[3 तरीके] बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं? | How To Generate ATM Pin Of Bank Of Baroda

How To Generate ATM Pin Of Bank Of Baroda : यदि आपका भी खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है और आप बिना बैंक में जाये Bank of Baroda ATM Pin बनाना चाहते हैं. तो अब आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे भी बैंक ऑफ बड़ौदा ATM Pin जेनेरेट कर सकते है.

How To Generate ATM Pin Of Bank Of Baroda

यदि आप भी अपने बैंक का एटीएम पिन बनाना चाहते है तो मेर इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए इस आर्टिकल में आप 3 तरीके जानेगे. जिससे आप बैंक ऑफ बड़ौदा का ATM पिन बना सकते है.

BOB ATM Pin Generate

आर्टिकल बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन जेनेरेट
लाभार्थी सभी खाता धारक
बैंक का नाम Bank Of Baroda (BOB)
मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ऑनलाइन एटीएम पिन कैसे बनाएं?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM पिन आप 3 तरीके से जेनेरेट कर सकते है. इस आर्टिकल में आप इन्ही 3 तरीको के बारे में जानेगे जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है.

  1. BOB World App
  2. Costumer Care Number
  3. ATM

BOB ATM Pin Generate By Mobile

यदि आप जानना चाहते है की बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन ऐसे बनाएं मोबाइल से तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको Google Play Store से BOB World App डाउनलोड करना होगा.

Step2. उसके बाद अगर आपके पास Login ID और Password हैं तो लॉग इन करें यदि नही है तो Register करें.

Step3. लॉग इन होने के बाद आपको Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step4. अगले पेज में आपको एटीएम कार्ड से सम्बंधित सर्विस के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे. जिसमे से आपको Set Debit Card PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step5. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमें आपके एटीएम कार्ड की फोटो आ जाएगी. तथा बैंकऑफ बड़ौदा एटीएम के दाहिने तरफ में Set Pin का ऑप्शन दिखाई देगा. एटीएम पिन बनाने के लिये आपको उस Set Pin के ऑप्शन र क्लिक करना होगा.

Step6. उसके बाद आपसे एक OTP मांगा जायेगा. आपके बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक 4 अंकों का OTP आएगा. उस OTP को आपको उस पेज में भरकर Okay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step7. अब आपको Enter Card Pin के बॉक्स में आपको 4 अंकों का मनचाहा एटीएम पिन भरना होगा, तथा Confirmation के लिए नीचे Confirm Card Pin के बाॅक्स में वही 4 अंकों को दोबारा भरकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step8. उसके बाद आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पिन Successful बन जायेगा.

इसप्रकार आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पिन मोबाइल द्वारा बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं.

Bank Of Baroda ATM Pin Generation By Costumer Care Number

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के Costumer Care Number पर कॉल लगाकर BOB का ATM Pin बना सकते है.

Costumer Care Number :- 1800 258 4455/1800 102 4455.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM Pin एटीएम से कैसे बनाएं?

Step1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम में जाना होगा.

Step2. उसके बाद आपको एटीएम मशीन में आपके एटीएम कार्ड को स्वाइप करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

Bank of Baroda ATM Pin kaise banaye

Step3. कार्ड स्वाइप करने के बाद थोड़ी देर Process होने के बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन मिलेंगे. जिसमे से आपको Domestic के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन ऐसे बनाये

Step4. अब आपके सामने स्क्रीन पर हिंदी और English 2 भाषा के ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको अपनी मनपसंद भाषा को सेलेक्ट करना होगा. जैसे निचे इमेज में हैं.

ATM machine se ATM Pin kaise banaye BOB

Step5. उसके बाफ आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसमे से आपको अपना एटीएम पिन बनाने के लिए Set/Regenerate Pin के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

BOB New ATM Pin Generation

Step6. अब आपके सामने स्क्रीन पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 14 अंको का अकाउंट नंबर भरने के लिए कहा जाएगा.

Step7. अपना अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM Pin बनाएं

Step8. उसके बाद आपके खाता में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भर कर Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

BOB ATM Card Pin कैसे बनवाएं

Step9. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में दिए गये बॉक्स में फील करके Correct ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

BOB ATM Pin Generate - Enter OTP

Step10. उसके बाद आप जो भी नया एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, उस 4 अंकों के एटीएम पिन को भर कर आगे बढ़े.

BOB New ATM Pin Generate - Enter Your New Pin

Step11. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें लिखा होगा की Pin Change Successful.

BOB ATM Pin Pin Change Successful

इस प्रकार आप एटीएम मशीन के द्वारा बड़ी ही आसानी से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन को बना सकते हैं. पिन चेंज करने तथा पिन बनाने का सेम प्रोसेस हैं.

बैंक से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comPunjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye
New icon by NirajForHelp.comPunjab National Bank Balance Check Kaise Kare
New icon by NirajForHelp.comState Bank Of India Ka ATM Pin Kaise Banaye

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल How To Set BOB ATM PIN बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे बैंक ऑफ़ बड़ौदा डेबिट कार्ड पिन जनरेशन से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Bank Of Baroda ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se, 2023 BOB ATM Pin Kaise Banaye, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चालू करें, Bank Of Baroda ATM Pin Generation By SMS, बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम लोकेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम चार्ज, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चेक करें, बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन

यदि आपके मन में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे जनरेट करें? से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

Leave a Comment