Punjab Free Smartphone Scheme : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जी द्वारा पंजाब फ्री स्मार्टफ़ोन योजना लागू किया गया हैं. इस योजना में पंजाब के सरकारी स्कूलों के 11 वीं एवं 12 वीं छात्र और छात्राओं को स्मार्टफ़ोन दिया जायेगा. जिससे विधार्थी शिक्षा से सम्बंधित जानकारी इन्टरनेट के जरिये देख सकें.

यदि आपको इस योजना पंजाब फ्री स्मार्टफ़ोन स्कीम का लाभ लेना हैं तो मेरे इस आर्टिकल पंजाब फ्री स्मार्टफोन वितरण योजना को अंत तक जरुर पढ़ें.
पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना 2025
आर्टिकल | पंजाब मुफ्त स्मार्टफोन वितरण योजना |
राज्य | पंजाब |
साल | 2025 |
योजना की शुरुआत किसने की | मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने |
लाभ | पंजाब राज्य के युवाओ को फ्री में स्मार्टफ़ोन दिया जाएगा |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के 11th, 12th के स्टूडेंट्स |
Punjab Free Smartphone Yojana के लाभ
- मुफ्त स्मार्टफोन योजना के द्वारा लाभार्थियों को 4G Smartphone दिया जायेगा.
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये जाने वाले स्मार्टफोन भारतीय लावा मोबाइल्स कंपनी द्वारा निर्मित होगें
- सरकार द्वारा दिए गये स्मार्टफोन के द्वारा ऑनलाइन सुविधाए प्राप्त करने के लिए 1 साल तक 12 जीबी डेटा मिलेगा.
- इस स्मार्टफ़ोन में पहले से ही विधार्थियों के आवश्यकतानुसार एजुकेशन Apps डाउनलोड रहेंगे.
- इस फ़ोन में हर महीने 600 मिनट आउटगोइंग कॉल करने की सुविधा रहेगी.
- इस योजना लाभ केवल छात्रो को ही दिया जाएगा.
- इस योजना के द्वारा छात्रो को ऑनलाइन क्लास करने की सुविधा प्राप्त होगी और इस योजना के द्वारा छात्रो को तेजी से शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
- इस योजना के द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों के 11 वीं तथा 12 वीं के छात्राओं को स्मार्टफ़ोन मुफ्त में दिया जाएगा.
- इस योजना के द्वारा पंजाब राज्य को डिजिटल बनाया जाएगा.
- पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन वितरण योजना के द्वारा उन छात्राओं को फ़ोन दिया जायेगा जिनके पास पहले से फ़ोन की सुविधा नही होगी.
- इस योजना के द्वारा सभी छात्राए अच्छे से पढ़ पाएंगी.
स्मार्टफोन के लाभ | Punjab Free Smartphone Scheme 2025
- पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्राओं को दिए जाने वाले सभी फ़ोन स्मार्टफ़ोन होंगे.
- इस फ़ोन में ज्यादातर शिक्षा और पाठ्यक्रमों से सम्बंधित फीचर रहेंगे.
- इस स्मार्टफ़ोन में सभी सोशल मिडिया बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जायेगी.
- छात्राओं को दिए जाने वाले स्मार्टफ़ोन में मुफ्त में इन्टरनेट की सुविधा दी जायेगी.
- इस फ़ोन में 1 साल तक 12 जीबी डेटा और 600 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा दी जाएगी.
- इस फ़ोन में पहले से ही छात्राओं के आवश्यकतानुसार शिक्षा से सम्बंधित Apps डाउनलोड रहेंगे. जिससे छात्राओं को पढने में आसानी होगी.
पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना से सम्बंधित दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- स्कूल आईडी कार्ड
- इमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन योजना के पात्रता
- इस योजना के लाभार्थी पंजाब राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- इस योजना के पात्र पंजाब राज्य के सरकारी स्कूल के 11 वीं और 12 वीं क्लास की छात्राए होंगी.
- पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन योजना के पात्रता के पास सभी दस्तावेज होना अनिवार्य हैं.
- इस योजना का लाभ लेने वाले छात्राओं के पास पहले से कोई फ़ोन नही होना चाहिए.
- इसमें छात्र के परिवार वालों की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए.
Punjab Free Smartphone Yojana लाभार्थी सूची
पंजाब सरकार द्वारा यह सूचित किया गया है कि सबसे पहले उन लोगों को स्मार्टफोन दिया जाएगा जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है. जैसे ही उन सभी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन मिल जाएगा जिनके पास पहले से स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है उसके बाद स्मार्टफोन दूसरे विद्यार्थियों को दिया जाएगा. यदि आपको स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आप अपने विद्यालय में संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं. प्रथम चरण में स्मार्टफोन मिलने वाले लाभार्थियों की जानकारी कुछ इस प्रकार है-
लाभार्थी | 12वीं कक्षा के छात्र |
कुल लाभार्थी | 1,74,015 |
लाभार्थी छात्र | 87,395 |
लाभार्थी छात्राएँ | 86,620 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 36,555 |
अनुसूचित जाति | 94,832 |
अनुसूचित जनजाति | 13 |
ग्रामीण | 1,11,857 |
शहरी | 62,158 |
Free Smartphone Yojana Registration In Punjab
Punjab Free Smartphone Yojana 2025 Registration : पंजाब राज्य के जो छात्र एवं छात्राए इस योजना के तहत सरकार के द्वारा फ्री में स्मार्टफ़ोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने स्कुल के प्रिंसपल से बात करना होगा. यदि आप इस योजना योग्य होंगे तो स्कुल के तरफ से आपका नाम पंजाब मुफ्त स्मार्ट फोन योजना में जोड़ दिया जायेगा. इसलिए सभी योग्य छात्र एवं छात्राओं को इस योजना से सम्बन्धित दस्तावेज अपने स्कुल में जमा करें और इस योजना के लिए अप्लाई करें.
अप्लाई करने के एक फॉर्म भरना होगा जिसमे योग्य छात्र एवं छात्राए को सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी. उसके बाद सरकार द्वारा आपके स्कूल से भेजे गये फॉर्म को अप्लाई कर लिया जाएगा. जिससे आपको पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना द्वारा स्मार्टफ़ोन दिया जाएगा.
इस तरह आप Punjab Free Smartphone Scheme 2025 Apply Online के लिए अपने स्कूल से आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब फ्री स्मार्टफ़ोन योजना से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q. मुफ्त पंजाब सरकार स्मार्टफ़ोन योजना के फ़ोन कैसे होंगे?
Ans. सरकार द्वारा दिए जाने वाले फ़ोन स्मार्टफ़ोन होंगे जिसमे टच स्क्रीन, बेसिक कैमरा, इन्टरनेट, सोशल मिडिया एप्लीकेशन और कुछ बेसिक फीचर होंगे.
Q. पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन के सबसे पहले लाभार्थी कौन हैं?
Ans. इस योजना के सबसे पहले सरकारी स्कूल के 11 वीं और 12 वीं के छात्रा हैं.
Q. पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन योजना क्या हैं?
Ans. पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन योजना में सभी योग्य छात्रो को सरकार अपनी तरफ से स्मार्टफ़ोन देगी जिससे की छात्र ऑनलाइन क्लास कर सके तथा आगे बढे.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
![]() | Punjab District List |
![]() | Punjab Ration Card Online Apply |
![]() | Punjab Old Age Pension Online Apply |
![]() | Punjab CM List In Hindi |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन वितरण योजना में आवेदन कैसे करें? और आपके मन में जो भी सवाल होंगे Free Smartphone Registration In Punjab से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Punjab Free Smartphone Scheme, पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन वितरण योजना में आवेदन कैसे करें?, Free Smartphone Scheme In Punjab, पंजाब मुफ्त स्मार्टफोन वितरण योजना, Free Smartphone Registration In Punjab, मुफ्त पंजाब सरकार स्मार्टफ़ोन योजना के फ़ोन कैसे होंगे?, How can I check My Yojana Smartphone List?, Captain Smartphone Lava Model, पंजाब मुफ्त स्मार्टफ़ोन योजना क्या हैं?, Punjab Govt Free Smartphone Scheme List 2025, Punjab Free Smartphone Scheme 2025 List, इत्यादि.
यदि इसके बाद भी आपके मन में पंजाब फ्री स्मार्टफ़ोन योजना से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें.
Very nice 👌
Wow ; thanks a lot
I didn’t know about it…..outstanding to grab
Good job👍👍
Thanks for every think
Very helpful 👌👌