(Online Apply) Bihar Police New Vacancy 2023 | बिहार पुलिस भर्ती 21,391 पदों पर, 12th Pass Application Form

Bihar Police New Vacancy : यदि आप भी बिहार पुलिस मे Constable की नौकरी पाना चाहते हैं तो केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा रिक्त कुल 21,391 पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गई है. इसमें आप अपना आवेदन कर के बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इसीलिए हम, आपको Bihar Police Constable Vacancy 2023 के बारे में बताएँगे.

Bihar Police New Vacancy

आपको बता दें कि, Bihar Police Constable Bharti 2023 के तहत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आप सभी युवा आसानी से 20 जून, 2023 से 20 जुलाई, 2023 ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक अप्लाई कर सकते है. Bihar Police Constable Recruitment 2023 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल Bihar Police New Vacancy को अंत तक जरुर पढ़ें.

Bihar Police Constable Bharti 2023

आर्टिकल Bihar Police Vacancy
साल 2023
बोर्ड का नाम Central Selection Board of Constable (CSBC) Bihar
पद का नाम कांस्टेबल
पदों की संख्या 21,391
आयु सीमा 18-25 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता 12th पास
आवेदनकर्ता सभी भारतीय युवा
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in

Bihar Police Vacancy 2023 Date

कार्यक्रम तिथि
Date of Notification12 जून 2023
Online Application Starts From20 जून 2023
Online Application Last Date20 जुलाई 2023

(चेतावनी) एक से अधिक फॉर्म भरे तो सभी होंगे रद्द, जाने क्या है न्यू अपडेट – Bihar Police Vacancy 2023 PDF

हम, आप सभी उम्मीदवारो को बताना चाहते है कि, बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 को लेकर चेतावनी पूर्ण न्यू अपडेट जारी किया गया है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Bihar Police Vacancy 2023 Warning
  • सभी उम्मीदवारो को मात्र 1 ही आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • यदि कोई उम्मीदवार 1 से अधिक आवेदन फॉर्म भरता है तो उसके सभी आवेदन फॉर्मो को रद्द कर दिया जायेगा तथा
  • अन्त में, आपको बता दें कि, सभी विद्यार्थियो के प्रवेश पत्र / Admit Card को ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा.

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से जारी हुए न्यू अपडटे के बारे में बताया ताकि आप एक ही आवेदन करें और सभी नियमो का निष्ठापू्र्वक पालन करें.

Category Wise Vacancy Details of Bihar Police Vacancy 2023 In Hindi

श्रेणी पदों की संख्या
सामान्य वर्ग (General)8,556 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)2,140 पद
अनुसूचित जाति (SC)3,400 पद
अनुसूचित जनजाति (ST)228 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)3,842 पद
पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांसजेंडर सहित) (BC)2.570 पद
पिछड़े वर्गो की महिला उम्मीदवार 655 पद
कुल पदों की संख्या 21.391 पद

Bihar Police Vacancy 2023 Notification | Bihar Police New Vacancy

बिहार पुलिस रिक्ति पर पूर्ण विवरण के लिए वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर आधिकारिक बिहार पुलिस अधिसूचना देखें. अधिसूचना में भर्ती प्रक्रिया के संबंध में महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारी शामिल है. इच्छुक उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक करके बिहार पुलिस अधिसूचना पीडीएफ का उपयोग कर सकते हैं.

Bihar Police Notification PDF Download LinkClick Here

Category Wise Bihar Police Recruitment 2023 Application Fee

Category Required Application Fees
General/ BC/ UR/ OBC/ EBC and Other State Applicants₹675/-
SC/ ST/ Female₹180/-

Bihar Police Vacancy 2023 Documents

बिहार पुलिस भर्ती मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए औऱ दस्तावेजो के सत्यापन हेतु आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि जरुरी हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आप आसानी से बिहार कांस्टेबल भर्ती मे अप्लाई कर सकते है तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.

Bihar Police Vacancy 2023 Exam Pattern

बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में 10वीं कक्षा के स्तर पर आधारित प्रश्न पत्र होगा. इसमें कुल 100 अंकों के साथ 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने चाहिए. परीक्षा में शामिल विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान हैं.

Level of Pattern10th Class
Number of Questions100
Total Marks100
Duration of Exam2 Hours
Minimum Passing Marks for Physical Test30%
SubjectHindi, English, Maths, Social Studies, Science

Bihar Police Vacancy 2023 Apply Online

यदि आप बिहार पुलिस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.

Step2. क्लिक करते ही आपके सामने इसका होम पेज होगा जिसमे आपको Apply Online for the post of Constables for Bihar Police, के आप्शन पर क्लिक करना हैं. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Bihar Police Vacancy 2023 Official Website

Step3. उसके बाद आपको अगले पेज में Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना हैं.

Step4. क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.

Step5. फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद उसमे दिए गये Submit बटन पर क्लिक करना हैं.

Step6. इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना हैं.

Step7. अब आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना हैं.

Step8. अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं. जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना हैं.

इसप्रकार आप बड़ी ही आसानी से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे.

Bihar Police Vacancy 2023 Selection Process

बिहार पुलिस भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण होते हैं, और विभिन्न पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने की आवश्यकता होगी. चरणों में उनके ज्ञान और कौशल का आकलन करने के लिए एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी) शामिल है, इसके बाद उनकी शारीरिक फिटनेस का मूल्यांकन करने के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होती है. बाद में, उनकी साख की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए एक दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया होगी. अंत में, चयनित उम्मीदवारों को संबंधित पदों के लिए उनकी फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए एक मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा.

  • प्रथम चरण : लिखित परीक्षा
  • द्वितीय चरण : शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • मेधा सूचि / मेरिट लिस्ट

Bihar Police Vacancy 2023 Height

CategoryMale HeightFemale Height
Unreserved / Backward CategoryMinimum – 165cmMinimum – 155cm
OBC Minimum – 160cmMinimum – 155cm
SC / STMinimum – 160cmMinimum – 155cm

Bihar Police Bharti 2023 PST (Physical Standard Test)

General/BC/EBC Category:-

ParticularsMaleFemale
Height165cm155cm
Chest81-86cm
WeightAccording to height48Kg

SC/ST Category:-

ParticularsMaleFemale
Height160cm155cm
Chest79-84cm
WeightAccording to height48Kg

Bihar Police Vacancy 2023 PET (Physical Efficiency Test)

CategoryMaleLimit
Race1 km6 min 30 sec
High Jump4 feet min
Shot Put16 pound16-15 feet
CategoryFemaleLimit
Race1 km10 min
High Jump3 feet min
Shot Put12 pound12-14 feet

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDF LinkDownload Now

आपको इसे भी पढना चाहिए

New icon by NirajForHelp.comPunjab Shikshak Bharti
New icon by NirajForHelp.comपंजाब आंगनवाड़ी भर्ती
New icon by NirajForHelp.com(CSB) Central Silk Board Recruitment
New icon by NirajForHelp.comभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती

Bihar Police New Vacancy 2023 Qualification से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. मैं बिहार पुलिस रिक्ति 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

Ans. इच्छुक उम्मीदवार निर्दिष्ट पंजीकरण तिथियों के दौरान बिहार पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Bihar Police New Vacancy

Q. बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. बिहार पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा के लिए CSBC द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है. उल्लेखनीय है कि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी है. Bihar Police Vacancy 2023 Age Limit

Q. बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 की लास्ट डेट क्या है?

Ans. बिहार पुलिस भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 आवेदन पत्र 20 जून से भर सकेंगे. बिहार पुलिस रिक्ति 2023 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. Bihar Police Vacancy 2023 Last Date Apply Online

Q. बिहार पुलिस 2023 में कांस्टेबल का वेतन क्या है?

Ans. 21,700/- (अनुमानित)। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के बाद महंगाई भत्ता और एचआरए क्रमशः 17% और 8-16% दिया जाएगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल सकल वेतन रुपये के बीच है. 27,000-40,000/- वेतन का सटीक विवरण आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित किया जाएगा.

Q. बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए कौन पात्र है?

Ans. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम पूर्ण और इंटरमीडिएट स्तर (10+2) की शिक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. Bihar Police Vacancy 2023 Qualification

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Bihar Police New Vacancy बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे बिहार पुलिस महिला कांस्टेबल भर्ती 2023 से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

Bihar Police Vacancy Date, Bihar Police New Vacancy 2023, Bihar Police Constable Bharti 2023, Bihar Police Constable Vacancy 2023, Bihar Police Vacancy 2023 Documents, बिहार पुलिस में कितना पढ़ाई चाहिए, पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023, Bihar Police New Vacancy

यदि आपके मन में Bihar Police Vacancy 2023 Syllabus से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

3 thoughts on “(Online Apply) Bihar Police New Vacancy 2023 | बिहार पुलिस भर्ती 21,391 पदों पर, 12th Pass Application Form”

Leave a Comment