो) एवं रखरखाव राशी के आधार पर ही होता हैं. किसी भी फसल के लिए कितना ऋण दिया जाएगा, इसका निर्धारण हर साल डिएम की अध्यक्षता वाली एक नीला स्तरीय टेक्निकल समिति (DLTC) द्वारा किया जाता हैं.
जैसेः मन की किसी किसान के पास 1 हेक्टेयर कृषि जमींन हैं. DLTC द्वारा निर्धारित वित्त्मान निम्नलिखित है.
प्रति हेक्टेयर
फसल | निर्धारित वित्त्मान |
आलू | 125000/- |
धान | 55000/- |
टमाटर | 69000/- |
बाजरा | 52000/- |
20% | 42000/- |
10% | 21000/- |
ऊपर बताये गये वित्त्मान के अनुसार KCC ऋण सीमा निर्धारण का एक उदाहरण हमने निचे भी बताया हैं. किसान अपने खेतों में आलू या धान की खेती करते है तो लिमिट कुछ इस प्रकार बनेगी.
फसल | लिमिट 1st Year | 2nd Year | 3rd Year | 4th Year | 5th Year |
रबी (आलू) | 125000/- | ||||
खरीफ (धान) | 55000/- | ||||
Total (A) | 180000/- | ||||
मरम्मत के लिए राशि (20%) (B) | 36000/- | ||||
रखरखाव के लिए राशि (C) | 18000/- | ||||
कुल राशी (प्रथम वर्ष के लिए, A+B+C) | 234000/- | 257400/- | 283140/- | 311454/- | 342600/- |
- इसप्रकार किसान को 1 हेक्टेयर कृषि भूमि पर प्रथम वर्ष के लिए 234000/- एवं पाचवे वर्ष के लिए 342600/- KCC ऋण सीमा निर्धारित होगी.
- कृषि लोन सीमा 5 साल के लिए बनाई जाती हैं.
- कृषि ऋण प्रथम वर्ष की सीमा से प्रति वर्ष 10% की वृधि होती हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर
आप यह जरुर सोचते होंगे की जब किसान की असामयिक मृत्यु हो जायेगी तो ऋण का भुगतान कौन करेगा. जैसा की हम पहले ही यह बता चुके हैं की कागज़ी कारवाही के अंतर्गत खसरा खतौनी में जिस वारिसन का नाम आ जाता हैं, उसको ही लोन का भुगतान करना पड़ता हैं. लेकिन अगर वह आदमी जो वारिसान के अंतर्गत आता हैं वह किसी परिस्थिति में ऋण का भुगतान नही कर पता हैं तो बैंक अपने ऋण की वसूली उस आदमी की जमींन बेच कर करेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र : यदि आप एक किसान है तथा आपके पास खेती करने के लिए जमींन हैं तो आपको KCC आवेदन के लिए सबसे आसन तरीका अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना ही हैं.
लेकिन आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप PM-KISAN की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी तथा आवेदन कर सकते हैं. आप ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं.

पंजाब सरकार की योजनाएँ
![]() | पंजाब पैन कार्ड कैसे बनवाये? |
![]() | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना |
![]() | पंजाब सरकार की छुट्टियां |
![]() | पंजाब सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Kisan Credit Card Online Apply बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
यदि आपके मन में Kisan Credit Card Loan से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !
Thank you