Apply Police Clearance Certificate Online : आइये दोस्तों मेरे इस पोस्ट के द्वारा Punjab Police Character Verification Certificate के सभी प्रोसेस को जानते हैं तथा साथ ही पंजाब पुलिस चरित्र सत्यापन कैसे होगा इसे स्टेप बाई स्टेप खुद से ही करते हैं.
यदि आप भी पंजाब पुलिस चरित्र सत्यापन ऑनलाइन करवाना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Police Character Verification Online को अंत तक जरुर पढ़ें.
ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਚਰਿੱਤਰ ਜਾਂਚ | Police Character Verification in Punjab
आर्टिकल | Punjab Police Character Verification Certificate |
साल | 2024 |
राज्य | पंजाब |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
हेल्पलाइन नंबर | 0172 2220050 |
Artical Site | पंजाब सरकार की योजनाएँ |
Punjab Police Verification Certificate Online Apply | Police Clearance Certificate Punjab for Immigration
- आधार कार्ड
- सरपंच द्वारा मिला हुआ चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
- वोटर आईडी कार्ड
- ईमेल आईडी और पासवर्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
पंजाब चरित्र सत्यापन ऑनलाइन कैसे करें? | Police Verification Certificate Punjab
Police Verification Form Punjab Download : यदि आप भी अपना Punjab Character Online Verification के लिए Police Clearance Certificate Punjab Online Apply करवाना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें. निचे दिए गये स्टेप्स में Police Clearance Certificate Punjab Procedure के बारे में पूरी जानकारी दी गयी हैं.
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके Punjab Police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step3. होम पेज में आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना Name, Email Address, Password और Mobile Number भर कर I’m not a robot को क्लिक करके Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं.
Step6. यदि आप वेबसाइट के साथ रजिस्टर्ड हैं तो Login with Your Account पर क्लिक करें.
Step7. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको Mobile Number, Password और Captcha Declaration भर कर Login के बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे निचे इमेज में हैं.
Step8. लॉग इन होने के बाद वेरिफिकेशन सर्विसेज, कैरेक्टर वेरिफिकेशन पर जाना होगा, जरुरी जानकारी को भरना होगा, कैरेक्टर डिटेल भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर के Submit के बटन पर क्लिक करना होगा
इसप्रकार आपके Character की जानकारी पंजाब पुलिस के पास जमा कर दी जायेगी. आपको आपके इमेल आईडी पर ईमेल पुष्टिकरण प्राप्त होगा.
PCC Form Punjab Police Download Saanjh PDF, Punjab Police Character Verification Certificate
Punjab Police Character Certificate Form PDF : यदि आप पंजाब पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके Police Clearance Cerificate Character Verification PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
पंजाब में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Police Clearance Certificate Punjab Online के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी.
- राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आई-कार्ड / पैन कार्ड या किसी अन्य निवास प्रमाण की प्रमाणित फोटोकॉपी
- आवेदक के हस्ताक्षर
- स्व घोषणा
पंजाब सरकार की योजनाएँ
PCC Certificate Download | |
मोबाइल से पुलिस FIR कॉपी डाउनलोड कैसे करें? | |
Punjab Birth Certificate Online Apply | |
E Sewa Punjab |
Police Clearance Certificate (PCC) से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q. पंजाब में पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की कीमत क्या है?
Ans. PCC Certificate Punjab के लिए 350 रुपये शुल्क PKM के किसी एक काउंटर पर जमा किया जा सकता है.
Q. पंजाब में ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे आवेदन करें?
Ans. सबसे पहले आपको Punjab Police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Q. क्या मुझे स्थानीय पुलिस स्टेशन में पीसीसी मिल सकती है?
Ans. जी हां, आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर पीसीसी प्राप्त करने की औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं.
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Police Character Verification in Punjab बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे Punjab Police Character Certificate Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Police Clearance Certificate Punjab Fees, Punjab Police Clearance Certificate Apply Online Near Patna Bihar, Punjab Police Clearance Certificate Apply Online Near Bihar, Police Verification Status Check Punjab, Character Certificate in Punjabi PDF, Punjab Police Character Certificate Apply Online Kaise Kare, PCC Status Check Online Punjab, Police Clearance Certificate Punjab Processing Time, Police Verification Form Punjab PDF Download
यदि आपके मन Police Character Verification Online in Punjab से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद !
Thx information ke liye
Excellent ❤