पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें? | Punjab Vridha Pension Status Online Check 2024

Punjab Vridha Pension Status Check : पंजाब राज्य में बुढो-बुजुर्गो के लिए पंजाब वृद्धा पेंशन योजना जारी किया गया हैं. इस योजना से बुजुर्गो की सहायता होती हैं. इसलिए पंजाब राज्य के कई बुजुर्गो का वृद्धा पेंशन बन गया हैं और कुछ बुजुर्गो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया हैं.

Punjab Vridha Pension Status Online Check

और अगर आप अपना वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Vridha Pension Status Online Check को अंत तक जरुर पढ़े. इससे आप बड़ी ही आसानी से पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

Vridha Pension Status Check in Punjab

आर्टिकल Punjab Vridha Pension Status Online Check
साल 2024
लाभ पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
लाभार्थी पंजाब राज्य के स्थाई बुजुर्ग
पेंशन राशि 1500 रुपये प्रतिमाहिना
ऑफिसियल वेबसाइट Edistrict.punjabgovt.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 1100

वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक Punjab ?

पंजाब बुढ़ापा पेंशन योजना : पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने क्व लिए कुछ दस्तावेज लगेंगे जो की निचे दिया गया हैं.

  • फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर
  • मोबाइल फ़ोन / लैपटॉप
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Punjab Vridha Pension Status चेक करने से लाभ

Application for Old Age Pension Scheme : पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से कुछ लाभ होते हैं.

  • पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से हमें किसी कार्यालय में नही जाना पड़ेगा.
  • इससे हम घर बैठे ही बड़े आसानी से वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कर पायेंगे.
  • इससे हमारे समय की भी बचत होगी.

पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस मोबाइल से चेक कैसे करें? (Quick Process)

  1. सबसे पहले आपको पंजाब सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. उसके बाद आपको Status Tracker में अपने वृद्धा पेंशन के फॉर्म का Application Number भरना होगा .
  3. उसके बाद आपको Go के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आप अपना वृद्धा पेंशन स्टेटस देख पाएंगे.

पंजाब वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप अपना पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Punjab Vridha Pension status

Step3. उस होम पेज में आपको ऊपर कोने में Status Tracker में अपने वृद्धा पेंशन फॉर्म में से Application Number भरना होगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

Punjab Vridha Pension Status Check

Step4. उसके बाद आपको वही पर Go का आप्शन दिखाई देगा उस आप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. जैसा की ऊपर इमेज में हैं.

Step5. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपका पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस दिखाई देगा.

Step6. अगर आपका आवेदन हो गया होगा तो उस पेज में आपको Approved दिखायेगा. जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

Punjab Vridha Pension Status Check Online

इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से अपना पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comपंजाब वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें
New icon by NirajForHelp.comपंजाब विकलांग योजना में आवेदन कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comपंजाब ई श्रम कार्ड कैसे बनाये
New icon by NirajForHelp.comपंजाब सरकार की योजनाएँ

Punjab Vridha Pension Status Online Check से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q. पंजाब वृद्धा पेंशन का पैसा चेक कैसे करे?

Ans: पंजाब वृद्धा पेंशन का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट Edistrict.punjabgovt.gov.in पर जाना है. और आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है.

Q. पंजाब में बुढ़ापा पेंशन कितनी हो गई हैं?

Ans. पंजाब में बुढ़ापा पेंशन हर महीने 1500 रुपये हो गई हैं. पंजाब राज्य के वृद्ध लोगो को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं.

Q. क्या पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

Ans. जी हां आप पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Q. पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans. पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Edistrict.punjabgovt.gov.in हैं.

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करते हैं की यह आर्टिकल Punjab Vridha Pension Status Online Check आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Punjab Vridha Pension Status Check Online, पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें, Check Pension Status Online Punjab, How to Check Old Age Pension Status, Punjab Old Age Pension Status, वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें, इत्यादि.

यदि आपके मन में Punjab Vridha Pension Status Check से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

Leave a Comment