Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye 2024 | मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये PNB

Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye, Green Pin Generation, PNB Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू करें, मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये PNB, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन जनरेट, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन, PNB का ATM Pin कैसे बनाये,

यदि आप भी Punjab National Bank का एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab National Bank ATM Pin Generate कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.

Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की Punjab National Bank का एटीएम पिन को जनेरेट कैसे करें.

PNB Generate ATM Pin

आर्टिकल Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye Online
साल 2024
मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
बैंक का नाम Punjab National Bank
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Punjab National Bank Ka ATM Pin Generate Kaise Kare

यदि आप पंजाब नेशनल बन के एटीएम कार्ड का पिन जनेरेट करना चाहते हैं तो निचे दिए गये सभी स्टेप्स को पढ़ें. उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से pnb का एटीएम पिन बना सकते हैं.

1. PNB ATM Pin Generate SMS Number

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन : यदि आप SMS के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के ATM Card का पिन बनाना चाहते हैं तो निचे दिए डाई स्टेप्स को पूरा पढ़ें.

Step1. सबसे पहले आपको बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से SMS टाइप करना होगा.

Step2. आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर इस 5607040 पर ऐसे मैसेज DCPIN<space>Card Number टाइप करके भेजना होगा.

Note- DCPIN = 4567893456783456

Step3. SMS भेजने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से 6 अंक का पिन मिलेगा जो 72 घंटे तक Valid रहेगा. तो आप तिन दिन के अंदर पीएनबी एटीएम में जाकर इस OTP के जरिये नया ATM Pin जनेरेट कर सकते हैं.

2. ATM कार्ड से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम का पिन कैसे बनाएं?

Step1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम में जाना होगा.

Step2. उसके बाद अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करना होगा.

Step3. उसके बाद आपको मशीन में Create/Change Green Pin के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Create Change Green Pin

Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने दो आप्शन होंगे OTP Generation और OTP Validation उसमे से आपको OTP Generation के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

OTP Generation

Step5. उसके बाद आपके मोबाइल पर एक 6 अंक का OTP आ जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

6 अंक का OTP

Step6. उसके बाद आपको अपना कार्ड मशीन से निकालकर फिरसे डालना होगा.

Step7. उसके बाद आपको फिर से Create/Change Green Pin पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Create Change Green Pin

Step8. और उसके बाद आपको अब OTP Validation के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

OTP Validation

Step9. उसके बाद आपको OTP डालना होगा और Yes के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Click on Yes

Step10. उसके कुछ देर बाद आपको नया पिन बनाने के लिए अपना मनपसंद 4 अंक दर्ज करने होंगे. जैसे की निचे इमेज में हैं.

Please Enter Your Pin

Step11. उसके बाद आपको उस अंक की पुष्टि करने के लिए दोबारा वो 4 अंक डाल कर OK के बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

please Re-Enter Your New Pin

Step12. उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर PIN Changed Successfully का मैसेज आ जाएगा. जैसे की निचे इमेज में हैं.

PIN Changed Successfully

इसप्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपना पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का नया पिन बना सकते हैं.

पंजाब सरकार की योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comSBI Ka ATM Pin Online Kaise Banaye
New icon by NirajForHelp.comपंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comPunjab Labour Card Renewal Online
New icon by NirajForHelp.comपंजाब सरकार की योजनाएँ

Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं?

Ans. Punjab National Bank ATM Pin Generation Process 2024
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पिन को हम दो तरीकों से जनरेट कर सकते हैं पहला तरीका यह है कि हम एसएमएस सेंड करके ओटीपी प्राप्त करें और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एटीएम कार्ड से पिन बना सकते हैं, तथा दूसरा तरीका यह है एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन बना सकते हैं.

Q. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू करें मोबाइल से?

Ans. Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye 2024
पीएनबी वन के माध्यम से डेबिट कार्ड को चालू/बंद करने के चरण पीएनबी-वन मोबाइल ऐप खोलें और अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें तथा सर्विसेज पर क्लिक करें. डेबिट कार्ड ऑन/ऑफ पर क्लिक करें.

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं की आपको मेरा यह आर्टिकल Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी सवाल होंगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का पिन जनरेट करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः PNB Green Pin OTP Not Received, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड कस्टमर केयर, PNB ATM Card Online Registration, PNB ATM Pin Forgot, PNB Net Banking, PNB ATM Pin Generate, Pnb bank का ATM पिन कैसे बनाएं, How to Generate PNB ATM Pin First Time, PNB ATM Pin Generate Customer Care Number, PNB Debit Card Pin Generation Online,

यदि इसके बाद भी आपके मन में PNB ATM का Pin Generate, Activate और Change कैसे करें? से समन्धित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. अगर मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !

1 thought on “Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye 2024 | मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये PNB”

  1. Main Kai din se pnb ka pin bna Raha tha lekin nahi bn raha tha ye aapka notice dekh pin banane main aashni se bn gya
    Dhanyawad

    Reply

Leave a Comment