[Apply Now] Punjab Marriage Certificate Online Registration 2024 | पंजाब विवाह प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें?, List Check, Download Form

Punjab Marriage Certificate Online Registration : आजकल हर राज्य में विवाह प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही आवश्यक हो गया हैं. इसीतरह पंजाब राज्य में भी विवाह प्रमाण पत्र बनाना बहुत ही आवश्यक हैं. पंजाब राज्य के सरकार ने इस पंजाब विवाह प्रमाण पत्र आवेदन योजना को लागु कर दिया हैं.

इस योजना से विवाहित स्त्रियों को लाभ होगा. यह विवाह प्रमाण पत्र विवाह के 1 महीने बाद बना लेना चाहिए. इससे विवाहित लोगो का रिश्ता क़ानूनी तौर पर मजबूत हो जायेगा और स्त्रियों को घरेलु हिंसा, बाल विवाह, विवाह में धोखा धडी, तलाख इत्यादि परेशानिया नही झेलनी पड़ेगी. अगर विवाहित लोगो ने विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नही किया तो उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. यह योजना सभी धर्म के लोगो के लिए लागू किया गया हैं. इसलिए आपको विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जरुर करना चाहिए.

Punjab Marriage Certificate Online Registration
पंजाब विवाह प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें

यदि आप पंजाब विवाह प्रमाणपत्र 2024 के लिए आवेदन करना चाहते तो आवेदन करना बहुत ही आसान हैं. पंजाब सरकार ने इस योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट लोंच कर दी हैं. जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपने आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तो मेरे इस आर्टिकल How to Apply Marriage Certificate Online Punjab को अंत तक जरुर पढ़े.

Marriage Certificate Apply Online Punjab

आर्टिकल नाम Punjab Marriage Certificate Online Registration
राज्य का नाम पंजाब
लाभ विवाहित स्त्रियों को अधिकारों की रक्षा मिलेगी
लाभार्थी पंजाब राज्य की महिलाएं
आवेदन करने का साल 2024
ऑफिसियल वेबसाइट Punjab.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 1100

Punjab Marriage Certificate 2024 Online Registration (लाभ ), Punjab Marriage Certificate 2024 Apply Online

  • आप अपने पंजाब विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा आप आपना बैंक में ज्वाइंट खता खोलवा सकते हैं.
  • आप विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.
  • यदि कोई महिला शादी के बाद अपना उपनाम बदलना चाहती हैं तो वह विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा अपना उपनाम बदलवा सकती हैं. वो अपने सभी दस्तावेजो पर अपना उपनाम बदलवा सकती हैं.
  • विवाह प्रमाण पत्र बनवा लेने से पति-पत्नी के रिश्ते को क़ानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त हो जायेगी.
  • विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा आप अपना कोई भी दस्तावेज आसानी से बनवा सकते हैं.
  • विवाह प्रमाण पत्र बनवाने से बाल विवाह होने से रोका जा सकता हैं.
  • जब कोई पति-पत्नी अपने विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे और उन दोनों में से किसी की भी उम्र कम होगी तो उनको दण्ड दिया जायेगा.
  • यदि कभी पति-पत्नी के बिच कोई असुविधाजनक बात हो जाती हैं तो ऐसे में विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा पत्नी को मासिक भत्ता दिया जायेगा.
  • यदि कभी शादी के बाद पति की मृत्यु हो जाती हैं तो विवाह प्रमाण पात्र के होने से पत्नी को सारा अधिकार दे दिया जायेगा.

Marriage Certificate Punjab Documents Required

Punjab Marriage Certificate 2024 Download : पंजाब विवाह प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज लगेंगे जैसा की निचे दिया गया हैं.

  1. पति-पत्नी दोनों का आधार कार्ड
  2. आयु प्रमाण पत्र
  3. शादी का कार्ड
  4. शादी के वक्त ली गयी तस्वीरे
  5. पति-पत्नी दोनों की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. शादी में मौजूद लोगो में से दो गवाह और उनका पहचान पत्र
  7. पति पत्नी दोनों का आवास प्रमाण पत्र

Punjab Marriage Certificate Online Apply (पात्रता)

Punjab Marriage Certificate 2024 Fees

  • पंजाब विवाह प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए पति-पत्नी दोनों में से कोई एक पंजाब राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • यदि पति-पत्नी में से कोई तलाक शुदा हैं तो विवाह प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको तलख प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.
  • विवाह प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए पति की 21 से कम तथा पत्नी की आयु 18 साल से कम नही होनी चाहिए.
  • आवेदक को शादी के तुरंत 1 महीने बाद विवाह प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए अगर इससे ज्यादा देर हुई तो उनको विलंब शुल्क देना पड़ेगा.
  • आवेदक के पति या पत्नी के मृत्यु के बाद शादी की हैं तो मृत्यु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

Punjab विवाह पत्र बनवाने की आसान प्रक्रिया (Quick Process) | Punjab Marriage Certificate Online Registration

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको Services के आप्शन में जाकर Forms पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Issuance of Marriageability Certificate के बगल में दिए गये आप्शन क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको फॉर्म को डाउनलोड करके उसमे पूछी गयी सब जानकारी भर कर और दस्तावेज भी जोड़कर उसे सरकारी कार्यालय में जमा कर देना होगा.
  • इसप्रकार आप अपने विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यदि आपको क्विक प्रोसेस को पढ़ कर आवेदन करने में करने में दिक्कत हों तो आप निचे दिए गयर स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

पंजाब विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Apply For Marriage Certificate Punjab

Marriage Registration and Certificate in Punjab : यदि आप अपना विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढियेगा. पंजाब विवाह पंजीकरण 2024

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

punjab vivah praman ptr

Step3. उस होम पेज में आपको ऊपर कोने में 3 लाइन पर क्लिक करना होगा. जैसे की ऊपर इमेज हैं.

Step4. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Services के आप्शन पर क्लिक करके Forms के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं.

punjab vivah services

Step5. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा उस पेज में आपको Issuance of Marriageability Certificate के बगल के डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे इमेज में हैं.

punjab vivah praman ptr download form

Step6. उसके बाद आपके सामने Form खुल जायेगा उस फॉर्म को आपको उसमे ऊपर दिए गये आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

punjab vivah praman ptr form
Download Marriage Registration Form
Download Marriage Registration Form

Step7. उसके बाद आपको उस फॉर्म को प्रिंट करवा लेना होगा और उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरना होगा.उसके बाद आपको फॉर्म के साथ उसमे लगने वाले दस्तावेज जोड़ देना होगा और अपने पास के कार्यालय में जमा कर देना होगा.

Step8. उसके बाद आपका आवेदन पुरा हो जाएगा.

इसप्रकार आप अपने Punjab Marriage Certificate 2024 PDF के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पंजाब सरकार की योजनाएं

New icon by NirajForHelp.comमोबाइल से मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comमोबाइल से न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े
New icon by NirajForHelp.comपंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comपंजाब ब्लॉक लिस्ट ऑनलाइन देखें

Punjab Marriage Registration से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q. पंजाब विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans. पंजाब विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट यह Punjab.gov.in हैं.

Q. पंजाब मैरिज सर्टिफिकेट क्या कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं?

Ans. जी हां, आप पंजाब मैरिज सर्टिफिकेट कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं.

Q. मैरिज सर्टिफिकेट के क्या लाभ हैं?

Ans. मैरिज सर्टिफिकेट के द्वारा आप शादी में धोका-धड़ी, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, तलाक, बाल विवाह इत्यादि को कम करने और अपनी शादी को साबित करने में लाभ मिल सकता हैं.

निचे कमेंट में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab Marriage Cirtificate Online Registration बहुत पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Punjab Marriage Certificate Online Registration, marriage certificate correction punjab, पंजाब विवाह प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें, मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन, विवाह का पंजीयन, मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे, विवाह प्रमाण पत्र में संशोधन कैसे करें, Marriage Certificate Punjab PDF, Punjab Marriage Registration Fees, Punjab Marriage Registration Online, Marriage Registration in Punjab Fee, Marriage Certificate Punjab Check Online, Marriage Certificate Punjab Sample, Documents and Cost to Register a Marriage in Punjab, Online Application of Marriage Certificate, Punjab Marriage Certificate 2024 Status, Punjab Marriage Certificate 2024 PDF Download, Punjab Marriage Certificate Download, पंजाब विवाह पंजीकरण 2024, ऑनलाइन विवाह पंजीकरण पंजाब, इत्यादि.

यदि इसके बाद भी आपके मन में Punjab Marriage Certificate Online से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में जरुर लिखे.

Leave a Comment