LPG Gas Consumer Certificate Download, lpg gas certificate download, www.indane.co.in lpg id, indane gas login, my lpg, किसी भी कंपनी का गैस कंज्यूमर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?, एलपीजी गैस कंज्यूमर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?, LPG Gas Consumer Certificate Download Online,
LPG Gas Consumer Certificate Download : यदि आपने भी इंडेन गैस, भारत गैस या हिंदुस्तान गैस का गैस कनेक्शन लिया हुआ हैं और आप अपना LPG Gas Consumer Certificate प्राप्त करना चाहते हैं.

तो मेरे इस आर्टिकल LPG Gas Consumer Certificate Download को अंत तक जरुर पढ़े. इस आर्टिकल के द्वारा आप अपना किसी भी कंपनी का गैस कंज्यूमर सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
LPG Gas Consumer Certificate 2023 Download
आर्टिकल | LPG Gas Consumer Certificate Download |
एप्प का नाम | Digi Locker App |
डाउनलोड मोड | ऑनलाइन |
आर्टिकल का विषय | एलपीजी गैस कंज्यूमर सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
LPG Gas Consumer Certificate Download (Step By Step)
यदि आप भी एलपीजी गैस कनेक्शन धारक हैं तथा आप अपना एलपीजी गैस कंज्यूमर सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.
Create Your New Account
Step1. एलपीजी गैस कंज्यूमर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन के Google Play Store में जाकर Digi Locker App सर्च करके डाउनलोड/इनस्टॉल करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Step2. उसके बाद आपको उस एप्प को Open करना होगा. जैसे की निचे हैं.

Step3. एप्प को ओपन करने के बाद Get Started के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step4. उसके बाद आपको Create Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Step5. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Application Form खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Step6. एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरने के बाद फॉर्म में निचे दिए गये Submit के बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.
Step7. सबमिट करते ही आपको आपका लॉग इन आईडी पासवर्ड मिल जाएगा. जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा.
Login and Download LPG Gas Consumer Certificate
- डीजी लाकर एप्प में अकाउंट बनाने के बाद आपको उसमे लॉग इन करना होगा. जो इसप्रकार डैशबोर्ड खुलेगा.

- उसके बाद आपको उस डैशबोर्ड में सर्च बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको LPG Subscription Voucher लिखकर सर्च करना होगा.
- सर्च करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको अपनी गैस कंपनी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

- उसके बाद आपको फॉर्म सही से भरकर Get Document के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एप्प के Issued Secion में आपका सर्टिफिकेट LPG Subscription Voucher के नाम से डाउनलोड हो जायेगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

इसप्रकार आप LPG Gas Consumer Certificate ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Bihar Police Constable Recruitment
- IHE Delhi University Bharti
- Punjab Anganwadi Recruitment
- NHM Punjab Recruitment
- Patna High Court Recruitment
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल LPG Gas Consumer Certificate Download बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे एलपीजी गैस कंज्यूमर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
यदि आपके मन में LPG Gas Consumer Certificate Download Online से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !