Deen Dayal Upadhyaya Yojana, Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कब स्टार्ट हुई?, डी डी यू जी के वाई योजना क्या है?, डीडीयू जीकेवाई सेंटर कैसे शुरू करें?, DDU-GKY Jobs Salary, DDU-GKY Training Center Near Me,
Deen Dayal Upadhyaya Yojana : आइये दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में दीनदयाल उपाध्याय योजना के बारे में जानते हैं तथा इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें यह भी सीखते हैं तथा खुद से पंडित दीनदयाल कौशल्या योजना में रजिस्ट्रेशन करते हैं.
यदि आप DDU-GKY Placement Company में जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Deen Dayal Grameen Kaushlaya Yojana Online Registration को अंत तक जरुर पढ़ें.
Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana (DDUGKY)
आर्टिकल | Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana Apply |
साल | 2024 |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
उद्देश्य | ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार देना |
लाभार्थी | देश के ग्रामीण बेरोजगार युवा |
पंजीकरण की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | ddugky.gov.in |
Pandit Dindayal Upadhyaya Yojana के लाभ
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना भर्ती 2024 : पंडित दीनदयाल योजना के द्वारा दिए जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण से मिलने वाले लाभ निचे बताये गये हैं.
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये प्रशिक्षण उनकी इच्छा अनुसार दिया जाएगा जिससे की वो अपने कौशल को बढ़िया बना सकें.
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 15 से 35 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार प्रदान करना तथा उनके अंदर स्किल को विकसित करना हैं.
- इस योजना के तहत आवेदक ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन कर सकते है, तथा ऑनलाइन आवेदन करने से आवेदक के पैसे व समय दोनों की बचत होगी.
- इस योजना के अंतर्गत 200 से ज्यादा कार्यों को सम्मिलित किया गया है. इसमें युवा अपने इच्छा अनुसार प्रशिक्षण ले सकते हैं.
- DDUGKY में ट्रेनिगं पूरी होने के बाद सभी प्रशिक्षित अभ्यर्थयों को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे.
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का आवेदन कोई भी कर सकता है इसके लिए केंद्र सरकार ने जगह-जगह ट्रेनिंग सेंटर्स खुलवाएं है.
- जब युवाओ का प्रशिक्षण पूरा हो जायेगा उसके बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिसके द्वारा उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होगी.
- इस योजना के अंतर्गत 5.5 करोड़ युवाओं को कौशलता विकसित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है.
- इस योजना के तहत लोन, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के जरिए आसानी से लोन लिया जा सकता है.
- इस योजना से ₹25696 से लेकर ₹100000 तक का वित्तीय सहायता उन्हें प्रदान की जाएगी उनकी कौशलता बढ़ाने के लिए.
- Deen Dayal Upadhyaya Gramin Kaushalya Yojana के अंतर्गत सरकार 3 महीने से लेकर 12 महीने तक युवाओं को प्रशिक्षण के लिए संस्थान को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
दीन दयाल उपाध्याय योजना Apply के पात्रता
DDUGKY (पंडित दीन दयाल उपाध्याय रोजगार योजना) में आवेदन करने से पहले आपको पात्रता शर्तें जानना जरुरी है. जो की निचे दी गई हैं.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 15 से 35 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा होने चाहिए.
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना भर्ती (आवश्यक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana Courses
Deen Dayal Upadhyaya Yojana : दिन दयाल उपाध्याय योजना में होने वाले कोर्स के नाम निचे दिए गये हैं.
Programme | Courses | Duration | Eligibility Criteria |
Certificate Programme | Foreman – Electrical Works (Construction)(CON/Q0604)-1000-I | 1386 | 10th Pass |
Certificate Programme | Airline First Officer(AAS/Q0606)-2304-I | 3192 | 12th Pass With Science & Maths |
Certificate Programme | Veterinary Clinical Assistant (AGR/Q4802)-1061-I | 1470 | 12th Pass |
Certificate Programme | Fashion Designer(AMH/Q1201)-720-I,Merchandiser-540-I | 1746 | 12th Pass, Preferably |
Certificate Programme | Medical Laboratory Technician(HSS/Q0301)-1500-I | 2078 | Class XII in Science |
Certificate Programme | Accounts Executive(BSC/Q8101)-350-III,Insolvency Associate-350-III | 970 | Graduate |
Certificate Programme | Automotive Electrician Level 4(ASC/Q1408)-400-I, Auto / E-Rickshaw Driver & Service Technician -500-I | 1248 | 12th Pass |
Certificate Programme | Service Engineer – Installation and Commissioning(CSC/Q0502)-400-I,,Service Engineer – Installation -450-I | 1178 | Diploma – Mechanical Engineering |
Certificate Programme | Medical Records & health Information Technician(HSS/Q5501)-900-I | 1248 | 12th Pass |
Certificate Programme | Sourcing Manager(AMH/Q0920)-600-I | 832 | Preferbaly, Diploma/Degree in textile engineering |
Certificate Programme | Mobile Phone Hardware Repair Technician(ELE/Q8104)-360-I, Business Development Executive-300-I | 915 | JTI |
Certificate Programme | Quality Technician(CON/Q0403)-1016-I | 1408 | 12th Pass, Preferably |
Certificate Programme | Fashion Designer(AMH/Q1201)-720-I | 998 | 12th Pass, Preferably |
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना में आवेदन कैसे करें? Deen Dayal Upadhyaya Yojana
यदि आप Deen Dayal Upadhyaya Yojana में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुलेगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step3. होम पेज में आपको CANDIDATE के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.
Step4. क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा. उस पेज में निचे आपको Quick Links में Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step5. क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे जिसमे से आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step6. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको Candidate Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step7. अगले पेज से आपके पंजीकरण क्रिया शुरू हो जाएगी, आपको रजिस्ट्रेशन टाइप का चुनाव करने के लिए New Registration को सेलेक्ट करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.
Step8. क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज दिखाया गया हैं.
Step9. फॉर्म को सही-सही भर कर फॉर्म में निचे दिए गये Save & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.
Step10. अंत में आपको फॉर्म Submit कर देना होगा.
इसप्रकार आप बड़ी ही आसानी से Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana (DDU-GKY) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
पंजाब सरकार की योजनाएँ
नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवायें | |
पंजाब माता तृप्ता महिला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | |
पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती | |
पंजाब सरकार की योजनाएँ |
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q. दयाल उपाध्याय योजना क्या हैं?
Ans. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना में भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर ग्रामीण युवाओं के विकास तथा उनके रोजगार के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी हैं. DDU-GKY के द्वारा युवाओं के इच्छा अनुशार उनके कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दी जाएगी. इस योजना से उनके लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी.
Q. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कब शुरू हुई?
Ans. भारत सरकार द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना का आरंभ 25 सितंबर 2014 को की गयी.
Q. डीडीयू जीकेवाई के संस्थापक कौन थे?
Ans. Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana के संस्थापक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती के अवसर पर की थी
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Deen Dayal Upadhyaya Yojana बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे दीन दयाल उपाध्याय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
Pandit Dindayal Upadhyay Yojana Card Download, Deen Dayal Upadhyaya Yojana,
यदि इसके बाद भी आपके मन में Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana UPSC से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद!