[Download List] Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check 2024 | आयुष्मान भारत योजना, PDF Download, Status, Beneficiary List

Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check, Ayushman Card Hospital List in Jalandhar, Ayushman Bharat Yojana List, आयुष्मान भारत योजना लिस्ट, आयुष्मान कार्ड लिस्ट, आयुष्मान कार्ड लिस्ट पंजाब, आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखें, आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2024 कैसे देखें, Ayushman Card List in Punjab,

Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check : यदि आपने भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन किया हैं और आप भी जानना चाहते हैं की आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखें.

Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check
Ayushman Card Hospital List in Jalandhar

तो मेरे इस आर्टिकल Ayushman Card List in Punjab को अंत तक जरुर पढ़ें.

Ayushman Bharat Yojana 2024 New List Punjab

आर्टिकल Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check
साल 2024
योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
नई अपडेटआयुष्मान भारत योजना नई सूची 2024 जारी की गई है और चेक करने के लिए लाइव है
स्वास्थ्य बीमा राशि5 लाख रुपये
ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 14555

पंजाब आयुष्मान भारत योजना में मिलने वाली सुविधाए, sha Punjab Hospital List

  • मानसिक रोगी का इलाज
  • प्रसूति के दौरान महिलाओ के लिए सारी सुविधाएं व इलाज
  • दांतो की देखभाल
  • बुज़ुर्ग रोगियों के लिए आपातकालीन चिकित्सा व सुविधा
  • बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी सुविधा
  • बुज़ुर्ग ,बच्चे , महिला के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
  • नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
  • टीवी के मरीजों का इलाज, इसके लिए सरकार ने 600 करोड़ रूपये आवंटित किये है.
  • प्रसूति के दौरान महिला को 9000 रूपये तक की छूट
  • मरीज के भर्ती होने से पहले तथा डिस्चार्ज होने के बाद भी सरकार ही सारे खर्चे उठाएगी.

Ayushman Bharat Yojana 2024 (लाभ) | आयुष्मान कार्ड के फायदे

  • PM Ayushman Bharat Yojana List 2024 में अपना नाम देखने के लिए लोगो को कही जाने की आवश्यकता नहीं है अब सभी लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लिस्ट देख सकते है.
  • इस योजना के तहत लाभों का दावा करने के लिए आप स्वयं को निकटतम अनुभव वाले अस्पताल या सामुदायिक सेवा केंद्र (सीएससी) में पहचान सकते हैं.
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में जिनका नाम आएगा उन्हें सर्जरी, चिकित्सा और डेकेयर उपचार, दवाओं की लागत और निदान को कवर करने वाले 1,350 मेडिकल पैकेज मिलेंगे.
  • इस योजना के तहत देश एक नागरिको को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा.
  • निर्धारित मानदंडों के अनुसार SECC डेटाबेस में सूचीबद्ध सभी परिवारों को कवर किया जाएगा.
  • देश के लोग इस योजना के अंतर्गत केवल सरकार द्वारा सूचीबद्ध हॉस्पिटलों में ही अपना इलाज करवा सकते है.

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2024 चेक करें (आवश्यक दस्तावेज)

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? : यदि आप जानना चाहते है की आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं? तो आप निचे दिए गये लिस्ट द्वारा जन सकते हैं.

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • वोटर आईडी,
  • सरकारी पहचान पत्र
  • राशन कार्ड (अनिवार्य हैं)

आयुष्मान भारत योजना पात्रता (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)

  • ग्रामीण क्षेत्र में कच्चा मकान होना चाहिए
  • परिवार में कोई व्यक्ति विकलांग होना चाहिए कोई वयस्क 16-59 वर्ग की आयु का नही होना चाहिए
  • परिवार की मुखिया महिला होनी चाहिए
  • भूमिहीन
  • मासिक आय 10000 से कम होनी चाहिए
  • व्यक्ति मजदूरी करता हो
  • असहाय
  • इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यक्ति बेघर, भीख मांगने वाला या बंधुआ मजदूरी कर रहा हो वो खुद ही आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो जायेगा.

Ayushman Card List 2024 के लिए पात्रता (शहरी क्षेत्र के लिए)

  • इसके लिए व्यक्ति कूड़ा कचरा उठाता हो
  • फेरी वाला हो
  • मजदूर हो
  • गार्ड की नौकरी करने वाले
  • मोची
  • सफाई कर्मी
  • टेलर
  • ड्राईवर
  • दुकान में काम करने वाले
  • रिक्शा चलाने वाले
  • कुली का कम करने वाले
  • पेंटर
  • कंडक्टर
  • मिस्त्री
  • धोबी
  • या जिनकी मासिक आय 10,000 से कम हो वो लोग पंजाब आयुष्मान योजना में शामिल हो सकेंगे.

Ayushman Card Hospital List in Jalandhar

Ayushman Bharat List of Hospitals in Jalandhar, Punjab : यदि आप आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट जालंधर 2024 देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये लिस्ट को पूरा जरुर पढ़े. इस लिस्ट में आपको Ayushman Bharat Hospitals List in Jalandhar 2024 के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी.

Ayushman Jalandhar Hospital List Hospital Mobile Number Hospital Type
India Kidney Hospital & Dialysis Centre8837719146Public
Hospital 114 BN RAF9495522276 
GC CRPF Hospital9810044312 
CHC Shahkot8872092392Public
CHC Bundala9815815510Public
CHC Kalabakra7889188638Public
CHC Nurmahal7986099022Public
CHC Lohian Khas9814946123Public
CHC Barapind9814080189Public
CHC Apra9878873742Public
CHC Kartarpur8699737887Public
SDH Phillaur8146556262Public
CHC Shankar8699331313Public
CHC Adampur9815650481Public
SDH Nakdoar9814152046Public
DH Jalandhar8182812931Public
Kapil Hospital9478663320Private(For Profit)
Sikka Hospital9465221992Private(For Profit)
Chodha Hospital9814039916Private(For Profit)
Care Max Super Speciality Hospital9877165904Private(For Profit)
Kapoor Bone and Children Hospital9872800673Private(For Not Profit)
Ankur Kids Superspeciality Hospital9041202450Private(For Profit)
Nobel Mission Hospital9779011479Private(For Profit)
Rajan Memorial Trust9814030726Private(For Profit)
Jammu Hospital9872017770Private(For Profit)
Genesis Fertility & Surgical Center9316299999Private(For Profit)
Chawla Nursing Home & Maternity Hospital7307103001Private(For Profit)
Star Superspeciality9888958889Private(For Profit)
Guardian Hospital9041903132Private(For Profit)
Ganga Orthocare9530731861Private(For Profit)
Cardionova Institute of Medical Sciences7527015008Private(For Profit)
Sharanjit Hospital9814102598Private(For Profit)
Sigma Hospital9357208143Private(For Profit)
New Hope Stone & Fertility Clinic9878860398Private(For Profit)
Aiims Sanjivani Hospital9417929827Private(For Profit)
S.G.L. Super Speciality Charitable Hospital8427177616Private(For Not Profit)
Duggal Eye Hospital9041451773Private(For Profit)
Kamal Multispeciality Hospital9815090070Private(For Profit)
Sant Waryam Singh Dahiya Hospital9815099993Private(For Profit)
Bal Hospital & Maternity Hospital9417039383Private(For Profit)
Shamsher Oncology & Medical Centre8017101076Private(For Profit)
Oxford Hospital Pvt Ltd9530741000Private(For Profit)
Thind EYE Hospital8872070018Private(For Profit)
Patel Hospital Jalandhar9316178741Private(For Profit)
NHS Hospital A Unit of Nasa Brain & Spine Centre9592637146Private(For Profit)
Global Hospital9115516206Private(For Profit)
Sacred Heart Hospital9646395901Private(For Profit)
Tagore Hospital & Heart Care Centre Pvt Ltd9914425139Private(For Profit)
New Ruby Hospital Pvt Ltd8146798032Private(For Profit)
Ghai Hospital9876217755Private(For Profit)
Sharanjit Hospital9814243141Private(For Profit)
Johal Multispeciality Hospital8427293272Private(For Profit)
Kapoor Bone and Children Hospital8146376622Private(For Profit)
Arora Eye Hospital & Retina Centre7888490803Private(For Profit)
Ranjit Hospital9914532145Private(For Profit)
Aggarwal Liver & Gut Super Speciality Hospital9041903132Private(For Profit)
Armaan Hospital8528485852Private(For Profit)
Aastha Hospital9501474796Private(For Profit)
Central Hospital & Maternity Home9814066944Private(For Profit)
Altis Multispeciality Hospital9814018185Private(For Profit)
Shrimann Superspeciality Hospital9356472166Private(For Profit)
India Kidney Hospital & Dialysis Centre9646538636Private(For Profit)
Arman Hospital7888737285Private(For Profit)
Makkar Hospital9814060462Private(For Profit)
Balaji Medicare Hospital9888552466Private(For Profit)
Kataria Eye & ENT Hospital Pvt Ltd9914980006Private(For Profit)
Janta Hospital & Maternity Home9530741000Private(For Profit)
BBC Heart Care9915015703Private(For Profit)
HP Orthocare Hospital9814818335Private(For Profit)
Capitol Hospital9815999714Private(For Profit)
Sangha Eye Hospital9915005513Private(For Profit)
Vedanta Multispeciality Hospital9988933652Private(For Profit)
Arora Eye Hospital & Retina Centre9915595940Private(For Profit)
Sood Eye Care Centre9888673665Private(For Profit)
Sarvodya Hospital9334293342Private(For Profit)
Akal Eye Hospital9814940606Private(For Profit)
Jalandhar Nursing Home & Maternity Hospital9872869174Private(For Profit)
Styam Hospital & Trauma Centre9814124343Private(For Profit)
Amar Hospital9041632888Private(For Profit)
PIMS8054603033Private(For Not Profit)
Vasal Hospital Pvt Ltd9815025677Private(For Profit)
Global Hospital9115516201Private(For Profit)
Karan Hospital9041348415Private(For Profit)
Baweja Eye Hospital9417623213Private(For Profit)
PMG Children Hospital9876928272Private(For Profit)
Mann Mediciti Hospital9815157000Private(For Profit)
Goel Kidney Care7973153707Private(For Not Profit)
Orthonova Joint & Trauma Hospital Pvt Ltd9417824456Private(For Profit)
S. Satnam Singh Memorial Innocent Hearts Multispeciality Hospital9216194614Private(For Not Profit)
DMC Hospital & Trauma Centre9814060900Private(For Profit)
Shakuntala Devi Vig Hospital9872882838Private(For Profit)
Mahajan Eye Hospital & Maternity Home7814415851Private(For Profit)
DANG Nursing Home9915007590Private(For Not Profit)
Apex Hospital & maternity Home9779975244Private(For Not Profit)
Smt Savitri Memorial Miglani Hospital9815019034Private(For Profit)
R S Gandhi Helping Hands Hospital9815205088Private(For Profit)
Rattan Hospital9653480404Private(For Profit)
Pasricha Hospital & Maternity Home9814061129Private(For Profit)
Harpreet Eye & Dental Care9814156968Private(For Profit)
Oculuc Eye Hospital9815169524Private(For Profit)
Pal Hospital Eyetec Clinic & The Children Centre9872377155Private(For Profit)
Doaba Hospital Pvt Ltd9517002335Private(For Profit)
Kamal Hospital9814160348Private(For Profit)
Armaan Hospital9465181167Private(For Profit)
Akal Eye Hospital9988099069Private(For Profit)
BBC Heart Care9915015718Private(For Profit)
Akal Eye Hospital9888440330Private(For Profit)
Capitol Hospital9915015718Private(For Profit)
M.I Room 236 BN CRPF7838823290 
Composite Hospital BSF Jalandhar9402149582 
30Th BN ITBP Hospital8433289707 
Ayushman Bharat Hospital List in Jalandhar

पंजाब आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के आंकड़े | Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check

अस्पताल में भर्ती (Hospital Admissions)1,48,78,296
ई-कार्ड जारी किए गए (E-Cards Issued)12,88,61,366
अस्पतालों को पैनलबद्ध किया गया (Hospitals Empanelled)24,082

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? पंजाब

Ayushman Card List Village Wise : यदि आप भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

पंजाब आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक - home page

Step3. उस होम पेज में आपको Am I Eligible के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.

Step4. क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज में लॉग इन फॉर्म खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

पंजाब आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक - Login

Step5. उस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर तथा फॉर्म में निचे दिए गये बॉक्स में कैप्चा कोड भरकर Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज दिखाया गया हैं.

Step6. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा.

Step7. अगले पेज में आपको उस OTP बॉक्स में भर कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

पंजाब आयुष्मान भारत योजना लिस्ट - OTP Submit

Step8. वन टाइम पासवर्ड (OTP) भर कर अपनी आईडी को वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुल जाएगा. इस सर्च बॉक्स में सबसे पहले आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

पंजाब आयुष्मान भारत योजना लिस्ट - राज्य का नाम सेलेक्ट

Step9. राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपको Category सेलेक्ट करना होगा, कि आप अपना नाम इस योजना में किस प्रकार सर्च करना चाहते हैं. आप अपना नाम – Search By Name, Search By Ration Card Number, Search By Mobile Number, Search By RSBY URN इनमे से किसी एक से सर्च कर सकते हैं.

Step10. आप सबसे आसान और अच्छा तरीका अपने मोबाइल नंबर से सर्च कर सकते हैं. इसके बाद आपको नीचे दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भरकर खोजे/Search बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे ऊपर इमेज में हैं.

Step11. सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके मोबाइल नंबर का उपयोग कर के जितने भी सदस्य का हेल्थ इंश्योरेंस किया गया है. उन सभी लोगों का लिस्ट आपके सामने आ जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

पंजाब आयुष्मान भारत योजना लिस्ट - हेल्थ इंश्योरेंस list

Step12. उस लिस्ट में आपको आपके या आपके परिवार के नाम के सामने दिए गये Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.

Step13. क्लिक करने के बाद आप अपना या अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम, उनकी उम्र एवं एचएसटी नंबर देख सकते हैं. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

आयुष्मान कार्ड लिस्ट

इसप्रकार आप बड़ी ही आसानी से पंजाब आयुष्मान कार्ड लिस्ट देख सकते हैं.

आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट, Ayushman Card in Punjab Hospital List

Ayushman Card Hospital List in Punjab 2024 : यदि आप Ayushman Hospital List ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें. जिससे आप अच्छे से आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पंजाब देख सके.

  1. सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Hospital Tab के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  3. अब आपको फाइंड हॉस्पिटल के Link पर क्लिक करना हैं.
  4. इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे State, District, Hospital Type, Speciality, Hospitals Name आदि सेलेक्ट करना हैं.
  5. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना हैं.
  6. सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके Screen पर Hospital के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
  7. हॉस्पिटल के Email, Phone Number व उस हॉस्पिटल में आपको कौन कौन सी सुविधाएँ दी जाएँगी सबकी जानकारी आपको मिल जाएगी.

इसप्रकार आप बड़ी ही आसानी से Ayushman Bharat Hospitals List in Punjab – Download PDF कर सकते हैं.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comडेथ सर्टिफिकेट इन पंजाब
New icon by NirajForHelp.comपंजाब वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे किया जाता हैं
New icon by NirajForHelp.comपंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे, ई-लेबर पोर्टल
New icon by NirajForHelp.comपंजाब सरकार की योजनाएँ

आयुष्मान भारत योजना क्या हैं? से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. आयुष्मान भारत की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?

Ans. भारत सरकार ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) शुरू की है. PMJAY केंद्र प्रायोजित योजना है.

Q. आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य कब तक है?

Ans. आयुष्मान भारत योजना प्रोग्राम 2018 वर्ष 2025 तक सम्पूर्ण भारत को रोग मुक्त करके विकास के पथ पर ले जाना है. इसके अंतर्गत प्रति वर्ष 50 करोड़ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचना तथा 5 लाख रुपये तक का मेडिकल बीमा कवर देना है.

Q. आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं. कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं.

निचे आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल और सुझाव जरुर लिखे

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखें से संभंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

Jalandhar Hospital List, Ayushman Card Hospital List in Hoshiarpur, Ayushman Card Hospital List in Phagwara, Ayushman Card Hospital List in Patiala Punjab, Ayushman Card Hospital List in Pathankot, Ayushman Card Hospital List Mohali, Ayushman Card Hospital List in Sangrur, Ayushman Card Hospital List in Kapurthala, Ayushman Card Hospital List in Amritsar 2024, Ayushman Card Hospital List in Rajpura Punjab, Ayushman Card Hospital List in Chandigarh, Private Hospital List in Punjab,

Which Hospital Accept Ayushman Card in Punjab?, Which Diseases are Covered Under Ayushman Card?, Ayushman Card Hospital Near Me, Ayushman Card Hospital List in Moga, Ayushman Card Hospital List in Ludhiana, Ayushman Bharat List, Ayushman Card in Punjab Hospital List Jalandhar, www.sha.punjab.gov.in Hospital List, Ayushman Card Hospital List in Bathinda, www.sha.punjab.gov.in Hospital List in Ludhiana, Ayushman Bharat Yojana List Check Online,

यदि इसके बाद भी आपके मन में Ayushman Card List Check in Punjab से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

1 thought on “[Download List] Punjab Ayushman Bharat Yojana Online List Check 2024 | आयुष्मान भारत योजना, PDF Download, Status, Beneficiary List”

Leave a Comment