प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PDF : दोस्तों आइये हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा PM Suraksha Bima Yojana के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. इस योजना को प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के नाम से भी जाना जाता हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) में आवेदन करने के सभी प्रोसेस को जानते हैं तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पंजाब में खुद से ही आवेदन करते हैं.
यदि आप पीएम सुरक्षा बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana Online Apply को अंत तक जरुर पढियेगा.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)
आर्टिकल | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Online Apply |
साल | 2024 |
योजना की शुरुआत | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
उद्देश्य | दुर्घटना बीमा देना |
लाभार्थी | देश के गरीब नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | jansuraksha.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-1111, 1800-110-001 |
PMSBY से सम्बंधित दस्तावेज | Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Documents Required
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
PM सुरक्षा बीमा योजना के पात्रता | Pradhan Mantri Bima Yojana
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कौन पात्र है? : यदि आप जानना चाहते हैं की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 330 के लिए पात्र कौन हैं तो उसकी सारी जानकारी निचे दी गयी हैं.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत देश के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- आवेदक के पास एक सक्रीय बैंक खाता होना चाहिए.
- इस योजना में आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटो डेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक होनी चाहिए.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024 Benefits
Forms for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : यदि आप जानना चाहते हैं की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ क्या हैं? तो निचे दिए गये लिस्ट को पूरा जरुर पढ़िए.
- इस योजना का लाभ देश के सभी लोगो को मिलेगा लेकिन ज्यादातर देश के पिछड़े और गरीब लोगों को लाभ मिलेगा.
- इस योजना में आपको साल में सिर्फ 12 रुपये का ही प्रीमियम देना होगा. यह बैंक द्वारा अपने आप डेबिट हो जायेगा.
- इस योजना के द्वारा आवेदक स्थाई रूप से विकलांग होंगे तो आपको 1 लाख का कवर मिलेगा.
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक के द्वारा एक्सीडेंट इन्सुरेंस कराने पर, बीमा धारक के साथ किसी प्रकार के सड़क दुर्घटना के द्वारा उनकी मृत्यु होने पर बैंक नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जायेंगे.
- पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कंपनियों द्वारा बीमा की मैच्युरिटी डेट 55 वर्ष रखी गयी हैं.
- PM सुरक्षा बीमा योजना को एक साल के लिए कवर के साथ हर साल नवीनीकृत किया जाएगा.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करें पंजाब? How to Apply for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Apply Online : यदि आप सुरक्षा बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप कुछ प्राइवेट या सरकारी बैंक में यह सुविधा ले सकते हैं. आप अपना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Form ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा भर सकते हैं.
आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी सुरक्षा बीमा करवा सकते हैं. आप सभी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, ग्रामीण बैंक या बीमा कंपनियों में जाकर आप आवेदन फॉर्म भरकर पौलिसी ले सकते हैं. बैंक की सूचि निचे दी गयी हैं.
क्र. सं. | बैंक का नाम | Bank Name |
1 | एक्सिस बैंक | Axis Bank |
2 | बैंक ऑफ़ इंडिया | Bank of India |
3 | बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र | Bank of Maharashtra |
4 | कैनरा बैंक | Canara Bank |
5 | सेंट्रल बैंक | Central Bank |
6 | कॉर्पोरशन बैंक | Corporation Bank |
7 | देना बैंक | Dena Bank |
8 | फेडरल बैंक | Federal Bank |
9 | एचडीएफसी बैंक | HDFC Bank |
10 | आईसीआईसीआई बैंक | ICICI Bank |
11 | आईडीबीआई बैंक | IDBI Bank |
12 | इंडस्लैंड बैंक | IndusInd Bank |
13 | कोटक बैंक | Kotak bank |
14 | पंजाब एंड सिंध बैंक | Punjab & Sind Bank |
15 | पंजाब नेशनल बैंक | Punjab National Bank |
16 | साऊथ इंडियन बैंक | South Indian Bank |
17 | भारतीय स्टेट बैंक | State Bank of India |
18 | यूको बैंक | UCO Bank |
19 | यूनियन बैंक आँफ इंडिया | Union Bank of India |
20 | विजया बैंक | Vijaya Bank |
21 | भारत के सभी रिजनल रुरल बैंक | All Rural Bank |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम, PSMBY Claim Eligibility
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म : PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमाधारक की मृत्यु होने से नॉमीनी को सिर्फ तिन मामलों में क्लेम दिया जाएगा.
PMSBY Ammount –
- किसी रोड एक्सीडेंट में बीमाधारक के आंशिक विकलांग होने पर जैसे एक आँख की दृष्टि जाना,एक पैर या एक हाथ का के काम न करने पर बीमाधारक को 1 लाख रुपये दिए जायेंगे.
- एक्सीडेंट में बीमाधारक क मृत्यु होने पर बीमाधारक के नामित (Nominee) को 2 लाख रुपये दिए जायेंगे.
- एक्सीडेंट में यदि बीमाधारक पूर्ण विकलांगता के शिकार हो जाते हैं जैसे दोनों आँख या एक आँख, एक हाथ या दोनों हाथ, या फिर एक पैर या दोनों पैर के खोने पर बीमाधारक को 2 लाख रुपये दिए जायेंगे.
PMSBY Scheme से सम्बंधित लिंक | PM Suraksha Bima Yojana
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का टोल फ्री नंबर यह 18001801111 हैं.
PMSBY Certificate Download | Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PDF : यदि आपने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवाया हैं लेकिन आपको उसका प्रमाण पत्र नही मिला है तो आपने जिस बैंक या बीमा कंपनी से बीमा करवाया हैं वह जाकर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रमाण पत्र ले सकते हैं बैंक से आपक आसानी से प्रमाण पत्र मिल जाएगा. यदि किसी कारण से आपको बैंक द्वारा प्रमाण पत्र नही मिलता हैं तो आपको अपने पासबुक में एंट्री करवाना होगा. जिससे उसमे आपके इन्सुरेंस वाली एंट्री आ जायेगी. जिसे आप क्लेम के समय दिखाकर अपनी दावा राशी ले सकते हैं.
बीमा कवर की संपत्ति कब मानी जायेगी, PMSBY Scheme Details
- इस योजना के तहत पॉलिसी धारक की उम्र यदि 70 वर्ष पूरी हो जायेगी तो संबंधित व्यक्ति या उनके नॉमिनी को इसका लाभ नही मिलेगा.
- यदि बीमाधारक ने एक से अधिक बिमा पॉलिसी ली है तो उन्हें केवल एक ही पॉलिसी का लाभ दिया जायेगा दूसरी पॉलिसी को खुद ही रद्द कर दी जाएगी.
- बीमाधारक के खाते में पुरे पैसे नही होने पर यदि पॉलिसी का नविनिकरण नही हो पाता है तो ऐसे स्थिति में भी बीमा पॉलिसी रद्द मानी जाएगी.
- प्रत्येक सुरक्षा बीमाधारक के खाते में से मई महीने में प्रीमियम राशी काटी जाती है व्यक्ति को मई के महीने में अपने बैंक खाते में प्रयाप्त राशी रखनी होगी नही तो पॉलिसी का नविनिकरण नही हो पायेगा अगर ऐसा हुआ तो पॉलिसी रद्द हो जायेगी.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
PM Mudra Loan Yojana | |
PM Kisan Correction Form Update Online | |
PM Kaushal Vikas Yojana | |
Narega Job Card Online Apply |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024 में अपना नाम कैसे देखें? सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)
Q. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं?
Ans. PMSBY एक दुर्घटना बीमा योजना है. जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता के लिए आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता कवर प्रदान करती है. यह एक साल का कवर होगा, जिसे हर साल पर रिन्यू किया जा सकता है.
Q. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कब शुरू हुई?
Ans. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है। इसका आरम्भ भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मई 2015 को कोलकाता में किया.
Q. PMSBY Full Form क्या हैं?
Ans. PMSBY का पूरा नाम Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana हैं.
Q. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ कैसे मिलता है?
Ans. गरीबों के लिए यह बहुत ही सस्ता बीमा प्लान है. ताकि कोई भी परिवार बीमा कवर से वंचित नहीं रहे. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को हर साल कम से कम 12 रुपये के प्रीमियम जमा करना होता है. यह राशी लाभार्थी के बैंक खाते से एक जून के पहले काट ली जाती है.
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Details बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसे : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम, पीएम सुरक्षा बीमा योजना कब शुरू की गई थी?, PM Suraksha Bima Yojana, Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana Benefits, Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana Online Apply, PM Suraksha Bima Yojana Kya Hai, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in Hindi, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कितनी राशि दी जाती है?, Forms for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, How to Apply for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Apply Online Login, www.jansuraksha.gov.in online apply, इत्यादि.
यदि इसके बाद भी आपके मन में Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) PDF से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !