Punjab Land Record Online Check 2024 | पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखें

Punjab Land Record Online Check : पंजाब फर्द जमाबंदी अब आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से देख सकते हैं. आप Punjab Land Record ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के द्वारा देख सकते हैं.

पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखें

यदि आप भी आना Land Record Online देखना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Check Jamabandi Online को अंत तक जरुर पढ़ें.

Land Record Punjab Online Check

आर्टिकल Check Jamabandi Online
राज्य पंजाब
साल 2024
लाभार्थी पंजाब राज्य के निवासी
उद्देश्य भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को उपलब्ध करवाना
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in

पंजाब फर्द ऑनलाइन देखने से लाभ | Punjab Land Record Online Check 2024 By Name

  • पंजाब फर्द ऑनलाइन प्रक्रिया से भूमि से सम्बंधित कोई भी जानकारी या दस्तावेज के जानकारी के लिए आपको बार-बार सरकारी दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा.
  • इस प्रक्रिया द्वारा आप अपने खेत की खतौनी घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं.
  • इस प्रक्रिया द्वारा किसानो के समय और पैसो की भी बचत होगी.
  • ऑनलाइन प्रक्रिया से आपको बार-बार पटवारी के पास नही जाना पड़ेगा.
  • इस प्रक्रिया द्वारा दफ्तरों में जो घूसखोरी हो रही थी वह नही होगी.
  • इस ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आप अपना खसरा नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही घर बैठे इससे सम्बंधित सभी काम कर सकते हैं.

पंजाब के उन जिलों के नाम जिनका डेटा भुलेख पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं

क्र.स.जिला (District)
1बठिंडा (Bathinda)
2बरनाला (Barnala)
3अमृतसर (Amritsar)
4फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib)
5फरीदकोट (Faridkot)
6पटियाला (Patiala)
7संगरूर (Sangrur)
8फाजिल्का (Fazilka)
9शहीद भगत सिंह नगर (Shahid Bhagat Singh Nagar)
10तरन तारन (Taran Taran)
11कपूरथला (Kapurthala)
12लुधियाना (Ludhiana)
13मानसा (Mansa)
14श्री मुक्तसर साहिब (Shri Muktsar Sahib)
15मोगा (Moga)
16फिरोजपुर (Ferozepur)
17पठानकोट (Pathankot)
18होशियारपुर (Hoshiarpur)
19रूपनगर (Rupnagar)
20गुरदासपुर (Gurdaspur)
21एस ए एस नगर (S.A.S Nagar)
22जालंधर (Jalandhar)

पंजाब फर्द भू-लेख जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें?

How Can I Check My Land Records Online in Punjab? : यदि आप भी पंजाब भू-लेख पर जमाबंदी ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें. इस तरह आप बढ़ी ही आसानी से अपना खसरा खतौनी चेक कर सकते हैं.

Step1. पंजाब खसरा खतौनी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके पंजाब जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.

Punjab Land Records Check

Step3. होम पेज में आपको District, Tehsil, Village Name and Year सेलेक्ट करना होगा. जैसे ऊपर इमेज में दिया गया हैं.

Step4. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको Jamabandi के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.

punjab khasra khatauni

Step5. उसके बाद आपको अगले पेज में चार ऑप्शन दिए जायेंगे उसमे से आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.

bhu-lekh

Step6. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको Owner Name भरकर View Owner Relation के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.

punjab fard jamabandi online kaise dekhen

Step7. उसके बाद आपके सामने आपके नाम की जानकारी खुल जायेगी आप वहां से अपना फर्द जमाबंदी देख सकते हैं.

Check Punjab Land Records Online से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)

Q. पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans. पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखने की ऑफिसियल वेबसाइट यह jamabandi.punjab.gov.in हैं.

Q. पंजाब फर्द भू लेख प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में करने का उद्देश्य क्या हैं?

Ans. पंजाब फर्द भू लेख प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में करने का उद्देश्य यह है की इस तरह सरकारी दफ्तरों में होने वाली घूसखोरी कम हो जायेगी.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comचंडीगढ़ इंटरनेशनल हवाई अड्डे का नया नाम
New icon by NirajForHelp.comNAREGA Job Card List Punjab
New icon by NirajForHelp.comPunjab Free Smartphone Scheme
New icon by NirajForHelp.comPunjab Mera Ghar Mere Naam Scheme

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Jamabandi Online Check बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखें से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Punjab Land Record Online Check, Check Jamabandi Online, Land Record Punjab Online Check, पंजाब फर्द भू-लेख जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें?, Punjab Land Records Online Check, Check Jamabandi Punjab Land Records(Fard) Online 2024, इत्यादि.

यदि इसके बाद भी आपके मन पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें? से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद !

1 thought on “Punjab Land Record Online Check 2024 | पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखें”

Leave a Comment