[PDF] Punjab Ration Card List Check Online 2024 | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Punjab Ration Card List Check Online, Ration Card Online Check, Ration Card Search With Aadhar Card Punjab, Smart Ration Card Punjab, पंजाब का राशन कार्ड लिस्ट, Punjab Ration Card Status Check 2024 Kaise Kare by Aadhaar Number, ercms.punjab.gov.in Ration Card List,

Punjab Ration Card List Check Online : आजकल लगभग सबके पास राशन कार्ड हैं और जिनके पास नही हैं उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन किया हैं. अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हैं और आप अपना और अपने परिवार का पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन देख सकते हैं.

Punjab Ration Card List Check Online पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Ration Card List Punjab

अगर आप राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Ration Card List Check Online को अंत तक जरुर पढ़े.

Punjab Ration Card List Download PDF

आर्टिकल Punjab Ration Card List Check Online
लाभ ऑनलाइन लिस्ट चेक कर सकते हैं
लाभार्थी पंजाब राज्य के स्थाई निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट Epos.punjab.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 1800-300-11007

Ration Card List Punjab के लाभ

  • इससे यह लाभ हैं की अब राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सरकारी दफ्तरों में नही जाना पड़ेगा. अब घर बैठे ही आसानी से राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ पंजाब राज्य के सभी कार्ड धारक ले सकते हैं.
  • पंजाब राज्य के जिन लोगो का नाम पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में होगा उन राशन कार्ड धारको को सस्ते दामों में राशन दिया जायेगा.
  • इस ऑनलाइन लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया शुरू होने से लोगो के समय की बचत हो रही हैं.

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें? के उद्देश्य

Ration Card Online Check Punjab : पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने से पंजाब राज्य के लोग घर बैठे ही बड़ी आसानी से इन्टरनेट के जरिये अपना और अपने परिवार का राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं. इसके लिए अब उनको किसी सरकारी कार्यालयों में नही जाना पड़ेगा जिससे उनके समय की बचत होगी और उनको किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा और बड़ी आसानी से उनका राशन कार्ड लिस्ट चेक हो जायेगा.

Punjab Ration Card List Check Online से सम्बंधित कुछ दस्तावेज

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए कुछ दस्तावेज लगते हैं जो की निचे बताया गया हैं.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड नंबर
  • मोबाइल / लैपटॉप
  • इन्टरनेट कनेक्शन

राशन कार्ड के प्रकार

Ration Card Punjab Download PDF : सरकार ने सभी राज्य के परिवार की स्थिति देख कर तिन प्रकार के राशन कार्ड जरी किये है. जिनके बारे में निचे जानकारी दिया गया हैं.

  1. APL Ration Card : इस राशन कार्ड में वैसे परिवार आते हैं जो गरीबी रेखा के उपर अपना जीवन व्यतीत करते हैं और इनके परिवार की आय 10,000 रुपये से अधिक होती हैं. इस राशन कार्ड के धारक राशन की दूकान से प्रतिमाह 15 किलो अनाज सस्ते दामो में ले सकता हैं.
  2. BPL Ration Card : यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता हैं जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन व्यतीत करते हैं और इनकी आय प्रतिमाह 10,000 रुपये से कम होती हैं. इस राशन कार्ड के धारक राशन की दूकान से प्रतिमाह 25 किलो अनाज सस्ते दामो में खरीद सकते हैं.
  3. AAY Ration Card : इस राशन के अंतर्गत वैसे परिवार आते हैं जो बहुत ही गरीब होते हैं. इनके पास कोई आय का साधन नही होता हैं. इस राशन कार्ड के धारक प्रतिमाह 35 किलो अनाज सस्ते में राशन की दूकान से ले सकते हैं.

पंजाब के जिलों के नाम का लिस्ट जिनका राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध हैं

क्र. स.जिलों के नाम
1अमृतसर
2लुधियाना
3बरनाला
4मनसा
5बठिंडा
6मोगा
7फरीदकोट
8श्री मुक्तसर साहिब
9फतेहगढ़ साहिब
10पठानकोट
11फिरोजपुर
12पटियाला
13फाजिल्का
14रूपनगर
15गुरदासपुर
16एस.ए.एस नगर
17होशियारपुर
18संगरूर
19 जलंधर
20शहीद भगत सिंह नगर
21कपूरथला
22तरन तारन

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

पंजाब राज्य के निवासी आप अगर पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गया बटन पर क्लिक करके खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्त मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Punjab ration card list

Step3. इस होम पेज में निचे आपको Month Abstract के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर के इमेज में दिया गया हैं.

Punjab Ration Card List Check

Step4. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. इस पेज में आपको अपने District का चयन करना होगा. जैसा की निचे इमेज में हैं.

Punjab Ration Card List Check Online

Step5. उसके बाद आपको अगले अपने Inspector का चयन करना होगा. जैसा की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा हैं.

Punjab Ration Card List Kaise Dekhen

Step6. अब आपको FPS ID को चुनना होगा. जैसा की निचे इमेज में बताया गया हैं.

Punjab Ration Card list dekhen

Step7. उसके बाद पंजाब राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी. जैसे निचे इमेज में हैं. जिसमे से आप अपना नाम खोज सकते हैं.

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपने परिवार का नाम कैसे देखें

पंजाब राशन कार्ड सूची 2024 : अगर आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपने परिवार का नाम देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.

Step2. इस होम पेज में आपको Beneficiary Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Punjab Ration card me pariwar ka name

Step3. क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. इस पेज में आपको एक बॉक्स दिखाई देगा. जैसा की निचे इमेज में हैं. उस बॉक्स में आपको अपने राशन कार्ड का नंबर भरना होगा और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.

Punjab Ration card me pariwar ka name kaise dekhe

Step4. इसके बाद एक लिस्ट खुल जायेगा. जिसमे आप अपने परिवार नाम देख सकते हैं.

EPDS Ration Card Status कैसे देखें?, How to Check Ration Card Status in Punjab

Ration Card Status Punjab : अगर आप EPDS Ration Card Status देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके EPDS पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा. इस फॉर्म आपको कुछ जानकारिय भरनी पड़ेगी जैसे की अपने जिले का नाम, गाव का नाम, एफपीएस इत्यादि को चुनना होगा.

Step3. सब जानकारी भरने के बाद आपको View Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step4. इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको EPDS राशन कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इस प्रकार से आप Ration Card Status 2024 Check Online देख सकते हैं.

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2024 लॉग इन करने की प्रक्रिया

Ration Card Online Check Punjab : यदि आप जानना चाहते हैं की Punjab Ration Card List 2024 कैसे चेक करें? तो नीस दिए गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके Aadhar enabled Public Distribution System पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज खुल जायेगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step3. इस होम पेज में आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं. जैसा की ऊपर इमेज में दिया गया हैं.

Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step5. इस इमेज में पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा जैसे की User Type, User ID, Password, Captcha इत्यादि भरना होगा.

Step6. सब जानकारी भरने के बाद आपको Login करना होगा.

इस प्रकार आप लॉग इन की प्रक्रिया पूरी कर पायेंगे.

सेल्स रजिस्टर देखने की प्रक्रिया

अगर आप सेल्स रजिस्टर चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पोर जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके AEPDS पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. इस वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज खुल जायेगा.

Step3. अब इस होम पेज में आपको FPS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Step4. उसके बाद आपको Sales Register को सेलेक्ट करना होगा. जैसा की ऊपर इमेज में दिया गया हैं.

Step5. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Alloted Month, District और FPS ID सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.

Step6. उसके बाद आपके सामने सेल्स रजिस्टर होगा.

इसप्रकार आप सेल्स रजिस्टर चेक कर पाएंगे.

Punjab Ration Card List Check 2024 Kaise Kare PDF से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q. पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans. पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Epos.punjab.gov.in हैं.

Q. Epos.punjab.gov.in का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

Ans. Epos.punjab.gov.in का हेल्पलाइन नंबर यह 1800-300-11007 हैं.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comPunjab Bank Holidays List
New icon by NirajForHelp.comPunjab Ration Card Apply
New icon by NirajForHelp.comPunjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana
New icon by NirajForHelp.comRation Card Punjab Download
New icon by NirajForHelp.comपंजाब सरकार की योजनाएँ

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Ration Card List Check Online 2024 बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

Ration Card Punjab Download, How Can I Check My Ration Card List in Punjab?, How to Apply for New Ration Card in Food Supply Punjab?, Can We Apply Online Ration Card in Punjab?, Check Ration Card & AePDS Punjab Details Online, EPDS Ration Card Status, Ration Card Online Check Punjab, Ration Card Search With Aadhar Card Punjab, ercms.punjab.gov.in Ration Card List, Smart Ration Card Punjab, RCMS Ration Card Punjab, Ration Card Download, मोबाइल से राशन कार्ड कैसे चेक करते हैं?, पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऐसे चेक करें 2024, Punjab Ration Card List Check 2024 Kaise Kare PDF Download, Punjab Ration Card List Check 2024 Kaise Kare Online, Punjab Ration Card List Check 2024 Kaise Kare Download,

यदि आपके मन में Punjab Ration Card List Check से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

3 thoughts on “[PDF] Punjab Ration Card List Check Online 2024 | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें”

Leave a Comment