Axis Bank ATM Pin Kaise Banaye Online 2024 | एक्सिस बैंक एटीएम पिन एक्टिवेट कैसे करें?

Axis Bank ATM Pin Kaise Banaye Online : यदि आप भी Axis Bank का एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Axis Bank ATM Pin Generate कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.

Axis Bank ATM Pin Kaise Banaye Online

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की Punjab National Bank का एटीएम पिन को जनेरेट कैसे करें?

Axis Bank ATM पिन Activate

आर्टिकल Axis Bank का ATM Pin कैसे बनाये?
बैंक का नाम Axis Bank
उद्देश्य बैंक एटीएम पिन बनाना
एटीएम पिन बनाने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट axisbank.com

Axis Bank ATM Pin Generation Online

1. ATM मशीन से Axis Bank Debit Card का Pin Generate करना

2. Axis Mobile Bank App के द्वारा अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

3. Internet Banking के द्वारा अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

4. Phone Banking द्वारा एटीएम पिन जनरेट करना

How can I generate Axis ATM PIN by ATM?

यदि आप जानना चाहते है की Generating your ATM Debit Card PIN through an Axis Bank ATM तो निचे दिए गये सभी स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आप एक्सिस बैंक के एटीएम में जाये.

Step2. उसके बाद एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड दल कर “पिन सेट करे” ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step3. क्लिक करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.

Step4. अब अगली स्क्रीन पर आपको अपना खाता विवरण, पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्म तिथि तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP भरना हैं.

Step5. सभी विवरण सही से भरने के बाद आपको अपना एक्सिस बैंक एटीएम पिन सेट करना हैं.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Axis Bank Debit Card Activation Online कर सकते हैं.

How to Generate Axis Bank Debit Card PIN through Mobile App

यदि आप जानना चाहते है की How to Activate Axis Bank Debit Card through Mobile App तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके एक्सिस बैंक के मोबाइल एप्प पर जाकर उसमे Login करना हैं.

Step2. उसके बाद आप ऊपर दिए गए ऑप्शन में से Home के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Step3. क्लिक करने के बाद आप Banking ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Services Tab पर क्लिक करें.

Step4. उसके बाद आपको Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.

Step5. उसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे उनमे से आपको Set/Reset PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.

Step6. अब आप 4 डिजिट्स का एक Pin सेट कर लीजिये.

Step7. उसके बाद आपको पिन तथा Mpin भी लिखना हैं.

Step8. उसके बाद आपका एक्सिस बैंक का एटीएम पिन एक्टिवटे हो जाएगा.

बैंक से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comSBI Ka ATM Pin Online Kaise Banaye
New icon by NirajForHelp.comपंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comPunjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye
New icon by NirajForHelp.comयूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये?

Leave a Comment