(2023) HDFC ATM Pin Generate Online | एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये?

HDFC ATM Pin Generate Online : आइये दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम एचडीएफसी बैंक के एटीएम पिन बनाने के बारे में जानते हैं. यदि आपका भी खाता HDFC बैंक में है और आप भी अपना न्यू पिन घर बैठे बनाना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल HDFC ATM Pin Generate को अंत तक जरुर पढ़े.

HDFC ATM Pin Generate Online

आप मेरे इस आर्टिकल एचडीएफसी बैंक में एटीएम पिन मोबाईल से कैसे बनाये के द्वारा बड़ी ही आसानी से खुद अपना एटीएम पिन बना सकते है.

HDFC Debit Card Pin Generate

ArticleHow To Generate ATM Pin In HDFC Bank
साल 2023
बैंक का नाम HDFC Bank
एटीएम पिन बनाने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

HDFC Debit Card Pin Generation By SMS (SMS द्वारा HDFC एटीएम पिन कैसे बनाये?)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मेसेज एप्प में जाना है.
  • उसमे आपको REPIN टाईप करना है फिर कार्ड का लास्ट चार नंबर दर्ज कर एक्स-REPIN1234.
  • REPIN के बाद 1234 के स्थान पर आपको HDFC बैंक के डेबिट कार्ड के लास्ट में के 4 को अंक लिखना है.
  • उसके बाद यह मैसेज 5676712 पर भेज देना है.
  • इस मैसेज को आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ही SMS करना हैं. मैसेज Send करते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आयेगा.
  • अब आप इस OTP को यूज़ करके अपना एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन बना सकते है.

मोबाइल से HDFC बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये?

Step1. सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने पर Login को चुने उसके बाद अपने इंटरनेट बैंकिग की यूजर आईडी और पासवर्ड डाले तथा अपना सिक्योर आईडी को चेक करके सलेक्ट करें और लॉग इन कर दे.

HDFC Netbanking

Step3. एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिग पोर्टल में लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा यहाँ पर आपको अलग-अलग बैंकिग सर्विसेज का ऑप्शन दिखाई देगा हमें अपना एटीएम पिन प्राप्त करना है इस लिए यहाँ मेनू में कार्ड को सलेक्ट करना हैं.

Step4. अब बाए तरफ दिए गये Debit Card Menu से Ruquest के ऑप्शन पर क्लिक करें.

HDFC Bank Atm Pin kaise Banaye

Step5. उसके बाद आप Instant Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करें.

HDFC Debit Card Pin Generation By Call

Step6. अब आपको जिस डेबिट कार्ड के पिन को बदलना है उसे सलेक्ट करना है और 4 अंको का पासवर्ड डालना है.

HDFC Credit Card Pin Generation By SMS

Step7. उसके बाद आपको नए स्क्रीन पर HDFC बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर को Confirm करें तथा Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें

HDFC एटीएम पिन भूल जाने पर

Step8. अब आपको SMS के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step9. OTP वेरीफाई होने के बाद आपका HDFC बैंक एटीएम पिन बन जायेगा.

HDFC Debit Card Pin Generation Through ATM (एटीएम मशीन से एचडीएफसी बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं)

  1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक के एटीएम में जाये.
  2. उसके बाद डेबिट कार्ड को मशीन में डालकर भाषा को सेलेक्ट करे.
  3. अब आप स्क्रीन में Pin Generation के Option पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद नए स्क्रीन पर आये हुए SMS द्वारा OTP को डालकर कन्फर्म के बटन पर क्लीक करें.
  5. अब बैंक में रजिस्टर्ड हुए मोबाईल नंबर को डाले.
  6. मोबाईल नंबर कन्फर्म होने के बाद आप अपना मनपसंद 4 अंको का डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते है.
  7. अब उस पिन को दोबारा डालकर कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से HDFC बैंक के एटीएम में जाकर एटीएम पिन बना सकते है.

बैंक से समबन्धित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comएयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
New icon by NirajForHelp.comघर बैठे बंधन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये?
New icon by NirajForHelp.comबैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे बनाये?
New icon by NirajForHelp.comपंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?

HDFC ATM Pin Generate Online से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. पहली बार अपना एचडीएफसी एटीएम पिन कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

Ans. एक बार जब आप बैंक से अपनी वेलकम किट प्राप्त कर लेते हैं, तो डेबिट कार्ड के साथ एक सीलबंद लिफाफे में एक एटीएम पिन दिया जाता है. जब आप एटीएम जाएं, तो अपना डेबिट कार्ड डालें और वेलकम किट में दिया गया एटीएम पिन डालें. इस पिन को दर्ज करने पर, आपको अपना एटीएम पिन बदलने के लिए कहा जाएगा.

Q. क्या एसएमएस द्वारा एचडीएफसी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप SMS द्वारा भी एचडीएफसी बैंक का एटीएम पिन चेंज कर सकते है. एसएमएस द्वारा एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया मेरे इस आर्टिकल में ऊपर दी गई हैं. उसे पुरे स्टेप्स को पढ़ कर आप अपना एटीएम पिन एसएमएस द्वारा बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल How to Generate HDFC Debit/ATM Card PIN? बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे HDFC एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

HDFC Credit Card Pin Generation Online, HDFC Netbanking, HDFC Debit Card Pin Generation By Call, HDFC Debit Card Pin Generation Toll Free Number, HDFC एटीएम पिन भूल जाने पर, HDFC ATM Near Me, HDFC Credit Card Pin Generation By SMS, एचडीएफसी बैंक का एटीएम चालू कैसे करें, HDFC Bank Debit Card Pin Generation Online 2023,

यदि आपके मन में HDFC Credit Card Pin Generation Online से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

1 thought on “(2023) HDFC ATM Pin Generate Online | एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये?”

Leave a Comment