बिहार त्यौहारों की सूचि 2024 | Bihar Festival List | बिहार में कौन-कौन से त्यौहार मनाए जाते हैं?

Bihar Festival List : आइये दोस्तों आज हम जानेंगे बिहार में मनाने वाले त्यौहार के बारे में की बिहार में कौन सा त्यौहार कब मनाया जाता है? बिहार में कौन – कौन से त्यौहार मनाया जाता है? बिहार के प्रमुख त्यौहार क्या है? बिहार राज्य का मुख्य त्योहार क्या है? बिहार का सबसे बड़ा पर्व कौन सा है?

Bihar Festival List

हम जानेंगे की बिहार राज्य में 2024 में कौन सा त्यौहार कब और किस महिना में मनाया जायेगा. अगर आप बिहार के त्यौहार से सम्बन्धित सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तथा बिहार में कितने पर्व हैं पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप मेरे इस आर्टिकल बिहार के प्रमुख त्यौहार की सूचि को अंत तक जरुर पढ़ें.

Bihar Festivals List 2024

आर्टिकल बिहार त्यौहारों का लिस्ट
साल 2024
राज्य बिहार
लाभ बिहार में मनाये जाने वाले पर्व एवं त्यौहार कब और किस महीने किस दिन को मनाये जायेंगे
लाभार्थी राज्य के निवासी

बिहार में कौन-कौन से त्यौहार मनाये जाते हैं?

बिहार में मनाए जाते हैं ये प्रमुख त्यौहार : छठ पूजा बिहार का प्रमुख त्योहार है. इस पर्व में उगते सूर्य के साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है. इसके अलावा नागपंचमी, रामनवमी, वसन्त पंचमी, महाशिवरात्रि, तीज, जितिया व्रत मुहर्रम और ईद भी यहां धूमधाम से मनाए जाते हैं. बिहार एक कृषि राज्य हैं यहाँ अधिकतर लोग किसानी करते हैं. इसलिए बिहार राज्य में फसल के रोपण पर तथा फसल के तैयार होने पर भी कई सारे पर्व एवं त्यौहार मनाये जाते हैं.

Bihar Festival Name 2024 New List | बिहार के त्यौहार, बिहार के त्यौहारों की सूची

बिहार के प्रमुख त्यौहार : बिहार में मनाये जाने वाले त्यौहारों की सूचि निम्नलिखित हैं. इस लिस्ट में आपको Bihar Festivals in Hindi मिलेगा.

Bihar Festivals List Name 2024

क्रं. सं.तारीख पर्व एवं त्यौहार दिन
0115 जनवरी मकर सक्रांति / खिचड़ी शुक्रवार
0226 जनवरी गणतंत्र दिवस शुक्रवार
0314 फ़रवरी वसंत पंचमी / सरस्वती पूजा बुधवार
0408 मार्च महाशिवरात्रि शुक्रवार
0524 मार्च होलिका दहन रविवार
0625 मार्च होली सोमवार
0709 अप्रैल वसंतीय नवरात्रि प्रारम्भ मंगलवार
0811 अप्रैल ईद गुरुवार
0914 अप्रैल चैत्र छठ पूजा रविवार
1017 अप्रैल रामनवमी बुधवार
1121 अप्रैल महावीर जयंती रविवार
1210 मई अक्षय तृतीय शुक्रवार
1306 जून वट सावित्री व्रत गुरुवार
1417 जून बकरीद सोमवार
1517 जुलाई ताजिया बुधवार
1622 जुलाई सावन सोमवार व्रत सोमवार
1729 जुलाई सावन सोमवार व्रत सोमवार
1805 अगस्त सावन सोमवार व्रत सोमवार
1907 अगस्त हरियाली तीज बुधवार
2009 अगस्त नाग पंचमी शुक्रवार
2112 अगस्त सावन सोमवार व्रत सोमवार
2215 अगस्त स्वतंत्रता दिवस गुरुवार
2319 अगस्त रक्षाबंधन / सावन सोमवार व्रत सोमवार
2422 अगस्त कजरी तीज गुरुवार
2524 अगस्त हल षष्टी / ललही छठ शनिवार
2626 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार
2706 सितम्बर हरितालिका तीज शुक्रवार
2807 सितम्बर गणेश चतुर्थी शनिवार
2908 सितम्बर ऋषि पंचमी रविवार
3014 सितम्बर कर्मा एकादर्शी व्रत (कर्मा धर्मा)शनिवार
3117 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा मंगलवार
3225 सितम्बर जितिया व्रत बुधवार
3303 अक्टूबर शारदीय नवरात्र प्रारंभ (कलश स्थापना)गुरुवार
3412 अक्टूबर विजय दशमी / दशहरा शनिवार
3520 अक्टूबर करवाचौथ रविवार
3629 अक्टूबर धनतेरस मंगलवार
3701 नवम्बर दिवाली शुक्रवार
3802 नवम्बर गोवर्धन पूजा शनिवार
3905 नवम्बर कार्तिक डाला छठ पूजा व्रत (नहाय खाय)मंगलवार
4006 नवम्बरकार्तिक डाला छठ पूजा व्रत (खरना)बुधवार
4107 नवम्बरकार्तिक डाला छठ पूजा व्रत (सायं अर्घ)गुरुवार
42 08 नवम्बरकार्तिक डाला छठ पूजा व्रत (प्रांत : अर्घ)शुक्रवार
4325 दिसम्बर क्रिसमस डे बुधवार

Bihar Festival List 2024 PDF Ddownload

यदि आप List of Festivals in Bihar पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Festival List 2024 January

छठ पूजा

छठ पर्व, छइठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है. सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है. छठ पर्व मैथिल, मगही और भोजपुरी लोगों का सबसे बड़ा पर्व है. यह उनकी संस्कृति हैं.

बिहार का महापर्व छठ

छठ पर्व बिहार में बड़े धूम – धाम से मनाया जाता है. यह पर्व बिहार या पूरे भारत का ऐसा पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है तथा अब तो यह बिहार कि संस्कृति बन चुका है. यह पर्व ऋग्वेद में वर्णित सूर्य पूजन एवं उषा पूजन तथा आर्य परंपरा के अनुसार मनाया जाता हैं. पार्वती का छठा रूप भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है.

भारत में छठ सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है. सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे छठ कहा गया है. यह पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है. पहली बार चैत्र में और दूसरी बार कार्तिक में, चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाये जाने वाले छठ पर्व को चैती छठ व कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाये जाने वाले पर्व को कार्तिकी छठ कहा जाता है.

2024 में छठ पूजा कब हैं

छठ पूजा सूर्य, प्रकृति, जल, वायु और उनकी बहन छठी म‌इया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन की देवतायों को बहाल करने के लिए धन्यवाद, छठी मैया, जिसे मिथिला में रनबे माय भी कहा जाता है, भोजपुरी में सबिता माई और बंगाली में रनबे ठाकुर कहा जाता है. छठ पूजा चंद्र के छठे दिन काली पूजा के छह दिन बाद मनाया जाता है. पारिवारिक सुख-समृद्धी तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है. स्त्री और पुरुष समान रूप से इस पर्व को मनाते हैं.

बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता हैं

यह पर्व चार दिनों का होता हैं. भैयादूज के तीसरे दिन से यह आरम्भ होता है, पहले दिन नहाय खाय, दुसरे दिन खरना, तीसरे दिन सायं अर्घ तथा चौथे दिन उषा अर्घ देकर इस त्यौहार को मनाया जाता हैं. छठ व्रत रखने वाली महिलाओं को परवैतिन कहा जाता है. चार दिनों के इस व्रत में व्रति को लगातार उपवास करना होता है.

छठ पूजा का इतिहास

ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. पुत्र की चाहत रखने वाली और पुत्र की कुशलता के लिए सामान्य तौर पर महिलाएँ यह व्रत रखती हैं. पुरुष भी पूरी निष्ठा से अपने मनोवांछित कार्य को सफल होने के लिए यह व्रत रखते हैं. बड़ी ही धूम धाम से छठ पूजा मनाया जाता हैं.

होली (Holi)

होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है. यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली रंगों तथा हसी खुशी का त्यौहार हैं. यह भारत का प्रमुख त्यौहार हैं जो की अब विश्वभर में मनाया जाने लगा हैं. होली को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता हैं. यह त्यौहार पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता हैं. पहले दिन होलिका जलाई जाती हैं, जिसे होलिका दहन भी कहा जाता हैं.

बिहार में होली कब है 2024

दुसरे दिन, जिसे धुलेंडीधुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं. एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दोपहर तक चलता है. इसके बाद स्नान कर के आराम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाइयाँ खिलाते हैं. राग(संगीत)-रंग का यह लोकप्रिय पर्व वसंत का संदेशवाहक भी है.

2024 में होली कब हैं

फाल्गुन माह में होली मनाए जाने के कारण इसे फाल्गुनी भी कहते हैं. होली का त्यौहार वसंत पंचमी से ही आरंभ हो जाता है. वसंत पंचमी के दिन ही पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है. गुझिया होली का प्रमुख पकवान है जो कि मावा (खोया) और मैदा से बनती है और मेवाओं से युक्त होती है इस दिन कांजी के बड़े खाने व खिलाने का भी रिवाज है. नए कपड़े पहन कर होली की शाम को लोग एक दूसरे के घर होली मिलने जाते है जहाँ उनका स्वागत गुझिया,नमकीन व ठंडाई से किया जाता है. होली के दिन आम्र मंजरी तथा चंदन को मिलाकर खाने का बड़ा माहात्म्य है.

बिहार में कितने त्यौहार मनाये जाते हैं?

बिहार में मनाए जाते हैं ये प्रमुख त्योहार

छठ पूजा बिहार का प्रमुख त्योहार है. इस पर्व में उगते सूर्य के साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है. इसके अलावा नागपंचमी, रामनवमी, वसन्त पंचमी, महाशिवरात्रि, तीज, जितिया व्रत मुहर्रम और ईद भी यहां धूमधाम से मनाए जाते हैं.

बिहार राज्य का मुख्य त्यौहार क्या हैं?

बिहार का प्रमुख त्यौहार कौन सा है : छठ पर्व एक प्रमुख हिंदू त्योहार हैं. छठ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिंदू त्योहार है. लगभग सभी सभ्यताओं में ‘सूर्य देवता’ की पूजा का एक पर्व है, लेकिन बिहार में इसका एक अनूठा रूप है. छठ पर्व एकमात्र ऐसा अवसर है जहां उगते सूर्य के साथ-साथ अस्त होते हुए सूर्य की भी पूजा की जाती है.

बिहार में मुख्य त्यौहार कौन – कौन से मनाये जाते है?

बिहार में मुख्य त्यौहार मनाये जाते है – सरस्वती पूजा , दशहरा (दुर्गा पूजा) , जितिया व्रत, हरतालिका तीज , छठ पूजा , करवा चौथ व्रत , महाशिवरात्रि, होली , दिवाली गवर्धन पूजा , करमा पूजा , विश्वकर्मा पूजा आदि त्यौहार मनाये जाते हैं.

आपको इन्हें भी पढना चाहिए

New icon by NirajForHelp.comपंजाब सरकार की छुट्टियों की लिस्ट देखें
New icon by NirajForHelp.comपंजाब के त्यौहारों की सूचि
New icon by NirajForHelp.comPunjab Bank Holidays List
New icon by NirajForHelp.comभारत के त्योहारों की सूची

What is the Main Festival of Bihar से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. 2024 छठ व्रत कब हैं?

Ans. बिहार में छठ परब कब हैं? : साल 2024 में छठ पर्व 5 नवंबर से शुरु होगा. जो अगले 4 दिन तक चलेगा.
05 नवंबर को नहाय-खाय होगा, 06 नवंबर को खरना और 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा तथा 8 नवंबर को उषा अर्घ्य के साथ छठ पर्व का समापन होगा.

Q. बिहार में होली कब हैं? 2024

Ans. 2024 में होली कब हैं? : साल 2024 में होली 25 मार्च सोमवार के दिन मनाया जायेगा. बिहार में इस साल 24 मार्च को होलिका दहन तथा 25 मार्च को धूम धाम से होली खेली जाएगी.

Q. जीवित्पुत्रिका व्रत 2024 में कब है?

Ans. जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त 25 सितम्बर 2024 बुधवार को हैं.

Q. जीवित्पुत्रिका व्रत क्यों रखा जाता है?

Ans. जितिया व्रत के दिन माताएं अपने संतान के खुशहाली व लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही निसंतान महिलाएं भी अपने संतान की कामना रखने की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं. इस व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत, स्थानीय भाषा में बेटा जितिया या बेटा जुतिया व्रत भी कहा जाता है.

Q. 2024 में दिवाली कब मनाई जाएगी?

Ans. 2024 में दिपावली कब हैं? : साल 2024 में दिवाली 01 नवंबर, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इस पर्व में रात में मां लक्ष्मी और गणेश जी की विशेष पूजा अर्चन किया जाता है. पांच दिन चलने वाला यह पर्व 29 अक्टूबर से शुरू होगा और 3 नवंबर तक चलेगा.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Bihar Festival List 2024 बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे बिहार के मुख्य त्यौहार से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

Bihar Festival List, बिहार में कौन सा त्यौहार कब मनाया जाता है?, बिहार में कौन – कौन से त्यौहार मनाया जाता है?, बिहार के प्रमुख त्यौहार क्या है?, बिहार राज्य का मुख्य त्योहार क्या है?, बिहार का सबसे बड़ा पर्व कौन सा है?, Bihar Festivals List, Fairs and Festivals of Bihar, Festivals of Bihar, Famous Festival of Bihar in Hindi, Bihula Festival in Bihar, 2024 में होली कब हैं?,

यदि इसके बाद भी आपके मन में Biggest Festival in Bihar, Major Festival in Bihar से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद!

Leave a Comment