[Easy Steps] SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye 2024 | मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI

SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye, SBI ATM Pin Kaise Banaye, How to Generate ATM Pin Online, ATM Pin Generate, एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें?, Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye, SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se, स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?, स्टेट बैंक का एटीएम कैसे चालू करें?,

How To Generate SBI ATM Pin in ATM Through : यदि आप भी State Bank का एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल SBI ATM Pin Generate कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.

SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की State Bank of India के एटीएम पिन को जनेरेट कैसे करें.

SBI ATM Pin Generation Online

आर्टिकल SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye, SBI Pin Generation Online
साल 2024
बैंक का नाम State Bank of India (SBI)
मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
हेल्पलाइन नंबर 09223588888

State Bank of India Ka ATM Pin Generate Kaise Kare

SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye Online : यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का पिन जनेरेट करना चाहते हैं तो निचे दिए गये सभी तरीकों के स्टेप्स को पूरा पढ़ें. उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से SBI का एटीएम पिन बना सकते हैं.

SBI ATM Pin Generation By SMS, SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye

SBI Debit Card Pin Generation By SMS : यदि आप SMS के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM Card का पिन बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से SMS टाइप करना होगा.

Step2. आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर इस नंबर 567676 पर ऐसे PIN<space>XXXX<space>YYYY मैसेज टाइप करके भेजना होगा.

Note : जहाँ XXXX मतलब ATM कार्ड के आखिरी चार अंक तथा YYYY का मतलब Account Number के आखरी चार अंक हैं और जहाँ PIN लिखा हैं वह कुछ नही लिखना है वह बस कैपिटल अक्षर में PIN लिख देना हैं.

Step3. मैसेज भेजने के बाद आपको Bank की तरफ से आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP(One Time Password) प्राप्त होगा जो सिर्फ 24 घंटों के लिए वैलिड रहेगा.

Step4. OTP प्राप्त हो जाने के बाद 24 घंटे के अन्दर किसी नजदीकी SBI ATM मशीन में Card को स्वैप करके PIN Change सेलेक्ट करें और अपना SBI ATM Pin Generate करें.

How to Generate SBI ATM Pin in ATM?, How To Generate SBI Debit Card PIN?

SBI ATM पिन जेनरेट करें : यदि आप एटीएम मशीन द्वारा अपना एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाना होगा.

Step2. उसके बाद आपको अपने ATM/Debit कार्ड को एटीएम मशीन में स्वैप करना होगा.

Step3. उसके बाद आपको English/हिंदी में से किसी एक भाषा को चुनना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

choose English हिंदी

Step4. भाषा चुनने के बाद आपको उसमे दिए गये बॉक्स में 10 से 99 के बिच कोई अंक भरकर Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

SBI ATM PIN Generate - Enter Any Number Between 10 and 99

Step5. उसके बाद आपको पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा लिकिन आप SBI एटीएम पिन गेनेराते करना चाहते हैं इसलिए आपको PIN GENERATION के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

SBI ATM PIN GENERATION

Step6. अब आपको अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालकर Press if Correct के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

Enter Your to Account Number

Step7. अब आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर Press if Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

SBI ATM Pin Generate - Enter Your 10 Digit Mobile Number

Step8. उसके बाद आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

SBI ATM Pin Generate - Click on Confirm

Step9. Confirm करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंक का OTP आएगा जो की 24 घंटे तक वैलिड रहेगा.

Step10. अब आपको फिर से अपना Debit/ATM कार्ड स्वैप करके भाषा चुनकर 10 से 99 के बिच की कोई एक संख्या भरनी होगी.

Step11. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है, उसे डालना होगा.

Step12. इसके बाद स्क्रीन पर कुछ आप्शन आयेंगे, जिसमे से आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

SBI ATM Pin Generate - Click on Banking

Step13. अब आपको Pin Change का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

SBI ATM Pin Generate - PIN Change

Step14. अब आपको नया पिन बनाने के लिए कहा जायेगा, आप अपना मन पसंद पिन डालकर ATM Pin Generate करें. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

ATM Pin Generate  - New Pin

Step15. उसके बाद आपको फिर वही पिन डालकर कन्फर्म करना होगा.

Step16. उसके बाद आपका SBI ATM Pin नया बन जाएगा.

इसप्रकार आप ATM Machine द्वारा बड़ी ही आसानी से SBI ATM Pin Generate कर पायेंगे.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comPunjab National Bank ATM Pin Generate कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comपंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comपंजाब मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comपंजाब सरकार की योजनाएँ

SBI ATM Pin Generation से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. एटीएम पिन कितने अंक का होता है?

Ans. किसी भी बैंक का एटीएम पिन 4 अंकों का होता हैं.

Q. क्या पिन कार्ड जेनेरेट करना आवश्यक है?

Ans. जी हाँ, एटीएम कार्ड सम्बंधित सभी ट्रांजेक्शन के लिए एटीएम पिन कार्ड जेनेरेट करना आवश्यक है.

Q. How can I activate my SBI ATM card in ATM machine?

Ans. Here’s how you can activate a new SBI debit card by going to an SBI ATM.
Step 1: Visit any SBI ATM and insert your debit card. Step 2: Select the option ‘PIN generation’. Step 3: Enter your 11-digit account number and tap ‘Confirm’

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे SBI Debit Card का एटीएम पिन कैसे बनाये से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे जनरेट करें, SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye Number, SBI Debit Card Pin Generation Online Yono, SBI ATM Pin Generation By Call, SBI Debit Card Pin Change Online, SBI Ke Naye ATM Ka Pin Kaise Banaye, घर बैठे SBI का एटीएम पिन बनाना सीखे, SBI ATM Pin Set Online, How to Generate ATM Pin SBI, How To Change Pin in SBI ATM, How To Generate SBI ATM Pin After Getting OTP, How to Generate SBI ATM Pin in Mobile,

यदि इसके बाद भी आपके मन में SBI Debit Card Pin Generation Online से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

Leave a Comment