यदि आप Bandhan Bank ATM Pin Generate Online करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Bandhan Bank ATM Pin Kaise Banaye? को अंत तक जरुर पढ़िए.
क्योकि आपको इस आर्टिकल में हम बताएँगे की बंधन बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? आपको इस आर्टिकल द्वारा पूरी जानकारी हिंदी में दी जायेगी. जिससे आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं बंधन बैंक एटीएम पिन चेंज.
Bandhan Bank New ATM Pin Generate
आर्टिकल | Bandhan Bank New ATM Pin Generate कैसे करें? |
उद्देश्य | बंधन बैंक का एटीएम कैसे बनाये |
लाभार्थी | बैंक के एटीएम कार्ड धारक |
बैंक का नाम | Bandhan Bank (बंधन बैंक) |
बंधन बैंक ATM कार्ड कस्टमर केयर नंबर | 033-40902222 033-66096709 |
ऑफिसियल वेबसाइट | bandhanbank.com |
बंधन बैंक न्यू एटीएम पिन बनाने के लिए दस्तावेज
- एटीम कार्ड 16 डिजिट नंबर
- रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर
- कार्ड समाप्त की तिथी
- जन्म तिथी
बंधन बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन (Bandhan Bank ATM Pin Generate Process)
आइये दोस्तों हम जानते हैं की बंधन बैंक एटीएम पिन कैसे बनता हैं? आपको इस आर्टिकल द्वारा बंधन बैंक एटीएम पिन कैसे बनेगा इसकी पूरी जानकारी हिंदी में दी जायेगी.
बंधन बैंक एटीएम पिन बनाने के कई आसान तरीकें हैं जिसमे से हम अभी 2 तरीकों के बारे में जानेंगे जो की निम्नलिखित हैं.
- Mobile Number द्वारा एटीएम पिन बनाना
- Bandhan Bank Net Banking द्वारा ATM Pin बनाना
Mobile Number यूज कर बंधन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये? (Bandhan Bank ATM PIN Generation Mobile Number)
Step1. सबसे पहले आपको बंधन बैंक एटीएम हेल्पलाइन नंबर पर अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा.
Note:- ATM Helpline Number – 033-40902222, 033-66096709
Step2. उसके बाद आपको अपना भाषा चुनना होगा जैसे, English के लिए 1, हिंदी के लिए 2. तथा बंगला के लिए 3 सेलेक्ट करना होगा.
Step3. अब आपसे आपका डेबिट कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जायेगा तो आपको अपना एटीएम कार्ड का 16 डिजिट नंबर डालना होगा.
Step4. नंबर डालने के बाद आपसे कार्ड समाप्त की तिथी पूछा जायेगा तो आपको अपना कार्ड का समाप्ति का डेट इस फोर्मेट में डालना होगा, MMYY.
Step5. उसके बाद आपको अपका जन्म तिथि डालने को कहा जायेगा तो आप अपना जन्म तिथि इस फोर्मेट में डालना होगा. DDMMYYYY जो की आपके पैन कार्ड या आधार कार्ड के हिसाब से होना चाहिए.
Step6. अब आपसे अपना नया पिन बनाने के लिए बोला जायेगा, तो आप अपने मनपसंद के चार अंको का पिन डालेंगे उसके बाद आपसे कन्फर्म करने के लिए फिर से वही चार अंक बोलने को कहा जायेगा.
Bandhan Bank Net Banking से ATM Pin कैसे बनायें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2. क्लिक करते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा जिसमे आपको लॉग इन में Internet Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Step3. उसके बाद आपके सामने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आपको अपने नेट बैंकिंग पर लॉग इन होना होगा.
Step4. लॉग इन होने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं आपको इसमे Card Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step5. उसके बाद आपके सामने Debit Card का डिटेल पूछा जाता है जैसे कार्ड नंबर, अंतिम तिथि, मोबाइल नंबर पर जो OTP आया होगा उन सभी को सही से डालकर Submit करना होगा.
Step6. Submit करने के बाद आपके सामने Transaction Password पूछा जायेगा उसे भी डाल देना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
Step7. अब आपको ATM PIN बनाने के लिए पूछा जायेगा जो की आपको अपने पंसद से 4 अक्षर का पिन डालकर सबमिट करना होगा फिर आप से पुन: ATM PIN डालने के लिए बोला जायेगा आप फिर से वही पिन डालकर कन्फर्म करना होगा.
इसप्रकार आप बंधन बैंक एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकते है
बैंक से सम्बंधित अन्य आर्टिकल
Punjab National Bank Ka New ATM Pin Kaise Banaye | |
State Bank Of India Ka ATM Pin Online Kaise Banaye | |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM Pin कैसे बनाएं? | |
Punjab National Bank Balance Check Kaise Kare |
Bandhan Bank New ATM Pin Generate से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब (FAQ)
Q. Bandhan Bank ATM Pin Change कैसे करें?
Ans. यदि आप बंधन बैंक के एटीएम पिन पहले से ही बना लिए है और किसी कारण से उसे चेंज करना चाहते है तो इसके लिए आपको बंधन बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन करना होगा, उसके बाद आपको Card Services में जाना होगा और वहा चेंज पिन पे क्लिक करना होगा फिर आपको Old Pin डालना होगा उसके बाद न्यू पिन डालना होगा तथा कन्फर्म करने के लिए दुबारा न्यू पिन डालेंगे उसके बाद सबमिट कर देंगे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालकर सबमिट कर देंगे, आपका एटीएम पिन चेंज हो जायेगा.
Q. बंधन बैंक एटीएम पिन चेंज होने के कितने समय बाद काम करता हैं ?
Ans. बंधन बैंक एटीएम पिन चेंज होने के 10 सेकंड बाद काम करने लगता हैं. आप पिन चेंज होने के 10 सेकंड बाद अपना एटीएम कार्ड यूज़ कर पैसा निकाल सकते हैं.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Bandhan Bank ATM Card Pin Generate बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे How To Generate Bandhan Bank ATM Pin Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
Bandhan Bank ATM PIN Generate Toll-Free Number, How to generate Bandhan Bank ATM PIN Online, Bandhan Bank Debit Card PIN Reset, Bandhan Bank ATM PIN Generation Through SMS, Bandhan Bank ATM PIN Generate Number, Bandhan Bank Debit Card Activation Online, Bandhan Bank ATM Card Activation Number, बंधन बैंक एटीएम पिन जनरेट करें, एटीएम पिन ऑनलाइन बंधन बैंक कैसे जनरेट करें?
यदि आपके मन में How To Bandhan Bank ATM Pin Generate से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !
Thanks you information के liye