Punjab Career Portal Registration : पंजाब सरकार द्वारा सभी स्टूडेंट्स के लिए करियर गाईडेंस पोर्टल लाँच किया गया हैं. पंजाब राज्य में स्टेट ब्यूरों आँफ एजुकेशनल एंड वाकेशनल गाईडेंस चाहता हैं कि कोइ भी स्टूडेंट बिना बताये न छुटे इस लिए पंजाब करियर पोर्टल पर पंजाब करियर पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया हैं. इस पोर्टल द्वारा लगभग 10 लाख छात्रों को अब घर बैठे करियर छात्रवृतियों, पाठ्यक्रमो, और ऑनलाइन काउंसलिंग क्षेत्रों के बारे में आवश्यक जानकारी मिलेगी.

यदि आप भी इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल पंजाब करियर पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंत तक जरुर पढ़े.
ਪੰਜਾਬ ਕਰੀਅਰ ਗਾਈਡੈਂਸ ਪੋਰਟਲ
आर्टिकल | Punjab Career Portal Online Registraion |
साल | 2022 |
राज्य | पंजाब |
लाभार्थी | राज्य के स्टूडेंट्स |
ऑफिसियल वेबसाइट | Punjabcareerportal.com |
Punjab Career Portal के लाभ
इस पोर्टल का लाभ पंजाब राज्य के 9 वीं से 12 वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को मिलेगा.
छात्रो के बेहतरीन भविष्य के लिए इस पोर्टल को लाया गया हैं.
इस पोर्टल में आपको सरकार द्वारा बहुत सी योजनायें स्कॉलरशिप, वेकेश्नल कोर्सेज, और स्कूल कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी दी जायेगी.
पंजाब सरकार द्वारा स्कूल के माध्यम से स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड दिया जाएगा. जिससे स्टूडेंट्स को बताया जायेगा की वह Punjab Career Portal पर Login कैसे कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स इस पोर्टल पर ऑनलाइन लॉग इन कर सकते हैं.
Punjab Career Guidance Portal के आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पिछली परीक्षा के दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- शिक्षक द्वारा दिए गये आईडी कार्ड
- और आईडी पासवर्ड
Punjab Career Portal के पात्रता
- इस पोर्टल का लाभ लेने वाले पंजाब राज्य के स्थाई स्टूडेंट्स होने चाहिए.
- पोर्टल का लाभ लेने वाले स्टूडेंट 9 वीं से 12 वीं के छात्र होने चाहिए.
- इस पोर्टल के पात्र सिर्फ पंजाब के सरकारी स्कूल के छात्र होंगे.
- इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास शिक्षक द्वारा दोए गये आईडी कार्ड होने चाहिए.
Punjab Career Guidance Portal पर Login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको अपना Unique ID और Password डालकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

- इसप्रकार आप Punjab Career Portal Login कर सकते हैं.
- यह पंजाब करियर पोर्टल पंजाबी भाषा में भी उपलब्ध है। आप पोर्टल की भाषा पंजाबी में कर सकते हैं. आपको वहां दिए गये ਪੰਜਾਬੀ के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में बताया गया हैं.

- क्लिक करते ही आपके सामने पोर्टल की भाषा पंजाबी में हो जायेगी. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

- यह एक एक ऐसा मंच है जो करियर, कॉलेज, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, प्रवेश परीक्षा और छात्रवृत्ति के अवसरों पर जानकारी एकत्र करता है।
Punjab Career Portal से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)
Q. पंजाब करियर पोर्टल का लाभ किसको मिलेगा?
Ans. पंजाब करियर गाइडेंस पोर्टल का लाभ पंजाब राज्य के सरकारी स्कूल के 9 वीं से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स को दिया जायेगा.
Q. Punjab Career Portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?
Ans. पंजाब करियर पोर्टल का ऑफिसियल वेबसाइट यह Punjabcareerportal.com हैं.
आपको इसे भी पढना चाहिए
चंडीगढ़ इंटरनेशनल हवाई अड्डे का नया नाम
Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल पंजाब करियर पोर्टल लॉग इन ऑनलाइन बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब करियर गाइडेंस पोर्टल में लॉग इन कैसे करें?से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Punjab Career Portal Registration 2022, पंजाब करियर पोर्टल, Punjab Career Portal Online Registraion, Punjab Career Portal, Student Career Portal, Punjab Career Guidance Portal, Punjab Career Guidance Portal पर Login कैसे करें?, इत्यादि.
यदि इसके बाद भी आपके मन Punjab Career Guidance Portal से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद !
🙏🙏🙏🙏
Nice💕