Punjab Anaaj Kharid Portal : इस योजना को पंजाब राज्य के सरकार द्वारा लौंच किया गया हैं. जिससे सभी किसान अनाज की खरीद बिक्री आसानी से कर सके. इस योजना के द्वारा किसानो को अनाज की खरीद बिक्री करने में कोई परेशानी नही होगी. अनाज खरीद पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा किसान आसानी खरीद बिक्री कर सकते हैं. यदि आप भी इस योजना के लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन जरुर करें.
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Anaaj Kharid Portal को अंत तक जरुर पढ़े.
Anaaj Kharid Portal Punjab Login
आर्टिकल | Punjab Anaaj Kharid Portal |
स्कीम किसके द्वारा लौंच की गयी हैं | पंजाब सरकार द्वारा |
साल | 2024 |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के स्थाई किसान |
उद्देश्य | फसल का सुचारू रूप से वितरण होना |
ऑफिसियल वेबसाइट | anaajkharid.in |
हेल्पलाइन नंबर | 77430-11156 |
Punjab Anaaj Kharid Portal के लाभ
- पंजाब खरीद पोर्टल के जरिये सरकार द्वारा ऑनलाइन धान की प्राप्ति की जायेगी.
- इस पोर्टल के द्वारा किसानो के कई सारे समस्याए ख़तम हो जायेंगे.
- Punjab Anaaj Kharid Portal के द्वारा लगभग 170 मिट्रिक टन धान की खरीद की जायेगी.
- इस यूजना के द्वारा किसानो को फसल बेचने में कोई परेशानी नही होगी.
- anaajkharid.in के द्वारा किसानो को अनाज खरीद क सभी सुविधाए दी जायेगी.
- इस पोर्टल के अंतर्गत को धान की खरीद करने वाली एजेंसिया होंगी और जो किसान फसल को बेच रहे हैं उन सभी नागरिको के विवरण को अपडेट किया जाएगा.
- पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के अंतर्गत धान की कितनी खरीद हुई हैं हा तथा किसके द्वारा धान को ख़रीदा गया हैं इसके सभी विवरण जानकारी को दिया जाएगा.
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- कैंसिल चेक
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल आवेदन के पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक किसान को पंजाब राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आय और फसल उत्पादन के विवरण वाले सभी किसान नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
- इस पोर्टल में आवेदन करने के लिए किसान तभी पात्र होंगे जब उनके द्वारा पोर्टल से सम्बंधित सभी आवश्यक निर्देशों का पालन किया जाएगा.
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
यदि आप पंजाब अनाज खरीद पोर्टल में आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को अंत तक जरुर पढ़े.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसक होम पेज खुल जाएगा जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step3. उसके बाद उस होम में आपको Aarthiya Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की ऊपर इमेज में दिया गया हैं.
Step4. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step5. उस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. उसके बाद मोबाइल नंबर में ओटिपी आएगा उसे भरना होगा.
Step6. सब सही से भरने के बाद आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step7. उसके बाद आपके सामने अगले पेज रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरना होगा. जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर इत्यादि.
Step8. सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ इसमें लगने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन कर के फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा.
Step9. उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपका एक्लेनौजमेंट नंबर जेनरेट हो जायेगा.
Step10. इस प्रकार आपका पंजाब अनाज खरीद पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
आटा चक्की मिल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Punjab Anaaj Kharid Portal 2024 Registration : यदि आप आटा चक्की मिल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.
Step1. सबसे पहले आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट
पर जाना होगा.
Step2. उसके बाद आपको होम पेज में Miller Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे इमेज में हैं.
Step3. उसके बाद अगले पेज में आपको Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step4. उसके बाद अगले पेज में आपके सामने दो आप्शन मिलेगा. 1. Apply for Provisional Permission, 2. Final Registrations of New Mill आपको दोनों में से किसी एक आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step5. उसके बाद आपको अगले पेज में कुछ जानकारियों को भरना होगा जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step6. सभी जानकारिया सही से भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे ऊपर इमेज में दिया गया हैं.
Step7. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
Step8. इस प्रकार आपका आटा चक्की मिल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी Punjab Anaaj Kharid Portal 2024 Online Registration कर सकते है.
Punjab Anaaj Kharid Portal में Login कैसे करें?
anaj kharid.in login : यदि आप पंजाब अनाज खरीद पोर्टल में लॉग इन करना चाहते हैं निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.
Step1. सबसे पहले आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. उसके बाद आपको होम पेज में Online RO के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जी की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step3. उसके बाद आपके सामने अगले पेज में कुछ जानकारिया पूछी जायेगी जैसे User Name, Password भरना होगा. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step4. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Login के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ऊपर इमेज बताया गया हैं.
Step5. इस प्रकार आपकी पंजाब अनाज खरीद पोर्टल में Login की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
पंजाब बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | |
पंजाब किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट कैसे देखें? | |
पंजाब राशन कार्ड कैसे बनाये? | |
पंजाब रोजगार गारंटी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
Anaaj Kharid Portal Punjab से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)
Q. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?
Ans. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिसियल वेबसाइट यह anaajkharid.in हैं.
Q. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल किसके द्वारा लौंच किया गया हैं?
Ans. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पंजाब राज्य के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग द्वारा लौंच किया गया हैं.
Q. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के अंतर्गत कौन से किसान आवेदन कर सकते हैं?
Ans. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के अंतर्गत पंजाब राज्य के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं.
Q. Anaajkharid.in का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
Ans. Anaajkharid.in का हेल्पलाइन नंबर यह 77430-11156 हैं.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की मेरा यह आर्टिकल Punjab Anaaj Kharid Portal आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Punjab Anaaj Kharid Portal, पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?, Anaaj Kharid Portal Punjab Login, आटा चक्की मिल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, Punjab Anaaj Kharid Portal में Login कैसे करें?, anaj kharid.in farmer registration, इत्यादि.
यदि इसके बाद भी आपके मन कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.