[PDF Download] Punjab Ration Card Download Online 2024 | पंजाब राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?, List Check, Smart Ration Card

Punjab Ration Card Download Online : यदि आपने अपना पंजाब राशन कार्ड बनवा लिया हैं और अब आप अपने पंजाब राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं और डाउनलोड करके अपना काम करना चाहते हैं तो डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं.

Punjab Ration Card Download Online

आज कल इन्टरनेट के जरिये बहुत से काम हो रहे हैं. इसलिए यह राशन कार्ड भी ऑनलाइन ही डाउनलोड होगा और आप अपना पंजाब राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Ration Card Download Online को अंत तक जरुर पढ़े. जिससे आप अपना पंजाब राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

Ration Card Download Punjab 2024

आर्टिकल Punjab Ration Card Download Online
साल 2024
उद्देश्य पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना
लाभार्थी पंजाब राज्य के स्थाई निवासी
डाउनलोड मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट Foodsuppb.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0172-2684000

पंजाब राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगेंगे जो की निचे दिया गया हैं.

  1. मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर
  2. इन्टरनेट कनेक्शन
  3. राशन कार्ड नंबर

पंजाब राशन कार्ड का उपयोग | Punjab Ration Card Download Online

Ration Card Punjab Download PDF : पंजाब राशन कार्ड पंजाब राज्य के लोगो के लिए एक आवश्यक दस्तावेज हैं इसलिए इसका उपयोग बहुत सी जगहों पर होता हैं जैसा की निचे दिया गया हैं.

  • बैंक अकाउंट खोलने में
  • पासपोर्ट बनवाने में
  • राशन दूकान से राशन खरीदने में
  • स्कूल या कॉलेज में
  • कोर्ट-कचहरी में
  • वोटर आईडी कार्ड बनवाने में
  • मोबाइल का सिम कार्ड खरीदने में
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में
  • सरकारी और निजी कार्यालय में
  • LPG कनेक्शन में
  • लाइफ इन्सुरेंस निकलने में

Punjab Ration Card Download District List

पंजाब के समस्त जिलें निम्नलिखित हैं, जिनका आप राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

क.स.जिला का नामName Of District
1अमृतसरAmritsar
2बठिंडाBathinda
3बरनालाBarnala
4फरीदकोटFaridkot
5फतेहगढ़ साहिबFatehgarh Sahib
6फाजिल्काFazilka
7फिरोजपुरFerozepur
8गुरदासपुरGurdaspur
9होशियारपुरHoshiarpur
10जालंधरJalandhar
11कपूरथलाKapurthala
12लुधियानाLudhiana
13मानसाMansa
14मोगाMoga
15मुक्तसरMuktsar
16नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर)Nawanshahr (Shahid Bhagat Singh Nagar)
17पठानकोटPathankot
18पटियालाPatiala
19रूपनगरRupnagar
20साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)Sahibjada Ajit Singh Nagar (Mohali)
21संगरूरSangrur
22तरन तारनTarn Taran
23मालेरकोटलाMalerkotla

Ration Card Punjab Download (Quick Process)

  • सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Transparency Portal में Ration Card Search (RC No.) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Captcha भरना होगा और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा और View Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जायेगा उसमे आपकी सभी जानकारी दी होगी तो आप उसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं.

पंजाब राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप अपना पंजाब राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके Department of Food Civil Supplies and Consumer Affairs के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा जैसा की निचे दिया गया हैं.

Punjab Ration Card Download

Step3. इस होम पेज में आपको निचे Transparency Portal दिखाई देगा उसीमे आपको Ration Card Search (RC No.) का आप्शन दिखाई देगा उस आप्शन पर क्लिक करना हैं. जैसा की निचे इमेज में हैं.

Punjab ration card download

Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने Ok का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में हैं.

punjab ration card download pdf

Step5. क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. उस पेज में आपको Captcha भरना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step6. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा उसमे आपको अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में हैं.

Step7. उसके बाद आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जायेगा जिसमे आपकी डिटेल्स होंगी. उसका आप प्रिंटआउट निकलवा लेंगे.

इस प्रकार आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comपंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
New icon by NirajForHelp.comपंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें
New icon by NirajForHelp.comपंजाब सरकार की योजनाएँ

Punjab Ration Card Download से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q. पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

Ans. पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बारे में पूरी जानकारी आपको मेरे इस आर्टिकल में ऊपर मिल जायेगी.

Q. पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans. पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट यह Foodsuppb.gov.in हैं.

Q. Foodsuppb.gov.in का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

Ans. Foodsuppb.gov.in का हेल्पलाइन नंबर यह 0172-2684000 हैं.

निचे आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल और सुझाव जरुर लिखे

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Ration Card Download Online बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे पंजाब में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? से संभंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Punjab Ration Card Download Online, राशन कार्ड डाउनलोड, ration card form download punjab pdf, ration card search with aadhar card punjab, पंजाब में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे, पंजाब राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे, Smart Ration Card Punjab Form PDF Download, ration card punjab download, Download Ration Card Punjab, Smart Ration Card Punjab, RCMS Ration Card Punjab, Ration Card List Punjab, Ration Card Online Check Punjab, ercms.punjab.gov.in ration card list, पंजाब घर-घर मुफ्त राशन योजना 2024 आवेदन कैसे करें, इत्यादि.

यदि इसके बाफ भी आपके मन में Online Ration Card Download in Punjab से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

Leave a Comment