Punjab Sarbat Sehat Bima Beneficiary List 2023 | पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी सूचि देखें

आइये दोस्तों मेरे इस पोस्ट के जरिये Punjab Sarbat Sehat Bima Beneficiary List देखने के सभी प्रोसेस जानते हैं और साथ ही पंजाब सरबत सेहत बिमा लाभार्थी सूचि कैसे चेक कर पायेंगे इसे स्टेप बाई स्टेप खुद से ही करते हैं.

Punjab Sarbat Sehat Bima Beneficiary List

यदि आप भी पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी सूचि देखना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Beneficiary List 2023 को अंत तक जरुर पढ़ें.

ਪੰਜਾਬ ਸਰਬੱਤ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਸੂਚੀ ਚੈੱਕ ਆਨਲਾਈਨ

आर्टिकल Punjab Sarbat Sehat Bima Beneficiary List Check
साल 2023
राज्य पंजाब
योजना शुरू की कैप्टेन अमरिंदर सिंह जी ने
विभाग State Health Agency, Punjab
उद्देश्य सेहत में लाभ देना
ऑफिसियल वेबसाइट Sha.punjab.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 104, 14555

Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana के लाभ

  • इस योजना के द्वारा पंजाब राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ सभी गरीब परिवारों तक पहुचाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा ई-कार्ड की सुविधा दी गयी हैं.
  • ई-कार्ड का इस्तेमाल करके लाभार्थी सरकारी या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.
  • इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पंजाब राज्य के गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये दिए जायेंगे.
  • इस योजना के द्वारा 61 लाख परिवारों को हर साल के आधार पर मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिलेगा.

सरबत सेहत बिमा योजना पंजाब के पात्रता

  1. आवेदक पंजाब राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  2. आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए.
  3. आवेदक गरीबी रेखा के निचे होना चाहिए.
  4. आवेदक बीपीएल धारक होना चाहिए.
  5. आवेदक अपने परिवार का मुखिया होना चाहिए.
  6. आवेदक गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए.

पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके सरबत सेहत बिमा योजना पंजाब के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana

Step3. उसके बाद आपको उस होम पेज में CITIZEN CORNER के आप्शन पर जा कर CHECK FOR ELIGIBILITY IN SCHEME के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.

Step4. उसके बाद आपके सामने अगले पेज में दो आप्शन मिलेंगे.

  • Ration card number/PAN number/Registration ID/Farmer or Jouranlist id/as per search criteria
  • Search by Name (Ration card category only)

Step5. इन दोनों आप्शन में से आपको किसी एक आप्शन में जा कर उसमे पूछी गयी सभी जानकारी सही से भर कर Search के बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में हैं.

पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी सूचि देखें

इसप्रकार आप पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी सूचि ऑनलाइन देख सकते हैं.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comSarbat Sehat Bima Yojana Punjab Online Registration
New icon by NirajForHelp.comPunjab Police Character Verification Certificate
New icon by NirajForHelp.comPunjab Birth Certificate Online Apply
New icon by NirajForHelp.comPunjab Career Portal Registration

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Sarbat Sehat Bima Beneficiary Search Punjab बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी सूचि कैसे देखें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी सूचि देखें, Punjab Sarbat Sehat Bima Beneficiary List, Punjab Sarbat Sehat Bima Beneficiary List Check Online, Free Health Card in Punjab, पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें?, इत्यादि.

यदि इसके बाद भी आपके मन Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab Beneficiary List Check से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद !

2 thoughts on “Punjab Sarbat Sehat Bima Beneficiary List 2023 | पंजाब सरबत सेहत बिमा योजना लाभार्थी सूचि देखें”

Leave a Comment