Punjab National Bank Balance Check, पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?, Punjab National Bank Balance Check Number, Punjab National Bank Balance Enquiry, PNB Online Balance Inquiry Passbook, Punjab National Bank Balance Check 2022, Punjab National Bank Balance Check Number Mini Statement, PNB Balance Check App, PNB Blance Check Online,
आइये दोस्तों हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा Punjab National Bank Balance Check करने के बारे में पूरी जानकारी देते है. पंजाब नेशनल बैंक में बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में जानते हैं तथा पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस खुद से चेक करते हैं.

यदि आपका भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में हैं और आप भी अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तथा Punjab National Bank Balance Enquiry Number जानना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल PNB Balance Check को अंत तक जरुर पढ़ें
PNB Balance Check Online
आर्टिकल | Punjab National Bank Balance Check |
मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
लाभार्थी | बैंक के सभी खाता धारक |
बैंक का नाम | Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक) |
PNB Account Balance Check
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक हैं और आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट के द्वारा 4 तरीकों से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करना सीखेंगे. इसप्रकार आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक पर पायेंगे. वो 4 तरीकें निम्नलिखित हैं.
- Missed Call
- SMS
- Mobile Banking
- Net Banking
Punjab National Bank से सम्बंधित महत्वपूर्ण नंबर
PNB Balance Check SMS Number | 0120-2303090/ 9880654321/ 5607040 |
PNB Balance Costumer Care Number | 1800 180 2223 |
PNB Balance Check Number | 1800 180 2223 |
PNB Balance Toll Free Number | 1800 180 2223 |
Missed Call से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे बताये गये नंबर पर कॉल करना होगा.
नंबर :- 1800 180 2223 या 0120-2303090
Note- आपको आपने बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही Call या SMS करना है.
Step2. कॉल करते ही रिंग होने के कुछ देर बाद कॉल अपने आप ही कट जाएगा.
Step3. उसके बाद कुछ देर में आपके मोबाइल पर आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आ जायेगी.
इस प्रकार आप Missed Call के द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SMS द्वारा Punjab National Bank बैलेंस चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये नंबर SMS करना होगा.
नंबर :- 5607040
Step2. SMS आपको इस प्रकार टाइप करके भेजना होगा. :- “BALANCE-Account Number”
Step3. SMS भेजने के कुछ देर बाद आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके मोबाइल पर आ जायेगी.
इसप्रकार आप SMS के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Mobile Banking द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के PNB mPassBook एप्प को Install करना होगा.
Step2. उसके बाद एप्प खोलकर आपको एप्प में लॉग इन करना होगा.
Step3. लॉग इन होने के बाद आप अपना बैंक बैलेंस आसानी से देख सकते हैं.
इसप्रकार आप Mobile Banking द्वारा Punjab National Bank Balance चेक कर सकते हैं.
Net Banking द्वारा PNB Balance चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके Punjab National Bank के वेबसाइट पर जाना होगा.
Note :- कभी-कभी यह लिंक काम नहीं करता है तो आप Click here to go to Login Page के आप्शन पर क्लिक करके अगले स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
Step2. उसके बाद आपको User ID डालकर Continue के बटन पर क्लिक करना होगा.
Step3. उसके बाद आपको पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.
Step4. उसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं.
इस प्रकार आप Net Banking द्वारा पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
ATM से PNB का बैलेंस कैसे चेक करें?
एटीएम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइये निचे दिए गये स्टेप्स के माध्यम से ATM द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के बारे में जानते हैं.
Step1. सबसे पहले आपको अपने पास के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में जाना होगा.
Step2. उसके बाद आपको एटीएम कार्ड को मशीन में लगाना होगा.
Step3. उसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करना होगा.
Step4. उसके बाद आपको Bank Balance के आप्शन पर क्लिक कर के एटीएम का 4 अंक का पिन डालना होगा.
Step5. उसके बाद आपके सामने आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी.
तो इस प्रकार आप एटीएम के द्वारा बड़ी ही आसानी से पीएनबी का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Punjab Labour Card Renewal Online
- NHM Punjab Recruitment
- Patna High Court Recruitment
- Punjab Caste List
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab National Bank Balance Check बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
यदि इसके बाद भी आपके मन में PNB Balance Check से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !